Published: undefined
बिकवाली के भारी दबाव में देश का शेयर बाजार बुधवार को फिर कोहराम का आलम रहा। प्रमुख संवेदी सूचकांक लगातार चौथे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 50,000 के नीचे फिसला और निफ्टी भी एक फसी से ज्यादा फिसलकर 14,721 पर ठहरा। सेंसेक्स बीते सत्र से 562.34 अंकों यानी 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 49,801.62 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 189.15 अंक यानी 1.27 फीसदी टूटकर 14,721.30 पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई लेकिन यूरोप और एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 72.06 अंकों की बढ़त के साथ 50,436.02 पर खुला और 50,561.12 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,718.65 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 36.10 अंकों की बढ़त के साथ 14,946.55 पर खुला और 14,956.55 तक चढ़ा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,696.05 रहा।
Published: undefined
Published: undefined
रिलायंस जियो और चिप निर्माता कंपनी मीडियाटेक ने बुधवार को घोषणा की कि उन्होंने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 1 करोड़ से अधिक बार देखे गए अपने 70-दिवसीय ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 'गेमिंग मास्टर्स' का समापन कर दिया है। 13 जनवरी, 2021 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 43,000 से अधिक टीमों ने 7 सप्ताह तक चलने वाले एकल और युगल श्रेणियों में प्रदर्शन किया। इसमें गरेना के फ्री फायर गेम भी शामिल हैं।
टीम हेड हंटर्स ने टूर्नामेंट जीता और उन्हें 3 लाख रुपये की पुरस्कार राशि के साथ सम्मानित किया गया। कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "मीडियाटेक को जियोगेम्स द्वारा संचालित क्रांतिकारी ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 'फ्री फायर गेमिंग मास्टर्स' के सफल आयोजन में जियो के साथ भागीदारी करने पर गर्व है।"
Published: undefined
Published: undefined
डेल टेक्नोलॉजीज ने बुधवार को 17 अगली पीढ़ी (नेक्स्ट जनरेशन) के सर्वर के साथ अपने पॉवरएज सर्वर पोर्टफोलियो को रिफ्रेश करने की घोषणा की, जो कंपनियों को कहीं से भी डेटा का विश्लेषण करने और कार्रवाई करने में मदद करेगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि डेल-ईएमसी पावरएज सर्वर और सिस्टम प्रबंधन औसतन 85 प्रतिशत समय की बचत प्रदान कर सकते हैं और स्वचालन के दर्जनों चरणों को समाप्त कर सकते हैं।
दूरस्थ कार्य संस्कृति (रिमोट वर्किं ग कल्चर) के कारण डेटा की मात्रा में भारी वृद्धि हुई है, जो संगठनों के लिए एक सतत चुनौती के तौर पर उभरी है।
Published: undefined
Published: undefined
चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन 'ओप्पो रेनो5 एफ' को क्वाड-कैमरा सेटअप और मीडियाटेक चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। जीएसएमएरेना की रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन फिलहाल 31,499 केईएस में केन्या में खुदरा बिक्री के लिए उपलब्ध है और यह जल्द ही इसे और अधिक बाजारों में उतारा जाएगा।
ओप्पो रेनो5 एफ 6.43-इंच एफएचडी प्लस 60 हाट्र्ज एएमओएलईडी डिस्प्ले के साथ 135 हॉर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट से लैस है और इसे गेम मोड के दौरान 180 हॉर्ट्ज सैंपलिंग तक बढ़ाया जा सकता है।
इसमें एक क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक 32 मेगापिक्सल सेल्फी स्नैपर के साथ 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस दिया गया है।
Published: undefined
Published: undefined
मी इंडिया के उप-ब्रांड रेडमी इंडिया ने बुधवार को रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज के लॉन्च के साथ स्मार्ट टीवी श्रेणी में कंपनी की शुरुआत की घोषणा की। रेडमी की स्मार्ट टीवी सीरीज में रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स65, स्मार्ट टीवी एक्स55 और स्मार्ट टीवी एक्स50 शामिल हैं। तीनों स्मार्ट टेलीविजन में एक जैसे ही स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं और इनका केवल स्क्रीन साइज अलग-अलग दिया गया है।
रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज के 50-इंच वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये, 55-इंच विकल्प के लिए 38,999 रुपये और 65-इंच वेरिएंट के लिए 57,999 रुपये रखी गई है।
नई स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज 26 मार्च को दोपहर 12 बजे से अमेजन के साथ ही मी डॉट कॉम, मी होम और मी स्टूडियो पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी और इसे बाद में ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined