दुनियाभर के देश कोरोनावायरस के प्रकोप से घिरे हुए हैं। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक, क्रिस्टालिना जॉजीर्वा ने कहा है कि 1930 की महामंदी के बाद से दुनिया को सबसे खराब आर्थिक गिरावट का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने गुरुवार को अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक विकास 2020 में तेजी से नकारात्मक हो जाएगा और 170 से अधिक देशों में इस वर्ष प्रति व्यक्ति आय वृद्धि नकारात्मक होगी।
Published: undefined
आईएमएफ प्रमुख ने कहा, "हालांकि यह पहले से ही स्पष्ट है कि वैश्विक विकास 2020 में तेजी से नकारात्मक हो जाएगा, जैसा कि आप अगले सप्ताह हमारे विश्व आर्थिक आउटलुक में देखेंगे। वास्तव में हम बहुत बड़ी मंदी के बाद सबसे खराब आर्थिक गिरावट की उम्मीद कर रहे हैं।"
Published: undefined
राज्य सरकारों ने नोएडा में 22 कोरोना हॉटस्पॉट, गाजियाबाद में 13, गुरुग्राम में 9 और दिल्ली में 25 हॉटस्पॉट क्षेत्रों को सील किया है। वहीं पूरा एनसीआर क्षेत्र शुक्रवार को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को लेकर परेशान रहा। 21 दिन के लॉकडाउन के अंतिम चरण में अग्रणी ऑनलाइन डिलिवरी प्लेटफॉर्म बिगबास्केट, ग्रोफर्स और मिल्कबॉस्केट भी इस अवसर पर सप्लाई करने में नाकाम रहे। नोएडा निवासी अरुण कुमार पिछले कुछ दिनों से लगातार बिगबॉस्केट से ऑनलाइन डिलिवरी लेने के लिए कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उन्हें हर बार एक ही संदेश मिल रहा है, "दुर्भाग्य से हमारे पास अभी आपको सेवा देने के लिए कोई भी उपलब्ध स्लॉट नहीं है। कृपया बाद में फिर से कोशिश करें।"
अभी नए अपडेट में बिगबास्केट ने कहा, "हम प्रत्येक दिन शहरों में स्लॉट की उपलब्धता को लेकर रिपोर्ट कर रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि हम आपको अगले कुछ हफ्तों में सेवा दे सकें।"
Published: undefined
यन स्कूल ऑफ बिजनेस के निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। गुरुग्राम में बनने वाला यह नए युग का संस्थान तकनीक पर केंद्रित होगा, जो डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए व्यावसायिक पेशेवरों की अगली पीढ़ी तैयार करने का काम करेगा। मास्टर्स यूनियन स्कूल ऑफ बिजनेस का कैंपस साइबरसिटी गुरुग्राम में स्थित होगा और स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एसईजेड) में स्थित 600 से अधिक बहुराष्ट्रीय निगमों से जुड़ाव के साथ अपनी गहरी औद्योगिक पकड़ बनाने के लिए अपनी स्थानीयता का लाभ उठाएगा।
Published: undefined
बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने गुरुवार को कहा कि वह कोविड-19 के मद्देनजर सिंगापुर से चिकित्सा उपकरण और अन्य सामग्री लाने के लिए चेन्नई से अपनी पहली मालवाहक उड़ान संचालित कर रही है। देश भर में लॉकडाउन शुरू होने के बाद से एयरलाइन ने 1,500 टन से अधिक कार्गो की आपूर्ति की है।
इसके अलावा स्पाइसजेट ने यह भी कहा कि वह अपनी दूसरी मालवाहक उड़ान (बेंगलुरू से सिंगापुर) का संचालन शुक्रवार को करेगी।
स्पाइसजेट के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, स्पाइसजेट के मालवाहक हांगकांग, अबू धाबी, कुवैत और दक्षिण-पूर्व एशिया सहित अन्य स्थानों से महत्वपूर्ण आपूर्ति ले जाने वाली नॉन-स्टॉप उड़ान भर रहे हैं।
Published: undefined
कोरोना के खिलाफ जंग में एशियन डेवेलपमेंट बैंक (ADB) ने भारत को मदद का ऐलान किया है। ADB के अध्यक्ष मसातसुगु असाकावा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बात भी की। इस दौरान असाकावा ने ADB की ओर से हर संभव मदद देने का वादा किया है। बैंक अध्यक्ष के मुताबिक भारत को 2.2 अरब डॉलर (लगभग 16,700 करोड़ रुपये) का पैकेज देने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि सीतारमण ADB की गवर्नर भी हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined