अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: पहली जनवरी से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप, 2019 के आखिरी दिन शेयर बाजार धड़ाम

2020 की पहली तारीख से फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप वैश्विक स्तर पर लाखों पुराने मोबाइल डिवाइसों पर काम नहीं करेगा। साल के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 304 अंक लुढ़क कर 41,253.74 अंक पर बंद हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

डीजल के दाम में वृद्धि जारी, पेट्रोल की कीमत भी बढ़ी

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई। पेट्रोल के दाम में लगातार तीसरे दिन वृद्धि हुई है जबकि डीजल की कीमत में वृद्धि का सिलसिला लगातार छठे दिन जारी रहा। तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम 10 पैसे जबकि कोलकाता में नौ पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया। डीजल की कीमत फिर से दिल्ली और कोलकाता में 18 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है। पेट्रोल और डीजल के दाम देश के अन्य सभी शहरों में भी बढ़े हैं।

Published: undefined

2019 के आखिरी दिन शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्‍स 304 अंक लुढ़क कर बंद

साल के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 304 अंक लुढ़क कर 41,253.74 अंक पर बंद हुआ। बता दें कि एक साल पहले 31 दिसंबर, 2018 को सेंसेक्स 36,068 अंक पर बंद हुआ था। ऐसे में सेंसेक्स ने निवेशकों को 15 फीसदी तक का रिटर्न दिया है, जो पूरे साल चले उतार-चढ़ाव को देखते हुए अच्छा माना जा रहा है।

इस साल सेंसेक्‍स ने 20 दिसंबर 2019 को 41809.96 अंक के ऑल टाइम हाई स्‍तर को टच किया था। जबकि 19 फरवरी 2019 को सेंसेक्‍स ने 35287.16 अंक के लो लेवल को छू लिया। इस साल जुलाई महीने में सेंसेक्‍स और निफ्टी में 17 साल की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई।

Published: undefined

पहली जनवरी से पुराने स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप

2020 की पहली तारीख से फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप वैश्विक स्तर पर लाखों पुराने मोबाइल डिवाइसों पर काम नहीं करेगा। कंपनी ने ऐसे फोन के लिए सपोर्ट जारी नहीं करने का फैसला किया है। फेसबुक ने कहा है कि 31 दिसंबर के बाद से यूजर्स विंडोज फोन पर कभी भी व्हाट्सएप नहीं चला पाएंगे।

फेसबुक ने कहा, "एक फरवरी, 2020 से आईओएस 8 या उससे अधिक पुराने किसी भी आईफोन पर व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा। इसके साथ ही एंड्रॉयड के 2.3.7 संस्करण वाले या इससे अधिक पुराने डिवाइस पर यह काम नहीं करेगा।"

Published: undefined

जल्द ही जीरो बेजल टीवी पेश कर सकती है सैमसंग

दक्षिण कोरिया की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग जल्द ही बेजल रहित टीवी का निर्माण कर सकती है। कंपनी जनवरी की शुरुआत में आने वाले सीईएस 2020 में जीरो बेजल टीवी पेश करने के लिए तैयार है, जिसमें फरवरी में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होगा। एनगजट ने मंगलवार को सूचना दी कि इस संबंध में हालांकि अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। बताया जा रहा है कि इसकी डिजाइन 65 इंच के बड़े स्क्रीन के साथ पेश की जाएगी। यह टीवी बेजल रहित होगी। जीरो बेजल टीवी केवल 65-इंच और उससे अधिक आकार में ही उपलब्ध होगी।

Published: undefined

एयरटेल ने 23 रुपये के बेस प्री-पेड रिचार्ज को बढ़ाकर 45 रुपये किया

एयरटेल ने सभी सर्किलों में प्री-पेड यूजर्स के लिए 23 रुपये का बेस रिचार्ज प्लान बंद कर दिया है। अब यह प्री-पेड बेस प्लान 95 फीसदी की वृद्धि के साथ 45 रुपये में मिलेगा। कंपनी ने एक सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से ग्राहकों को इस प्लान की नई कीमत के बारे में सूचित किया है। यह 45 रुपये का प्री-पेड रिचार्ज 23 रुपये के प्लान के समान लाभ प्रदान करेगा।

सार्वजनिक सूचना में कहा गया है कि नए 45 रुपये के एयरटेल स्मार्ट रिचार्ज में स्थानीय और एसटीडी वॉयस कॉलिंग 2.5 पैसे प्रति सेकंड, राष्ट्रीय वीडियो कॉल पांच पैसे प्रति सेकंड और डेटा के लिए 50 पैसे प्रति एमबी की दर लागू होगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined