66 मीटर कपड़ा, 27 सौ कैलोरी भोजन- न्यूनतम वेतन का जानिए नया सरकारी फॉर्मूला
केंद्र सरकार, पिछले वर्ष पास हुए मजदूरी संहिता विधेयक (कोड ऑन वेजेज बिल) 2019 को कानून का रूप देने में जुटी है। केंद्र सरकार ने 24 अगस्त तक प्रस्तावित कानून पर सुझाव और आपत्तियां लोगों से उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इस प्रकार अभी 12 दिन और सुझाव लिए जाएंगे। सरकार ने इस मसौदे में दैनिक आधार पर न्यूनतम वेतन तय करने का खास फॉर्मूला निकाला है।
मजदूरी संहिता अधिनियम 2019 के प्रस्तावित मसौदे में दैनिक आधार पर न्यूनतम मजदूरी तय करने का फॉर्मूला बताया गया है। इसमें पति, पत्नी और उनके दो बच्चों को एक श्रमिक परिवार का मानक माना गया है। इसमें प्रतिदिन एक सदस्य पर 27 सौ कैलोरी भोजन की खपत, एक वर्ष में 66 मीटर कपड़े का इस्तेमाल, भोजन और कपड़ों पर खर्च का कुल दस प्रतिशत आवासीय किराये पर व्यय आने का अनुमान लगाया गया है।
Published: undefined
सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे, चांदी भी टूटी
कोरोना के टीके रूस में बनाए जाने की खबर के बाद सोने और चांदी में भारी गिरावट आने लगी है। घरेलू वायदा बाजार में सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गया और चांदी का भाव रिकॉर्ड स्तर से 17,000 रुपये प्रति किलो टूट चुका है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव रिकॉर्ड स्तर से 200 डॉलर प्रति औंस लुढ़क गया और चांदी में भी छह डॉलर प्रति औंस से ज्यादा की गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बुधवार की सुबह 10.14 बजे सोने के अक्टूबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 1600 रुपये यानी 3.08 फीसदी की गिरावट के साथ 50,329 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव 49,955 रुपये तक टूटा। बीते शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना रिकॉर्ड 56,191 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला था तब से 6,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।
वहीं, एमसीएक्स पर चांदी के सितंबर एक्पायरी अनुबंध में पिछले सत्र से 5,244 रुपये यानी 7.83 फीसदी की गिरावट के साथ 61,690 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि कारोबार के दौरान चांदी का भाव 60,910 रुपये प्रति किलो तक टूटा। बीते शुक्रवार को एमसीएक्स पर चांदी का भाव 77,949 रुपये प्रति किलो तक उछला था जिसके बाद अब तक चांदी 17,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा लुढ़क चुकी है।
Published: undefined
भारत का सबसे किफायती वॉटरप्रूफ डिस्प्ले स्मार्टफोन आईटेल विजन-1 फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध
ट्रांसियन होल्डिंग्स के स्वामित्व वाले प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड आईटेल ने बुधवार को तीन जीबी वेरियंट के साथ आईटेल विजन-1 स्मार्टफोन लॉन्च किया। यह डिवाइस ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 18 अगस्त से 6,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जिससे यह वाटरप्रूफ डिस्प्ले वाला देश का सबसे किफायती स्मार्टफोन बन जाएगा।
स्मार्टफोन में एचडी प्लस आईपीएस वॉटरड्रॉप डिस्प्ले और एक बड़ी बैटरी जैसी प्रीमियम सुविधाएं दी गई हैं। विजन-1 तीन जीबी वैरिएंट का उद्देश्य किफायती रेंज में समग्र स्मार्टफोन अनुभव प्रदान कराना है।
Published: undefined
फेसबुक ने इंस्टाग्राम से यौन गतिविधियों से जुड़ी सामग्री हटाई
फेसबुक ने साल की दूसरी तिमाही में इंस्टाग्राम से हिंसा मूलक सामग्री और चित्रों सहित वयस्क नग्नता और यौन गतिविधि से संबंधित तस्वीरें व ऐसी चीजें हटा दी हैं। साल की पहली तिमाही में यौन गतिविधियों से संबंधित सामग्रियों की संख्या 81 लाख थी जो दूसरी तिमाही में बढ़कर 1.24 करोड़ तक पहुंच गई थी।
जहां तक बात हिंसक सामग्री या तस्वीरों की है तो इनकी संख्या पहली तिमाही में 28 लाख थी जो दूसरी तिमाही में बढ़कर 31 लाख हो गई।
Published: undefined
स्मार्टफोन उपयोग उत्पादकता में एस्पेरेशनल भारत ने 120 प्रतिशत वृद्धि की : टेक्नो सीएमआर सर्वे
ट्रांशन होल्डिंग्स के वैश्विक प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने खुलासा किया कि एस्पेरेशनल भारत में उपभोक्ताओं ने कोविड-19 से पहले की तुलना में उत्पादकता के मामले में स्मार्टफोन उपयोग में 120 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) द्वारा ट्रांशन होल्डिंग्स के वैश्विक प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो के साथ मिलकर न्यू मोबाइल इंडस्ट्री कंज्यूमर इनसाइट्स (एमआईसीआई) सर्वे में बुधवार को यह बात सामने आई।
सीएमआर में इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप (आईआईजी) के प्रमुख प्रभु राम ने एक बयान में कहा, टियर 1 से परे शहरों और कस्बों में रहने वाले उपभोक्ताओं के लिए स्मार्टफोन एक प्रमुख दैनिक चालक (डेली ड्राइवर) की तरह है। हम इसे एस्पेरेशनल भारत कहते हैं। सर्वेक्षण का मुख्य आकर्षण यह है कि राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान और अभी के सामान्य समय में उत्पादकता, व्यक्तिगत विकास और अवकाश जैसे मामलों में स्मार्टफोन के उपयोग में क्या बदलाव आ रहा है। नए सामान्य (न्यू नॉर्मल) की तैयारी में एस्पेरेशनल भारत में उपभोक्ता बड़ी स्क्रीन और लंबे समय तक चलने वाली बेहतर बैटरी वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined