अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: पेट्रोल, डीजल ने भी दिया नए साल में महंगाई का झटका, आयात शुल्क घटने पर भी खाद्य तेल महंगे

पेट्रोल और डीजल ने नए साल में उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका देना शुरू कर दिया है। तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की। केंद्र सरकार द्वारा पाम तेल पर आयात शुल्क में कटौती के बावजूद तमाम खाद्य तेलों के दाम में तेजी बदस्तूर जारी है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

पेट्रोल, डीजल ने भी दिया नए साल में महंगाई का झटका

पेट्रोल और डीजल ने नए साल में उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका देना शुरू कर दिया है। तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की। पहली जनवरी को पेट्रोल और डीजल के दाम में हालांकि स्थिरता रही, लेकिन रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि हो गई जिससे आम उपभोक्ताओं को नए साल में महंगाई का पहला झटका लगा। पेट्रोल के दाम में गुरुवार को दिल्ली में 14 पैसे, जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। वहीं, डीजल फिर दिल्ली में 14 पैसे, कोलकाता में 11 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इसी प्रकार देश के अन्य शहरों में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है।

Published: undefined

सोने का आयात 2019 में पिछले साल से 80 टन घटने की उम्मीद

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में जोरदार तेजी रहने और ऊंचे भाव पर घरेलू मांग में सुस्ती के चलते 2019 में सोने का आयात पिछले साल से कम रहने का अनुमान है। इंडियान बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) का अनुमान है कि वर्ष 2018 के मुकाबले भारत में सोने का आयात 2019 में 80-90 टन कम रह सकता है। आईबीजेए के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने आईएएनएस को बताया कि 2019 के जनवरी से लेकर नवंबर तक देश में सोने का आयात 618 टन हुआ है जबकि 2018 के इसी अवधि के दौरान सोने का आयात 684 टन हुआ था। इस प्रकार 66 टन पहले ही घट चुका है। दिसंबर में भी तकरीबन 20 से 25 टन कम रह सकता है। आईबीजेए के आंकड़ों के अनुसार, 2018 में भारत ने 743 टन सोने का आयात किया था।

Published: undefined

सेंसेक्स 321 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी में 100 अंकों की बढ़त

मजबूत विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का रुझान बना रहा। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 321 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 41,600 से ऊपर बंद हुआ और निफ्टी करीब 100 अंक चढ़कर 12,282 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 320.62 अंकों यानी 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 41,626.64 पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले 34.25 अंकों की बढ़त के साथ 41,340.27 पर खुला और 41,649.29 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 41,328.45 रहा।

Published: undefined

पाम तेल से आयात शुल्क घटने पर भी खाद्य तेल महंगे

खाने के तेल की बढ़ती कीमतों को काबू करने के मकसद से केंद्र सरकार द्वारा पाम तेल पर आयात शुल्क में कटौती के बावजूद तमाम खाद्य तेलों के दाम में तेजी बदस्तूर जारी है। घरेलू वायदा बाजार में पाम तेल का दाम रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर है। पाम तेल महंगा होने से अन्य खाद्य तेलों में भी तेजी बनी हुई है। कच्ची घानी सरसों तेल के दाम में पिछले साल के मुकाबले 21 फीसदी, जबकि सोया तेल के दाम में 27 फीसदी का इजाफा हुआ है।

मलेशिया और इंडोनेशिया में पाम तेल का दाम बढ़ने के कारण भारत में खाद्य तेलों की कीमतें तेज हैं और बाजार के जानकारों की मानें तो उपभोक्ताओं को खाने के तेल की महंगाई से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं।

Published: undefined

चालू सीजन के 3 महीने में पिछले साल से 30 फीसदी घटा चीनी उत्पादन

चालू गन्ना पेराई सीजन 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) के शुरुआती तीन महीने में चीनी का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी कम हुआ है। निजी चीनी मिलों का शीर्ष उद्योग संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) द्वारा गुरुवार को जारी उत्पादन के आंकड़ों के अनुसार, चालू पेराई सीजन में 31 दिसंबर 2019 तक देशभर में चालू 437 चीनी मिलों में चीनी का कुल उत्पादन 77.95 लाख टन हुआ है, जोकि पिछले साल की इसी अवधि के उत्पादन के आंकड़े 111.77 लाख टन से 33.77 लाख टन यानी 30.22 फीसदी कम है। पिछले सीजन में 31 दिसंबर तक देशभर में 507 चीनी मिलें चालू थीं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined