कोरोना से शेयर बाजार में हाहाकार, 939 अंकों की बड़ी तेजी गंवाई
दिल्ली में कोरोना वायरस का मामला सामने आने की खबर से सोमवार को शेयर बाजार में भारी अफरा-तफरी मची। शुक्रवार के ऐतिहासिक गिरावट के बाद सोमवार का दिन भी बाजार के लिए बेहतर नहीं रहा। हालत यह रही कि बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स कारोबार के दौरान अपने ऊपरी स्तर से 939 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि, बाद में सेंसेक्स 153.27 अंक (0.40%) लुढ़ककर 38,144.02 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 69.00 अंकों (0.62%) की गिरावट के साथ 11,132.75 पर बंद हुआ। कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से पहले से ही वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट का माहौल है।
Published: undefined
लगातार तीसरे दिन घटे पेट्रोल डीजल के दाम, कच्चे तेल में तेजी
पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा। पेट्रोल के दाम में जहां 22-23 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है, वहीं डीजल फिर 20-21 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। इन तीन दिनों में उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल के दाम में करीब 50 पैसे प्रति लीटर की राहत मिली है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते दिनों कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है। हालांकि कच्चे तेल में फिर तेजी लौटी है।
तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 22 पैसे जबकि चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। वहीं, डीजल का दाम दिल्ली और कोलकाता में 20 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है।
Published: undefined
महिंद्रा के वाहनों की बिक्री फरवरी में 42 फीसदी घटी
देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने रविवार को बताया कि उसके वाहनों की कुल बिक्री बीते महीने फरवरी में पिछले साल के मुकाबले 42 फीसदी घटकर 32,476 रही। मतलब, इस साल फरवरी में एमएंडएम जहां 32,476 वाहन बेचे वहां पिछले साल फरवरी में कंपनी ने कुल 56,005 वाहन बेचे थे।
कंपनी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया कि पिछले महीने घरेलू बाजार में उसने 30,637 वाहन बेचे जो पिछले साल के इसी महीने की बिक्री 52,915 वाहन के मुकाबले 42 फीसदी कम है।
Published: undefined
3 मार्च को वनप्लस के एक नए कॉन्सेप्ट डिवाइस के अनावरण की उम्मीद
चीन के स्मार्टफोन मेकर वनप्लस ने ट्विटर एक शॉर्ट वीडियो क्लिप पोस्ट की है। इसके माध्यम से इसने टीज करते हुए एक नए डिवाइस के अनावरण की बात कही है। वन प्लस यूके द्वारा शेयर किए गए ट्वीट के अनुसार, यह न ही स्मार्टफोन है और न ही कमर्शियल प्रोडक्ट और कंपनी शायद एक नए कॉन्सेप्ट प्रोजेक्ट को दुनिया के सामने रखने की तैयारी कर रही है।
कंपनी ने कहा, "हम एक स्पेशल प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं (न ही फोन/न कमर्शियल प्रोडक्ट) और हमें खुशी होगी इसके बारे में आपके विचार जानके। यदि आप प्रतिक्रिया देने में रुचि रखते हैं, तो इस ट्वीट का उत्तर दें, और हम आपको कुछ तस्वीरों की एक छोटी संख्या डीएम देंगे।"
Published: undefined
पेश हुई दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार!
फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने दुनिया की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार Citroen Ami को पेश किया है। इसकी कीमत महज 6000 डॉलर यानी कि तकरीबन (4.76 लाख रुपये भारतीय मुद्रा) तय की गई है।
ये एक छोटी सिटी कार है जिसे क्वाड्रिसाइकिल के तौर पर तैयार किया गया है। फिलहाल, कंपनी ने इस कार को यूरोपिय बाजार में पेश किया है और इसकी सबसे खास बात ये है कि Citroen Ami यूरोपीय नियमों के अनुसार फ्रांस में 14 साल के बच्चे और अन्य यूरोपीय देशों में 16 साल तक के बच्चे भी ड्राइव कर सकते हैं। दरअसल, ये Ami One कॉन्सेप्ट का ही प्रोडक्शन वर्जन है जिसे कंपनी ने जेनेवा मोटर शो में पेश किया गया था।
महज 1,500 रुपये में घर लाएं ये कार: कंपनी ने इस कार को खास सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत लांच किया है। इसके लिए महज 22 डॉलर (1,500 रुपये भारतीय मुद्रा) हर महीने किस्त के तौर पर देना होगा। इतना ही नहीं ये कार रेंट पर भी उपलब्ध होगी, इसके लिए आपको 0.26 यूरोस (तकरीबन 20 रुपये भारतीय मुद्रा) देने होंगे। इस कार को खास कर सिटी के लिए तैयार किया गया है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined