हुवावे ने स्टाइलस, सब-डिस्प्ले के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन पेटेंट कराया
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन को स्टाइलस और सब-डिस्प्ले के साथ पेटेंट कराया है। जीजमों चाइना के रिपोर्ट के मुताबिक हुवावे ने 2019 में सीएनआईपीए (चाइना नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एडमिनिस्ट्रेशन) से डिजाइन पेटेंट फाइल किया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।
पेटेंट के तस्वीर के अनुसार, फोल्डेबल स्मार्टफोन प्राइमरी स्क्रीन के ठीक बगल में एक स्टाइलस और एक सब-डिस्प्ले के साथ आएगा, जो एक इनवर्ड फोल्डिंग डिजाइन का अनुसरण करता है।
कंपनी ने कहा, "यह सब-डिस्प्ले नैरो और लंबा होगा, जो लेफ्ट और राइट की पूरी लंबाई को कवर करता है। इसमें ड्यूअल फ्रंट-फेसिंग कैमरा के लिए दो कटआउट फीचर है।"
Published: undefined
व्हाट्सएप प्रतिद्वंद्वी टेलीग्राम ने जोड़ा वीडियो कॉल सपोर्ट
व्हाट्सएप के सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी टेलीग्राम ने घोषणा की है कि वह अपने सभी डेस्कटॉप और मोबाइल एप में वीडियो कॉल का फीचर शुरू कर रहा है। वर्तमान में टेलीग्राम बीटा में उपलब्ध यह सुविधा आधिकारिक तौर पर एप्लिकेशन के 7.0 वर्जन के साथ आएगी।
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "आप अपने कॉन्टेक्ट के प्रोफाइल पेज से वीडियो कॉल शुरू कर सकते हैं और वॉयस कॉल के दौरान किसी भी समय वीडियो को स्विच ऑन या ऑफ कर सकते हैं।"
टेलीग्राम पर बाकी कंटेंट की तरह, वीडियो कॉल भी पिक्च र-इन-पिक्च र मोड का समर्थन करता है, "यह आपको आई कॉन्टेक्ट बनाए रखते हुए चैट करने और मल्टीटास्क के माध्यम से स्क्रॉल करने की अनुमति देता है।"
वॉयस कॉल की तरह टेलीग्राम में सभी वीडियो कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट किए जा रहे हैं।
Published: undefined
ट्रंप का बाइटडांस को आदेश, अमेरिका में 90 दिन में टिकटॉक बिजनेस बेचो
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी कंपनी बाइटडांस को 90 दिनों के भीतर अमेरिका में अपने टिकटॉक बिजनेस को बेचने का निर्देश देने के लिए एक कार्यकारी आदेश जारी किया है। ट्रंप ने शुक्रवार को जारी आदेश में लिखा, "ऐसे विश्वसनीय सबूत हैं जो मुझे यकीन दिलाते हैं कि बाइटडांस कार्रवाई कर सकती है जो अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती है।"
ट्रंप के पहले के कार्यकारी आदेश ने चीन की कंपनी को 45 दिनों के बाद अमेरिकी कंपनियों के साथ व्यापार करने पर रोक लगा दी थी।
टिकटॉक पहले कार्यकारी आदेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दे चुका है।
नए कार्यकारी आदेश ने बाइटडांस को अमेरिका में टिकटॉक यूजर्स से प्राप्त डेटा को डाइवेस्ट करने का निर्देश दिया।
Published: undefined
भारत में इस साल सिर्फ गूगल पिक्सल एक्सएल लॉन्च होगा
गूगल ने कथित तौर पर इस साल केवल पिक्सल एक्सएल लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसका मतलब है कि कोई स्माल स्क्रीन में अभी कोई फोन नहीं आएगा। जीएसएम एरीना के रिपोर्ट अनुसार, पिक्सल एक्सएल बेहतर हार्डवेयर से लैस है और इसकी कीमत भी पिछले जनरेशन की तुलना में 100 डॉलर कम रहेगा, जो संभवत: 699 डॉलर से शुरू हो सकता है।
डिस्प्ले विश्लेषक रॉस यंग ने इस महीने की शुरूआत में दावा किया था कि अगला पिक्सेल डिवाइस सैमसंग और बीओई द्वारा आपूर्ति की गई 6.67-इंच का डिस्प्ले होगा और 120 एचजेड रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा।
स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम सपोर्ट करेगा। हालांकि, एआई बेंचमार्क को डिवाइस के अन्य स्पेक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है। स्मार्टफोन में आधुनिक पंच-होल डिस्प्ले की सुविधा है, जो पिक्सल 4ए की तरह है। इसके अधिक प्रीमियम फीचर्स, आईपी वॉटर रेटिंग और वायरलेस चार्जिग सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है।
Published: undefined
राणा कपूर की कंपनी भी संभाल रहे थे यस बैंक के शीर्ष अधिकारी : ईडी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित 3,700 करोड़ रुपये के यस बैंक धोखाधड़ी मामले की जांच करते हुए दावा किया है कि बैंक के वित्तीय एवं निवेश रणनीति के तत्कालीन अध्यक्ष वरुण मनमोहन कपूर बैंक के संस्थापक राणा कपूर और उनके परिवार के सदस्यों की अन्य कंपनियों के काम को भी संभालते थे।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 13 जुलाई को मुंबई की एक पीएमएलए अदालत में दायर ईडी के पूरक आरोपपत्र (चार्जशीट) में इस रहस्योद्घाटन का जिक्र है। इसमें 11 अन्य अभियुक्तों के नाम भी शामिल हैं।
ईडी ने कहा कि कपूर ने जून में वित्तीय जांच एजेंसी को अपने बयान में कहा था कि वह निजी ऋणदाता के तत्कालीन एमडी और सीईओ राणा कपूर को रिपोर्ट करते थे।
इसके साथ ही उन्होंने ईडी से यह दावा भी किया कि वह डीओआईटी क्रिएशन (आई) प्राइवेट लिमिटेड (डीसीपीएल) के मामलों को भी संभाल रहा रहे थे, जो कि कपूर परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined