अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: एयर इंडिया को खरीदार का इंंतजार और मंगलवार को शेयर बाजार रहा गुलजार

विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी बनी रही और प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने फिर नई बुलंदियों को छुआ। एयर इंडिया के विनिवेश का दूसरा चरण 5 जनवरी, 2021 को शुरू होगा, जब बोली लगाने वालों के नामों की घोषणा की जाएगी।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर 47,613 पर और निफ्टी 13,932 पर बंद

विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी बनी रही और प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने फिर नई बुलंदियों को छुआ। सेंसेक्स बीते सत्र से 259 अंकों की बढ़त के साथ 47,613 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने से पहले 47,715 तक उछला। इसी प्रकार निफ्टी भी बीते सत्र से 59 अंकों की बढ़त के साथ 13,933 के करीब बंद होने से पहले 13,968 तक चढ़ा। सेंसेक्स बीते सत्र से 259.33 अंकों यानी 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 47,613.08 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी बीते सत्र से 59.40 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 13,932.60 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 112.87 अंकों की बढ़त के साथ फिर रिकॉर्ड स्तर 47,466.62 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 47,714.55 तक चढ़ा जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। वहीं, दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 47,361.90 रहा।

Published: undefined

गैलेक्सी एस21, एस21 प्लस में कुछ कम स्क्रीन रिजॉल्यूशन संभव


सैमसंग के बारे में कहा जा रहा है कि यह 14 जनवरी को अपने गैलेक्सी एस 21 सीरीज को लॉन्च कर सकता है और अब सामने आई एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एस 21 और एस 21 प्लस को कंपनी के प्रोसेसर्स के द्वारा इस्तेमाल किए गए 3200 गुना 1440 रेजॉल्यूशन के मुकाबले कुछ कम 2400 गुना 1080 स्क्रीन रेजॉल्यूशन के साथ पेश किया जाएगा। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, 6.2 इंच के एस 21 की पिक्सल डेंसिटी 421पीपीआई होगा और 6.7 इंच के एस 21 प्लस के लिए पिक्सल डेंसिटी 394पीपीआई होगा। इनमें 120 हट्र्ज और 60 हट्र्ज का रिफ्रेश रेट होगा।

सैमसंग एस 21 सीरीज के तहत तीन मॉडलों को लॉन्च करेगा - गैलेक्सी एस21 5जी, एस 21 प्लस 5जी और एस 21 अल्ट्रा 5जी।

Published: undefined

एयर इंडिया विनिवेश के दूसरे चरण की प्रक्रिया 5 जनवरी को


एयर इंडिया के विनिवेश का दूसरा चरण 5 जनवरी, 2021 को शुरू होगा, जब बोली लगाने वालों के नामों की घोषणा की जाएगी। प्रक्रिया को दो चरणों में विभाजित किया गया है। पहले चरण में, बोली लगाने वालों की ओर से एक्सप्रेशन ऑफ इंटेरेस्ट (ईओआई) प्रस्तुत की गई हैं। अब पात्रता मानदंड और प्रारंभिक सूचना के आधार पर अन्य शर्तों के साथ इनका चयन किया जाएगा।

मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि द्वितीय चरण में, चुने गए इच्छुक बोली लगाने वालों को प्रस्ताव (आरएफपी) भेजने के लिए अनुरोध किया जाएगा और उसके बाद पारदर्शी प्रक्रिया शुरू होगी।

कोविड-19 से पैदा हुए मौजूदा स्थिति के मद्देनजर, ईओआई जमा करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2020 तक बढ़ा दी गई थी।

योग्य इच्छुक बोली लगाने वालों को सूचना देने की तिथि 5 जनवरी, 2021 है।

Published: undefined

भारत में टेस्ला की कारों का इंतजार और होगा लंबा


टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने पहले कहा था कि टेस्ला कारों को भारत में लाने की प्रक्रिया जनवरी 2021 में शुरू होगी। लेकिन अब उन्होंने देश में इलेक्ट्रिक कारें आने पर कोई निश्चित समयसीमा देने से इनकार कर दिया है। एक फोलोवर्स ने उनसे पूछा कि क्या टेस्ला भारत में जनवरी 2021 में आ रही है, मस्क ने इसपर कहा, "नहीं, लेकिन निश्चित रूप से इस साल।"

अक्टूबर में, मस्क ने कहा कि इलेक्ट्रिक कार निर्माता अब आखिरकार अगले साल भारत के बाजार में प्रवेश करने के लिए तैयार है। टेस्ला क्लब इंडिया के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, मस्क ने कहा था, "जनवरी में हम संभवत: ऑर्डर के लिए तैयार होंगे।"

Published: undefined

स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 120 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ शाओमी एमआई 11 हुआ लॉन्च


शाओमी ने चीन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 120 हट्र्ज डिस्प्ले से लैस एमआई 11 को लॉन्च कर दिया है। एमआई 11 के 8जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन यानि कि 44932.85 रुपये रखी गई है, जबकि इसके अगले वेरिएंट 8जीबी प्लस 256 जीबी की कीमत 4,299 युआन यानि कि 48303.66 रुपये रखी गई है। 128जीबी प्लस 256 जीबी के साथ इसके तीसरे मॉडल को 4,699 युआन के साथ मार्केट में उतारा गया है, जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से 52798.06 रुपये है। जीएसएमएरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी बिक्री 1 जनवरी से शुरू होने वाली है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined