अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: जियो प्लेटफॉर्म टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की सूची में शामिल और खतरे में टिकटॉक की बादशाहत

जियो प्लेटफॉर्म्स ने प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की सूची में जगह बनाई है। यूट्यूब शॉर्ट्स, जो टिकटॉक जैसा एक शॉर्ट फॉर्म वीडियो ऐप है, वह लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

जियो प्लेटफॉर्म टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की सूची में शामिल

Published: undefined

जियो प्लेटफॉर्म्स ने प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की सूची में जगह बनाई है। टाइम मैगजीन के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारत का सबसे बड़ा 4जी नेटवर्क तैयार किया है और जियो सबसे कम दरों पर 4जी सर्विस दे रही है।

अब प्रमुख निवेशक रिलायंस के डिजिटल व्यवसायों के लिए होल्डिंग कंपनी जियो प्लेटफॉर्म की ओर रुख कर रहे हैं। वे रिलायंस जियो के 41 करोड़ उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल जियो में 20 अरब डॉलर का निवेश आया है, यह जियो के तेजी से बढ़ते आधार के मूल्य और क्षमता को रेखांकित करता है।

Published: undefined

नए टूल्स पर काम कर रहा इंस्टाग्राम

Published: undefined

फोटो: IANS

फेसबुक के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम नए टूल्स के एक सेट पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स को इसके मंच से पैसा बनाने में मदद मिलेगी, जिसमें क्रिएटर शॉप्स, संबद्ध वाणिज्य और ब्रांडेड कंटेंट मार्केटप्लेस शामिल हैं।

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी के साथ एक लाइव स्ट्रीम के दौरान आगामी फीचर्स की घोषणा की।

इनगजट की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिएटर्स शॉप्स कंपनी की मौजूदा खरीदारी सुविधाओं का विस्तार होंगी, जो व्यवसायों को उत्पादों को बेचने की अनुमति देती है।

Published: undefined

लोकप्रिय हो रही टिकटॉक की प्रतिद्वंद्वी शॉर्ट्स ऐप, रोजाना मिल रहे 6.5 अरब व्यूज

Published: undefined

फोटो: IANS

यूट्यूब शॉर्ट्स, जो टिकटॉक जैसा एक शॉर्ट फॉर्म वीडियो ऐप है, वह लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। मार्च महीने तक यूट्यूब शॉर्ट्स ने 6.5 अरब से अधिक दैनिक व्यूज के आंकड़े को छू लिया है।

कंपनी ने घोषणा की है कि यह शॉर्ट वीडियो ऐप तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहा रहा है, क्योंकि 2020 के अंत तक 3.5 अरब दैनिक व्यूज से अब मार्च के अंत तक 6.5 अरब दैनिक व्यूज तक पहुंच चुका है।

यूट्यूब ने पिछले साल सितंबर में भारत में शॉर्ट्स ऐप फीचर शुरू किया था।

Published: undefined

भारत के प्रीमियम फोन बाजार में पहली तिमाही में 48 प्रतिशत रही एप्पल की हिस्सेदारी

Published: undefined

फोटो: IANS

एप्पल ने 2021 की पहली तिमाही में लगभग 48 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत के प्रीमियम बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखी है। एक नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। इस साल जनवरी-मार्च की अवधि में अपनी गति को आगे बढ़ाने हुए एप्पल ने 2021 की पहली तिमाही में भारत में 207 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि दर्ज की है।

नए काउंटरप्वाइंट रिसर्च ट्रैकर में कहा गया है कि ब्रांड ने लगभग 48 प्रतिशत शेयर के साथ प्रीमियम सेगमेंट (30,000 रुपये या 400 डॉलर से अधिक) में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखी है। आईफोन एसई 2020 पर आक्रामक प्रस्तावों के साथ आईफोन 11 के लिए मजबूत मांग और मेक इन इंडिया क्षमताओं में विस्तार इस वृद्धि के प्रमुख कारक रहे हैं।

Published: undefined

बैंकिंग शेयरों में उछाल, सेंसेक्स ने लगाई करीब 800 अंक की छलांग

Published: undefined

फोटो: IANS

भारत के शेयर बाजार में बुधवार को शानदार तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स लगभग 800 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ।

बैंकिंग, वित्त और ऑटो शेयरों में अच्छा कारोबार देखने को मिला। विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत आय ने निवेशकों की भावनाओं का समर्थन किया है। सेंसेक्स 49,733.84 पर बंद हुआ, जो अपने 48,944.14 के पिछले बंद से 789.70 अंक या 1.61 प्रतिशत अधिक रहा।

सेंसेक्स बुधवार को 49,066.64 के दिन के निचले स्तर पर खुला और इसने 49,801.48 अंकों तक दिन के उच्च स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 211.50 अंक या 1.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,864.55 पर बंद हुआ।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined