केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, ब्रिटेन में माल्या मामले में चल रही गुप्त कार्यवाही, प्रत्यर्पण में हो रही देरी
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण का मामला समाप्त हो चुका है, लेकिन ब्रिटेन में इस मामले में कुछ गोपनीय कार्यवाही चल रही है, जिसकी जानकारी भारत को भी नहीं दी गई है। केंद्र ने कहा कि भारत को माल्या के प्रत्यर्पण में देरी की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को माल्या के खिलाफ अवमानना मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र ने यह बात कही।
केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायमूर्ति यू. यू. ललित की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया कि ब्रिटेन की शीर्ष अदालत ने प्रत्यर्पण का आदेश दे दिया था, लेकिन इस पर अमल नहीं हो रहा है। कुछ "गुप्त" कार्यवाही हो रही है, जिसके बारे में भारत सरकार को भी अवगत नहीं कराया गया है। भारत सरकार को न तो कोई जानकारी दी गई है और न उसे पक्षकार बनाया गया है।
Published: 05 Oct 2020, 7:30 PM IST
भारत में 15 अक्टूबर को मी 10टी लॉन्च करेगा शाओमी
शाओमी की इकाई मी ने सोमवार को कहा कि वह अपने मी 10टी सीरीज 5जी फोन को भारत में 15 अक्टूबर को लॉन्च करेगा। बीते सप्ताह इस फोन का वैश्विक लॉन्च किया गया था। मी 10टी सीरीज के तहत मी 10टी लाइट, मी 10टी और मी 10टी प्रो स्मार्टफोन्स आते हैं।
इसमें से मी 10टी प्रो फ्लैगशिप डिवाइस है। इसमें 6.67 इंच एफएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144हट्ज है। साथ ही इसमें कार्निग गोरिल्ला ग्लास 5 का उपयोग हुआ है और इसमें पंच होल डिजाइन सेल्फी कैमरा है।
Published: 05 Oct 2020, 7:30 PM IST
पेयू इंडिया ने प्रकाश पदारिया को अपना सीआईएसओ नियुक्त किया
ऑनलाइन पेमेंट सॉल्यूशंस प्रोवाइडर पेयू ने सोमवार को प्रकाश पदारिया को अपना चीफ इंफॉरमेशन सिक्योरिटी ऑफिसर बनाए जाने की घोषणा की। अपनी नई भूमिका में प्रकाश पेयू इंडिया सिक्योरिटी टीम को मजबूत करेंगे और इसके अलावा पेयू ग्लोबल सिक्योरिटी को लेकर महत्वपूर्ण रणनीति बनाएंगे और मानक तय करेंगे।
पदारिया 17 के अनुभव के साथ पेयू में आए हैं। इनके पास इनफॉरमेशन, साइबरसिक्योरिटी और टेक्नोलॉजी का अच्छा-खासा अनुभव है। इससे पहले वह जीई इंडिया टेक्नोलॉजी सेंटर में सीआईएसओ के तौर पर काम कर रहे थे।
Published: 05 Oct 2020, 7:30 PM IST
सेंसेक्स 277 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,503 पर बंद
घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को सेंसेक्स मजबूत करोबारी रुझान के बीच पिछले सत्र से करीब 276.65 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 38,973.70 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 86.40 अंकों यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 11,503.35 पर ठहरा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 259.73 अंकों की बढ़त के साथ 38,956.78 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 39,263.85 तक उछला, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 38,819.89 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 70.85 अंकों की बढ़त के साथ 11,487.80 पर खुला और 11,578.05 तक उछला, जबकि इस दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,452.30 रहा।
हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 26.67 अंकों यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 14,786.58 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 57.54 अंकों यानी 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ 15,027.98 पर बंद हुआ।
Published: 05 Oct 2020, 7:30 PM IST
स्पाइसजेट 4 दिसम्बर से भारत और लंदन के बीच उड़ान शुरू करेगा
भारत के अग्रणी बजट एअरलाइन स्पाइसजेट ने भारत और लंदन के बीच 4 दिसम्बर से सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की। कम्पनी के मुताबिक दिल्ली एवं मुम्बई को लंदन के हीथ्रो एअरपोर्ट से जोड़ने के लिए वह नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स ऑपरेट करेगा।
इस तरह स्पाइसजेट लंदन के लिए फ्लाइट ऑपरेट करने वाला भारत का पहला लो-कास्ट एअरलाइन बन जाएगा। कम्पनी ने कहा है कि ये फ्लाइट्स ब्रिटेन सरकार के साथ हुए एअर बबल एग्रीमेंट के तहत ऑपरेट होंगी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: 05 Oct 2020, 7:30 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Oct 2020, 7:30 PM IST