अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: पेट्रोल, डीजल के दाम फिर बढ़े और मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

पेट्रोल और डीजल के दाम में दो दिनों की स्थिरता के बाद मंगलवार को फिर वृद्धि दर्ज की गई। भारतीय शेयर बाज़ारों में पांच दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला मंगलवार को थम गया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया नया सिंगल-डोर रेफ्रिजरेटर

Published: undefined

फोटो: IANS

सैमसंग ने मंगलवार को भारत में 'डिजि-टच कूल टीएम 5-इन-1' सिंगल-डोर रेफ्रिजटरेटर के एक नए रेंज की पेशकश की है, जिसकी शुरुआती कीमत 17,990 रुपये है। यह नया रेफ्रिजटरेटर एडवांस्ड डिजिटल टच टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे यूजर्स फ्रीज के दरवाजे को खोले बिना ही एक सिंपल टच की मदद से इसकी सेटिंग्स को कंट्रोल कर पाएंगे और इससे अंदर की ठंडक को बरकरार रखते हुए एनर्जी की भी बचत कर पाएंगे।

Published: undefined

'समाज को वापस देने' के लक्ष्य को आगे बढ़ा रही हैं बीना मोदी

Published: undefined

फोटो: IANS

लगभग नौ दशक पहले 'मोदी इंटरप्राइजेज' ने पारंपरिक व्यवसाय से अपना कारोबारी सफर शुरू किया था और आज यह 1.5 अरब डॉलर का साम्राज्य बन चुका है। इसने कई क्षेत्रों में कदम रखा और सफलता के झंडे भी गाड़े। कृषि क्षेत्र, रसायन क्षेत्र, तंबाकू, पान मसाला, माउथ फ्रेशनर्स, कन्फेक्शनरी, रिटेल, शिक्षा, कॉस्मेटिक, मनोरंजन, डायरेक्ट सेलिंग, फैशन ट्रैवल और रेस्तरां आदि ऐसे कई क्षेत्र हैं, जिसमें 'मोदी इंटरप्राइजेज' ने उम्दा प्रदर्शन किया है। कंपनी अपने विभिन्न कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) कार्यक्रमों के माध्यम से समुदायों और लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। कंपनी के सीएसआर कार्यक्रम हेल्थकेयर, शिक्षा, कौशल विकास, सतत आजीविका, कला और संस्कृति पर केंद्रित होते हैं।

Published: undefined

टेक्नो ने की ब्रांड-कनेक्ट पहल 'टेक्नो इंडिया वर्चुअल रन' की घोषणा

Published: undefined

फोटो: IANS

ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने मंगलवार को टेक्नो इंडिया रन के अपने पहले वर्चुअल संस्करण के लॉन्च की घोषणा की। देश के युवाओं से जुड़ने और भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट को मजबूत बनाने की दिशा में यह ब्रांड की तरफ से एक पहल है। इस वर्चुअल रन का आयोजन 13 से 14 मार्च के बीच किया जाएगा। इसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी प्रतिभागी सुरक्षापूर्वक अपने पसंदीदा विषय के साथ सक्रियता से जुड़े हों।

टेक्नो सीएमआर स्टडी के आधार पर एक कैंपेन को शुरू करने का विचार आया है। इस पर किए गए अध्ययन से यह पता चला कि लॉकडाउन की अवधि में सात में से तीन यूजर्स ने कुछ नया करने के बारे में सोचा, चाहे वह कोई एक्टिविटी हो या हॉबी।

Published: undefined

पेट्रोल, डीजल के दाम फिर बढ़े, दिल्ली में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा

Published: undefined

फोटो: IANS

पेट्रोल और डीजल के दाम में दो दिनों की स्थिरता के बाद मंगलवार को फिर वृद्धि दर्ज की गई। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो गया है। हालांकि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा वैट में कटौती के बाद कोलकाता में पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम में उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी जारी है। ब्रेंट क्रूड का भाव फिर 65 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चला गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल भाव मंगलवार को क्रमश: 90.93 रुपये, 91.12 रुपये, 97.34 रुपये और 92.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल का भाव दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 81.32 रुपये, 84.20 रुपये, 88.44 रुपये और 86.31 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया।

Published: undefined

मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Published: undefined

भारतीय शेयर बाज़ारों में पांच दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला मंगलवार को थम गया। सेंसेक्स 7 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 49,751 पर पहुंचा। निफ्टी 30 अंक चढ़कर 14,707 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडाइसेज में आज निफ्टी मेटल में सबसे ज़्यादा करीब चार प्रतिशत की तेज़ी देखी गई। वहीं निफ्टी रियल्टी में भी 2.7 प्रतिशत की तेज़ी रही। आज के सत्र में ONGC और गेल जैसी सरकारी तेल कंपनियों के साथ ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया। ब्रॉडर स्पेस में निफ्टी मिडकैप एक प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.9 प्रतिशत की बढ़त बनाकर बंद हुए। इंडिया विक्स भी सोमवार को 15 प्रतिशत चढ़ने के बाद आज एक प्रतिशत गिरकर बंद। एनएसई के 1142 स्टॉक फायदे, जबकि 756 स्टॉक नुकसान में रहे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया