अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: ‘फोर बैलेंस शीट’ में फंसी अर्थव्यवस्था, साइरस मिस्त्री टाटा समूह के कार्यकारी अध्यक्ष बहाल

नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने बुधवार को साइरस मिस्त्री को फिर से टाटा समूह के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में बहाल कर दिया है। पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने कहा कि भारत अभी ‘फोर बैलेंस शीट’ चुनौती का सामना कर रही है, और यह प्रतिकूल ब्याज वृद्धि में फंस गई है।

फोटो: आईएएनएस
फोटो: आईएएनएस 

साइरस मिस्त्री टाटा समूह के कार्यकारी अध्यक्ष बहाल

नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने बुधवार को साइरस मिस्त्री को फिर से टाटा समूह के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में बहाल कर दिया है। ट्रिब्यूनल ने कहा कि अध्यक्ष पद से उन्हें हटाना गैर-कानूनी था। वर्ष 2012 में वह टाटा समूह के छठे अध्यक्ष नियुक्त हुए थे और 24 अक्टूबर, 2016 को उन्हें पद से हटा दिया गया था। परिवार द्वारा संचालित दो कंपनियों -साइरस इन्वेस्टमेंट्स और स्टर्लिग इन्वेस्टमेंट कॉर्प- के माध्यम से मिस्त्री ने इस फैसले और दुराचार के लिए टाटा संस और अन्य के खिलाफ मुंबई स्थित नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) का रुख किया था।

Published: undefined

अर्थव्यवस्था 'फोर बैलेंस शीट’ समस्या में फंसी : पूर्व सीईए

अर्थव्यवस्था में गंभीर सुस्ती के कारणों का हवाला देते हुए पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने कहा कि भारत अभी 'फोर बैलेंस शीट' चुनौती का सामना कर रही है, और यह प्रतिकूल ब्याज वृद्धि में फंस गई है। फोर बैलेंस शीट में -बैंक, बुनियादी ढांचा, एनबीएफसी और रियल एस्टेट कंपनियां शामिल है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी वर्किंग पेपर में 'इंडियाज ग्रेट स्लोडाउन : व्हाट हैपेंड? व्हाट द वे आउट?' लेखक सुब्रमण्यम और जोश फेलमैन ने कहा है कि भारत एक प्रतिकूल ब्याज वृद्धि का सामना कर रहा है, जिससे उच्च ब्याज दर, निराशाजनक वृद्धि और अधिक जोखिम पैदा हो रहा है।

Published: undefined

मंत्री का जीएसटी दर में वृद्धि नहीं किए जाने का संकेत

मंत्री टी.एस.सिंह देव ने 38वें वस्तु एवं सेवा कर काउंसिल की बुधवार को बैठक से पहले संवाददाताओं से कहा कि सरकार को पहले जीएसटी व्यवस्था की खामियों को दूर करना चाहिए और फिर दर वृद्धि पर विचार करना चाहिए। इस तरह उन्होंने संकेत दिया कि परिषद के एजेंडे में दर में वृद्धि नहीं हो सकती। छत्तीसगढ़ के वाणिज्यिक कर मंत्री ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ किसी तरह के दर वृद्धि के पक्ष में नहीं है न तो क्षतिपूर्ति उपकर या जीएसटी दर के जरिए। मंत्री ने क्षतिपूर्ति भुगतान की आवधिकता को दो महीने से घटाकर एक महीने करने का प्रस्ताव दिया। इसके अलावा महीने की 5 तारीख को ट्रांसफर किया जाना चाहिए।

Published: undefined

पीटर थील ने जुकरबर्ग से राजनीतिक विज्ञापनों के फैक्ट चेक नहीं करने को कहा

जहां ट्विटर और स्नैपचैट ने अपने प्लेटफॉर्म्स पर राजनीतिक विज्ञापनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने तो हर प्रकार के राजनीतिक विज्ञापन पर प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं फेसबुक ने कोई निर्णय नहीं लिया है और इसका कारण है अरबपति निवेशक और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप के समर्थक पीटर थील, जिन्होंने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को सलाह दी है। द वाल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, फेसबुक के बोर्ड के सदस्य थील ने ही जुकरबर्ग को राजनीति विज्ञापनों का फैक्ट चेक (सत्यता परीक्षण) नहीं करने के लिए कहा है, जिससे बोर्ड के अन्य सदस्य नाराज हो गए।

Published: undefined

सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई और नई ऊंचाई पर बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 206.40 अंकों की तेजी के साथ 41,558.57 पर और निफ्टी 59.60 अंकों की तेजी के साथ 12,224.60 की नई ऊंचाई पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 90.58 अंकों की तेजी के साथ 41,442.75 पर खुला और 206.40 अंकों या 0.50 फीसदी तेजी के साथ 41,558.57 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,614.77 के ऊपरी और 41,358.47 के निचले स्तर को छुआ।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया