घरेलू सोशल मीडिया ऐप मोज और शेयरचैट की मूल कंपनी मोहल्ला टेक, टाइम्स इंटरनेट के स्वामित्व वाले शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म एमएक्स टकाटक को करीब 60 करोड़ डॉलर (करीब 4,500 करोड़ रुपये) में खरीद रही है। 2021 में, मोहल्ला टेक ने 3.7 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर संचयी रूप से 913 मिलियन डॉलर जुटाए।
विकास के करीबी सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि अधिग्रहण, मोज प्लेटफॉर्म के माध्यम से शेयरचैट की शॉर्ट-वीडियो बाजार हिस्सेदारी को और मजबूत करेगा। संपर्क करने पर, कंपनियों ने विकास पर तुरंत टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। मोज और शेयरचैट के पास एक साथ 340 मिलियन-मजबूत उपयोगकर्ता समुदाय है, जबकि एमएक्स टकाटक के लगभग 150 मिलियन मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता (एमएयू) हैं।
Published: undefined
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आगामी वित्त वर्ष के लिए खुदरा महंगाई दर के 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की द्विमासिक बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि यह अनुमान अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के अनुसार जताया गया है। उन्होंने बताया कि कच्चे तेल की कीमतें भविष्य में क्या होंगी, इसी के विश्लेषण के आधार पर अगले वित्त वर्ष के लिए खुदरा महंगाई दर का अनुमान किया गया है।
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की चालू वित्त वर्ष की छठी और अंतिम बैठक गुरुवार को समाप्त हुई। पहले यह बैठक सात फरवरी से आयोजित होनी थी लेकिन भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के बाद महाराष्ट्र सरकार द्वारा सात फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने से यह बैठक आठ फरवरी से शुरू हुई।
शक्तिकांत दास ने बताया कि आगामी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में खुदरा महंगाई दर के 4.9 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में पांच प्रतिशत, तीसरी तिमाही में चार प्रतिशत और चौथी तिमाही में 4.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
Published: undefined
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अगले वित्त वर्ष सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर के 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक के परिणामों की घोषणा करते हुए यहां कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में विकास दर के 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
आरबीआई ने साथ ही वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर के 17.2 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में सात प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 4.3 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।
शक्तिकांत दास ने कहा कि निजी खपत के कोरोना संकट के पूर्व के स्तर पर आने की कोशिश जारी है और इसी के कारण वित्त वर्ष 2021-22 के लिए वास्तविक जीडीवी विकास अनुमान को 9.2 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे पहले यह अनुमान 9.5 प्रतिशत था।
Published: undefined
सैमसंग ने गुरुवार को घोषणा की है कि ग्राहक 1,999 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके भारत में गैलेक्सी एस22 सीरीज और गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज को प्री-रिजर्व कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, ग्राहक गैलेक्सी एस22 सीरीज के स्मार्टफोन को 'गैलेक्सी एस22 प्री-रिजर्व वीआईपी पास' और गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज को 'गैलेक्सी टैब एस8 प्री-रिजर्व वीआईपी पास' के जरिए प्री-रिजर्व कर सकते हैं।
प्री-रिजव्र्ड ग्राहकों को 2,699 रुपये का गैलेक्सी स्मार्ट टैग भी मुफ्त मिलेगा। ग्राहक सैमसंग इंडिया के ई-स्टोर डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सैमसंग डॉट कॉम और सैमसंग शॉप ऐप पर गैलेक्सी एस22 सीरीज के स्मार्टफोन या गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज को प्री-रिजर्व कर सकते हैं।
विनिर्देशों के संदर्भ में, गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा एक इमर्सिव 6.8-इंच, डायनामिक एमोएलईडी 2 एक्स डिस्प्ले और 5,000 एमएएच की बैटरी हाउसिंग एंड्रॉइड 12 और वन यूआई 4.0 के साथ आता है, जो 25 फरवरी से फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट, ग्रीन और बरगंडी रंग 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी मॉडल 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होगा।
Published: undefined
मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप आईओएस यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिसमें बिल्ट-इन कैमरा और रिडिजाइन किए गए कैप्शन व्यू शामिल हैं। 9टु5मैक की रिपोर्ट के अनुसार, लेटेस्ट बीटा के साथ, ऐप बिल्ट-इन कैमरा को बदल रहा है, साथ ही अन्य कार्यों को भी बदल रहा है।
आईओएस के लिए व्हाट्सएप ने 22.4.0.72 वर्जन के साथ आईफोन पर बिल्ट-इन कैमरे में कुछ बदलाव पेश किए हैं। परिवर्तन के साथ, फोटो लेते समय यूजर्स के पास थोड़ी अधिक गोपनीयता होती है, क्योंकि वर्तमान में उपयोगकर्ता गलती से स्वाइप कर सकते हैं और अपनी कम से कम छह व्यक्तिगत इमेजिस दिखा सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इतना ही नहीं, आईओएस के लिए व्हाट्सएप पर कैमरा आइकन को भी नया रूप दिया गया है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined