अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: अर्थव्यवस्था के लिए सिरदर्द बनी नेटबंदी, 5 साल में 19,435 करोड़ का नुकसान

इंटरनेट बंदी की वजह से देश की इकोनॉमी को बड़ा नुकसान हो रहा है। ये जानकारी सेल्युलर ऑपरेटर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यूज ने दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मोदी सरकार के पूर्व वित्त सचिव बोले- टेलीकॉम सेक्‍टर का संकट गहरा, राहत जरूरी

मोदी सरकार के पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने अपने ब्‍लॉग में लिखा कि सरकार को AGR के तहत मूल राशि के भुगतान को लेकर वन टाइम सेटलमेंट प्‍लान की पेशकश करनी चाहिए। इसके साथ ही ब्याज और जुर्माने से छूट देनी चाहिए।

गर्ग के मुताबिक देश में टेलीकॉम संकट केवल एजीआर संबंधित मसलों तक सीमित नहीं है। उन्होंने लिखा है, ‘‘लाइसेंस समझौतों के अनुसार एजीआर परिभाषा के तहत टेलीकॉम कंपनियों (परिचालन और समाधान के दायरे में आईं दोनों कंपनियों) को मूल राशि के भुगतान के लिए वन टाइम सेटलमेंट प्‍लान की पेशकश की जानी चाहिए। इसमें ब्याज और जुर्माने से छूट मिलनी चाहिए।’’

Published: undefined

AGR मामला: वोडाफोन-आइडिया ने दिए 1 हजार करोड़, शेयर में आई तेजी

देश की दिग्‍गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाए की एक और किस्‍त दी है। न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वोडाफोन-आइडिया ने गुरुवार को 1 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया।

इससे पहले कंपनी ने सोमवार को एजीआर बकाये को लेकर 2,500 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। इस खबर की वजह से वोडाफोन-आइडिया के शेयर में एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है। सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को वोडाफोन-आइडिया के शेयर 5 फीसदी से अधिक चढ़ गए। इससे एक दिन पहले कंपनी के शेयर 48 फीसदी तक चढ़ गए थे।

Published: undefined

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 153 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 152.88 अंकों की गिरावट के साथ 41,170.12 पर और निफ्टी 45.05 अंकों की गिरावट के साथ 12,080.85 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11.96 अंकों की तेजी के साथ 41,334.96 पर खुला और 152.88 अंकों या 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 41,170.12 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,399.93 के ऊपरी स्तर और 41,134.31 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। इंडसइंड बैंक (3.57 फीसदी), टाटा स्टील (2.48 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (2.31 फीसदी), ओएनजीसी (1.13 फीसदी) व पॉवरग्रिड (1.01 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

Published: undefined

लीबिया से आपूर्ति बाधित होने से कच्चे तेल में तेजी जारी

लीबिया से कच्चे तेल की आपूर्ति बाधित होने के चलते तेल की कीमतों में तेजी का सिलसिला गुरुवार को जारी रहा। बीते 10 फरवरी के बाद से कच्चे तेल के दाम में तेजी का रूख बना हुआ है और इन दस दिनों में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव करीब छह डॉलर प्रति बैरल बढ़ गया है। ब्रेंट क्रूड का दाम 10 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटली एक्सचेंज पर जहां 53.27 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था, वहां गुरुवार को ब्रेंट क्रूड में 59.71 डॉलर प्रति बैरल को छूने के बाद 59.26 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

उधर, पेट्रोल और डीजल के दाम में बीते दो दिनों से स्थिरता बनी हुई है, लेकिन कच्चे तेल में तेजी आने के बाद अब पेट्रोल और डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिल पाएगी।

Published: undefined

भारत की इकोनॉमी के लिए सिरदर्द बनी नेटबंदी, 5 साल में 19,435 करोड़ का नुकसान

इंटरनेट बंदी की वजह से देश की इकोनॉमी को बड़ा नुकसान हो रहा है। ये जानकारी सेल्युलर ऑपरेटर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यूज ने दी है।

राजन मैथ्यूज ने IndiaSpend को दिए इंटरव्‍यू में बताया है कि साल 2012 से 2017 के बीच में इंटरनेट बंदी की वजह से 3.04 बिलियन डॉलर यानी करीब 19,435 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मैथ्‍यूज ने इंडियन कौंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस (ICRIER) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इसमें 12,615 घंटे के मोबाइल इंटरनेट शटडाउन की वजह से 15,151 करोड़ का नुकसान शामिल है। इसके अलावा 3,700 घंटे के मोबाइल और फिक्स्ड लाइन इंटरनेट बंद होने से अर्थव्यवस्था को 4,337 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined