अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: बंद होंगे 2000 रुपये के नोट? ATM में हो रहे बदलाव, शेयर बाजार पर कोरोना वायरस का कहर

देश में एक और नोटबंदी की चर्चा शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि मोदी सरकार 2000 रुपये के नोटों को बंद कर सकती है। शेयर बाजार पर कोरोना वायरस का कहर जारी है। बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 392 अंकों की गिरावट के साथ 39,888.96 पर बंद हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

शेयर बाजार पर कोरोना वायरस का कहर, सेंसेक्स 392 अंक टूटा

शेयर बाजार पर कोरोना वायरस का कहर जारी है। बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 87 अंकों की गिरावट के साथ 40194 पर खुला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 392 अंकों की गिरावट के साथ 39,888.96 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 60 अंकों की गिरावट के साथ 11,738.55 पर खुला और सुबह 10.03 बजे तक करीब 94 अंकों की गिरावट के साथ 11,703.40 तक पहुंच गया। अंत में निफ्टी 119 अंकों की गिरावट के साथ 11,678.50 पर बंद हुआ।

Published: undefined

ATM में हो रहे बदलाव, क्या बंद होंगे 2000 रुपये के नोट?

देश में एक और नोटबंदी की चर्चा शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि मोदी सरकार 2000 रुपये के नोटों को बंद कर सकती है। दरअसल बैंकों द्वारा अपने ऑटोमेटेड टेलर मशीनों (ATM) में बदलाव कर इनमें ऐसे नोटों की जगह 500 के नोटों को रखने की बड़े पैमाने पर कवायद चल रही है। इसकी वजह से यह चर्चा फिर जोर पकड़ रही है कि क्या 2000 रुपये के नोट बंद जाएंगे? बिजनेस स्टैंडर्ड ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि देश भर के 2.40 लाख एटीएम मशीनों को बड़े पैमाने पर रीकैलिब्रेट कर उनमें 2000 रुपये के नोटों वाली जगह को हटाकर उनकी जगह 500 नोट रखने की कवायद चल रही है।

Published: undefined

एसबीआई कार्डस के आईपीओ के लिए 750-755 रुपये प्रति शेयर तय

एसबीआई कार्ड की आईपीओ समिति ने 750-755 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से अपने शुरुआती पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के लिए प्राइस बैंड तय किया है। भारतीय स्टेट बैंक ने कहा कि पात्र कर्मचारियों को 75 रुपये प्रति शेयर की छूट भी दी जाएगी। बैंक ने कहा, "स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को एसबीआई कार्डस द्वारा सूचित किया गया है कि बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के परामर्श से एसबीआई कार्डस की आईपीओ समिति ने प्राइस बैंड को 750 से 755 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच रखने का फैसला किया है।"

एसबीआई कार्डस करीब 500 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करने की योजना बना रही है और बिक्री के लिए 13.05 करोड़ से अधिक शेयरों की पेशकश करेगी। एसबीआई के अनुसार एक बोली में 19 शेयर होंगे।

Published: undefined

डेवलपर्स के पास दुनिया को बनाने व बदलने की शक्ति : सत्या नडेला

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने मंगलवार को कहा कि उन्हें सीमित प्राकृतिक संसाधनों के साथ अधिक समावेशी विश्व बनाने, प्रौद्योगिकी पर विश्वास जताने और डिजिटल बुनियादी ढांचे का उपयोग करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। नडेला ने 'फ्यूचर डिकोडेड' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "पिछले 10 साल डेवलपर्स के लिए अद्भुत रहे हैं, लेकिन वे कुछ अर्थों में कुछ हद तक संकोचन में रहे हैं। अगले 10 वर्षों में नए सेक्टरों में प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ाने के मामले में और अधिक व्यापक होना होगा।"

Published: undefined

सलमान बने रियलमी के नए ब्रांड एंबेसडर

चीन की स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने बुधवार को अपने नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को चुना है। सलमान ब्रांड के आगामी डिवाइस रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो को एन्डोर्स करेंगे। रियलमी इंडिया के उपाध्यक्ष और सीईओ माधव सेठ ने एक बयान में कहा, "हमने सलमान को इसलिए चुना, क्योंकि भारत के विभिन्न क्षेत्रों में उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है। यह हमारे लिए बेहद अहमियत रखती है क्योंकि हमारे ब्रांड के अनूठे विक्रय प्रस्ताव अत्याधुनिक तकनीक, मजेदार, स्टाइलिश और गुणवत्ता वाले उत्पादों के साथ आती है, जो विभिन्न कीमतों के साथ सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। हमारे ब्रांड में सलमान खान के शामिल होने से हम अपने लक्षित ग्राहकों तक बड़ी से बड़ी संख्या में पहुंच पाएंगे।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया