Published: undefined
चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में 5जी सक्षम स्मार्टफोन रियलमी 8 5जी लॉन्च किया, जो दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। रियलमी 8 5जी 4जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8 जीबी प्लस 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये निर्धारित की गई है।
स्मार्टफोन दो रंगों में उपलब्ध होगा - सुपरसोनिक ब्लू और सुपरसोनिक ब्लैक। यह 28 अप्रैल से रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट के अलावा अन्य बिक्री चैनलों पर उपलब्ध हो जाएगा।
Published: undefined
Published: undefined
देश में ईंधन की कीमतों में गुरुवार को कोई बदलाव नहीं किया गया। तेल विपणन कंपनियों ने फिलहाल एक ठहराव या विराम मोड पर रहने और साथ ही तेल की कीमतों पर वैश्विक घटनाक्रम का विश्लेषण करने का फैसला किया है। फिलहाल पेट्रोल और डीजल का दिल्ली में पंप मूल्य क्रमश: 90.40 रुपये प्रति लीटर और 80.73 रुपये प्रति लीटर है।
कंपनियों ने बीते गुरुवार को दाम घटाए थे। तब सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 16 पैसे और डीजल के रेट में 14 पैसे तक कम किए थे।
Published: undefined
Published: undefined
दुनिया में गुरुवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर एप्पल डॉक्यूमेंट्री के तौर पर तीन नए प्रीमियर की शुरुआत करेगा, जिसमें पहली बार में 'द इयर अर्थ चेंज' और दूसरी 'टिनी वल्र्ड एंड' और 'अर्थ एट नाइट इन कलर' का प्रसारण एप्पल टीवी प्लस पर किया जाएगा। इसका मकसद दर्शकों को पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल कंटेंट मुहैया करवाना है। कंपनी ने कहा, ये प्रीमियर पर्यावरण थीम वाले एप्पल टीवी प्लस प्रोग्रामिंग पर विशेष रूप से पृथ्वी दिवस के मिशन पर फिल्में, श्रृंखला और एपिसोड दिखाएंगे, जिनमें हियर वी आर, लॉन्ग वे अप, द एलिफेंट क्वीन और फायरबॉल: विसीर्ट्स फ्रॉम डार्क शामिल हैं।
एक साल महामारी से जूझने के बाद दुनिया भर से अनेक फुटेज जोड़कर 'द इयर अर्थ चेंज्ड' में वैश्विक लॉकडाउन के दौरान नए ²ष्टिकोण और उत्थान की नई कहानियों के बारे में दिखाया जाएगा।
Published: undefined
Published: undefined
पॉवर बैकअप, होम इलेक्ट्रिकल एवं आवासीय सोलर स्पेस में अग्रणी एवं भरोसेमंद ब्रांड्स में से एक- लुमिनस पॉवर टेक्नॉलॉजीज ने गुरुवार को अपने ब्रांड एम्बेसडर सचिन तेंदुलकर द्वारा अभिनीत टीवीसी की श्रृंखला के माध्यम से अपने लेटेस्ट डिजाईनर एनर्जी एफिशियंट फैन प्रस्तुत किए। ये टीवीसी उन तरीकों को प्रदर्शित करते हैं, जिनके द्वारा लोग अपनी पसंदीदा एवं महत्वपूर्ण व खूबसूरत चीजों को बुरी नजर से बचाने का प्रयास करते हैं। 82.5 कम्युनिकेशंस द्वारा विकसित एवं अवधारित, यह अभियान महत्वपूर्ण व खूबसूरत चीजों को बुरी नजर से बचने के सांस्कृतिक पहलू को दिखाता है। नींबू लटकाने से लेकर 'काला टीका'लगाने तक ये फिल्में फैंस की खूबसूरती दिखाती हैं और बताती हैं कि नए मालिक किस प्रकार दूसरों की नजर से बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
Published: undefined
Published: undefined
उत्तरप्रदेश में गुरुवार से 15 मई तक ग्राहकों के लिए बैंक केवल चार घंटे के लिए खुलेंगे। बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे।
बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की बैठक में कोविड मामलों में उछाल को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
एसएलबीसी अधिकारियों ने कहा कि बैंक शाम 4 बजे तक आंतरिक कार्य के लिए खुले रहेंगे। राज्य में कोविड की स्थिति का आकलन करने के बाद निर्णय 15 मई से आगे बढ़ाया जा सकता है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined