अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: रियलमी ने लॉन्च किया 4 कैमरों वाला फोन, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान, जानें पेट्रोल-डीजल के भाव

चाइना के हैंडसेट मेकर रियलमी ने गुरुवार को भारत में अपने ‘5आई’ स्मार्टफोन लॉन्च किया है। डिवाइस में क्वाड-कैमरा रियर सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन सनराइज डिजाइन के साथ आता है, जो फॉरेस्ट ग्रीन और अक्वा ब्लू कलर में उपलब्ध है। पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ गए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव, कच्‍चे तेल की तेजी पर लगा ब्रेक

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होने की उम्‍मीद बढ़ गई है। इन हालातों में अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के भाव 4 फीसदी तक कम हो गए हैं। हालांकि पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ गए हैं। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल को 7 पैसे, कोलकाता में 6 पैसे और चेन्नई में 8 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है। इसी तरह डीजल के भाव दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में 15 पैसे जबकि कोलकाता में 16 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75.81 रुपये, 78.39 रुपये, 81.40 रुपये और 78.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी बढ़कर क्रमश: 68.94 रुपये, 71.31 रुपये, 72.29 रुपये और 72.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Published: undefined

रियलमी ने 8,999 रुपये कीमत के 4 कैमरों वाला 5आई फोन

चाइना के हैंडसेट मेकर रियलमी ने गुरुवार को भारत में 8,999 रुपये की कीमत के साथ अपने '5आई' स्मार्टफोन लॉन्च किया है। डिवाइस में क्वाड-कैमरा रियर सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन सनराइज डिजाइन के साथ आता है, जो फॉरेस्ट ग्रीन और अक्वा ब्लू कलर में उपलब्ध है। रियलमी 5आई 4जीबी प्लस 64जीबी कॉन्फिगरेशन वेरिएंट और 5 हजार एमएएच की बैटरी के साथ आता है। फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम से इसे 15 जनवरी से खरीदा जा सकता है।

Published: undefined

बाजार गुलजार, सेंसेक्‍स 41,450 के पार बंद

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 634.61 अंकों की तेजी के साथ 41,452.35 पर और निफ्टी 190.55 अंकों की तेजी के साथ 12,215.90 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 398.93 अंकों की तेजी के साथ 41,216.67 पर खुला और 634.61 अंकों या 1.55 फीसदी की तेजी के साथ 41,452.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,482.12 के ऊपरी और 41,175.72 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 223.88 अंकों की तेजी के साथ 15,097.79 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 215.15 अंकों की तेजी के साथ 14,089.12 पर बंद हुआ।

Published: undefined

मलेशिया से रिफाइंड पाम तेल आयात पर लगी रोक

भारत सरकार ने मलेशिया से रिफाइंड पाम तेल आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है, हालांकि क्रूड पाम तेल (सीपीओ) का आयात मलेशिया से जारी रहेगा। रिफाइंड पाम तेल आयात घटने से क्रूड पाम का आयात बढ़ेगा जिससे देसी खाद्य तेल उद्योग को फायदा होगा। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) द्वारा बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, एग्जिम कोड 15119010 और 15119020 के तहत आने वाले कमोडिटी क्रमश: रिफाइंड ब्लीच्ड ड्येडराइज्ड पाम ऑयल और रिफाइंड ब्लीच्ड ड्येडराइज्ड पामोलीन के आयात को प्रतिबंद्धित श्रेणी में कर दिया गया है।

Published: undefined

स्मार्टफोन की मदद से 2020 में अधिकतर लोग खरीदारी करेंगे

बढ़ते सामथ्र्य और बेहतर यूजर अनुभव के चलते इस वर्ष स्मार्टफोन के माध्यम से खरीदारी करने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि देखने को मिलेगी। अधिक लोग 2020 में ऑनलाइन खरीदारी करेंगे।ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 'क्लब फैक्टरी' ने बुधवार को 2020 के लिए अपने अनुमान की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। इसने कहा, “कंपनियां ऑनलाइन खरीदारी के अनुभवों को बेहतर बनाने और सुधारने का प्रयास करेंगी इसलिए यह साल न केवल ऑनलाइन शॉपिंग के परिपक्व होने का गवाह होगा, बल्कि लाखों नए खरीदारों को भी देखेगा। साथ ही नए विचारों और नवाचारों का चरण भी तेज होता रहेगा।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined