Published: undefined
वैश्विक विमान पट्टे पर देने वाली कंपनी बीओसी एविएशन ने सोमवार को कहा कि उसने आठ नए एयरबस ए 320 ओएनओ विमान के लिए इंटरग्लोब एविएशन के साथ खरीद और लीजबैक समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। करार के अनुसार, इन विमानों को 'सीएफएम लीप' इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा और 2021 की दूसरी छमाही में वितरित किया जाएगा।
इंडिगो के मुख्य विमान अधिग्रहण और वित्त अधिकारी रियाज पेमोर्हामेड ने कहा, "इन आठ ए320 नियो विमानों के अलावा भारत में विमानन बाजार के भविष्य के विकास में हमारे विश्वास को प्रदर्शित करता है।"
बीओसी एविएशन के पास 553 विमानों का एक बेड़ा है, जिसका प्रबंधन और प्रबंधन किया जाता है। इसके स्वामित्व और प्रबंधित बेड़े को 31 दिसंबर 2020 तक 39 देशों और क्षेत्रों में दुनियाभर में 87 एयरलाइन पट्टे पर दिया गया था।
Published: undefined
Published: undefined
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने सोमवार को अपना नया बजट स्मार्टफोन 'जियोनी मैक्स प्रो' भारतीय बाजार में 6,999 रुपये में लॉन्च किया। भारत में जियोनी का प्रबंधन करने वाले जेआईपीएल के एमडी, प्रदीप जैन ने एक बयान में कहा कि कंपनी का विजन है कि वह किफायमी मूल्य पर अपने सभी उत्पाद और सेगमेंट के लिए प्रोडक्ट्स तैयार करेगी। इनमें जियोनी के एंट्री लेवल के स्मार्टफोन भी शामिल हैं। हमें विश्वास है कि हमारा जियोनी मैक्स प्रो आज की पीढ़ी की डिजिटल जरूरतों को पूरा करेगा।
बहरहाल, जियोनी के फुल व्यू ड्यू ड्रॉप डिस्प्ले की से लैस इस बजट स्मार्टफोन में 6.52 इंच की एचडी स्क्रीन है। इस सुपर स्मार्ट फोन में 3 जीबी रैम, 32 जीबी रोम है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Published: undefined
Published: undefined
शेयर बाजार सोमवार को फिर जोरदार लिवाली से गुलजार रहा। बीते सप्ताह आई भारी गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी आई और सेंसेक्स 750 अंकों की उछाल के साथ 49,850 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 232 अंकों की छलांग लगाकर 14,762 पर ठहरा। उत्साहवर्धक वैश्विक संकेतों और बीते सप्ताह जारी जीडीपी के आंकड़ों से बाजार में बहार लौटी। सेंसेक्स बीते सत्र से 749.85 अंकों यानी 1.53 फीसदी की तेजी के साथ 49,849.84 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 232.40 अंकों यानी 1.60 फीसदी की तेजी के साथ 14,761.55 पर ठहरा।
हालांकि, दिनभर के कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी और ऑटो, धातु समेत तमाम सेक्टरों में चौतरफा लिवाली से बाजार की रौनक बनी रही, लेकिन टेलीकॉम सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना रहा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 647.72 अंकों की बढ़त के साथ 49,747.71 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 50,058.42 तक चढ़ा जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 49,440.46 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 173.35 अंकों की तेजी के साथ 14,702.50 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,806.80 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 14,638.55 रहा।
Published: undefined
Published: undefined
ऑटोमोबाइल सेक्टर की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी ने फरवरी 2020 की तुलना में इस साल फरवरी में अपनी कुल बिक्री में 11.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। फरवरी 2020 में कंपनी 1,47,110 वाहन बेचे थे, वहीं इस साल यह आंकड़ा 1,64,469 का रहा। इससे पहले, जनवरी 2021 में कंपनी ने 1,60,752 वाहन बेचे थे। कंपनी ने अपने बयान में कहा, "इस महीने की कुल बिक्री में 1,47,483 वाहनों की घरेलू बिक्री, ओईएम की 5,500 यूनिट्स और 11,486 यूनिट्स का निर्यात भी शामिल है।"
पिछले साल इसी महीने में 1,36,849 यूनिट बेची गईं थीं। जबकि इस साल 11.8 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ यह आंकड़ा बढ़कर 1,52,983 यूनिट्स पर पहुंच गया है। इसी तरह निर्यात में भी बढ़ोतरी हुई है। फरवरी 2020 में 10,261 यूनिट्स निर्यात हुईं थीं, जिसमें 11.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई और फरवरी 2021 में 11,486 यूनिट्स निर्यात हुई।
Published: undefined
Published: undefined
जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जीएचआईएएल) ने वर्ष 2020 के लिए एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) पुरस्कार जीता है। हैदराबाद एयरपोर्ट को 1.5-2.5 करोड़ पैसेंजर्स प्रति वर्ष श्रेणी में वर्ष 2020-25 के लिए एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 'बेस्ट एयरपोर्ट बाय साइज एंड रीजन' के रूप में चुना गया है।
जीएचआईएएल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि एएसक्यू यात्रियों की संतुष्टि की दृष्टि से दुनिया की अग्रणी हवाई यात्री सेवा है।
जीएचआईएएल के सीईओ प्रदीप पणिक्कर ने कहा कि यह उपलब्धि डीजीसीए, सीआईएसएफ, बीसीएएस, एएआई, इमिग्रेशन, सीमा शुल्क, एयरलाइंस सहित हमारे हितधारकों के अथक प्रयासों का एक प्रमाण है। साथ ही यह हमारे कर्मचारी और सभी व्यावसायिक भागीदार / विक्रेता, जिन्होंने कोविड महामारी के दौरान अथक परिश्रम किया है, उनके भी प्रयासों का प्रतिफल है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined