अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: हैकर ने ट्विटर हैक कर कमाए इतने करोड़ और खाद्य तेल आयात कोटा पर 2 उद्योग संगठन आमने-सामने

ट्विटर पर सबसे बड़े हैक को अंजाम देने वाले लड़के ने 30 लाख डॉलर यानी लगभग 22.5 करोड़ रुपये के बराबर बिटकॉइन कमाए हैं। कोरोना काल में खाद्य तेल की खपत घटने के बावजूद बीते दो महीने में खाने के तमाम तेलों के दाम बढ़ गए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

सेंसेक्स 500 अंक उछला, 11000 के ऊपर निफ्टी

भारतीय शेयर बाजार गुलजार रहा। विदेशी बाजारों से मिले संकेतों और घरेलू बाजार में तेजी के रुझानों से जोरदार लिवाली रही जिससे सेंसेक्स 748 अंकों की छलांग लगाकर करीब 37688 पर ठहरा और निफ्टी भी 211 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 11103 के करीब बंद हुआ।अमेरिका में फैक्टरी आउटपुट के आंकड़े अच्छे आने से वैश्विक बाजारों में तेजी का रुझान रहा। इसके अलावा कई घरेलू कारकों से जोरदार लिवाली आने से दलाल स्ट्रीट गुलजार रहा।सेंसेक्स 748.31 अंकों यानी 2.03 फीसदी की तेजी के साथ 37,687.91 पर बंद हुआ और निफ्टी 211.25 अंकों यानी 1.94 फीसदी की बढ़त के साथ 11,102.85 पर ठहरा।बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 153.26 अंकों की तेजी के साथ 37,092.86 पर खुला और 37,745.60 तक चढ़ा जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 36,987.73 रहा।

Published: undefined

नए आईफोन 12 को 2 चरणों में लॉन्च कर सकता है एप्पल

एप्पल ने पुष्टि की है कि आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के कारण आईफोन 12 की लॉन्चिग में देरी होगी और अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लॉन्च दो चरणों में विभाजित होगा। डिजीटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, क्यूपर्टिनो आधारित तकनीकी दिग्गज इस साल के आखिर में 5.4-इंच, 6.1-इंच और 6.7-इंच ओएलईडी स्क्रीन के साथ आईफोन 12 के चार अलग-अलग मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। एप्पल 6.1 इंच की स्क्रीन के साथ दो आईफोन 12 लॉन्च कर सकती है। इसके बाद 5.4 इंच और 6.7 इंच के मॉडल बाद में लॉन्च हो सकते हैं।6.1 इंच के मॉडल पहले उपलब्ध होंगे, क्योंकि आपूर्तिकर्ताओं ने इसके लिए एसएलपी (सब्सट्रेट-जैसे पीसीबी) भेजना शुरू कर दिया है। जबकि आपूर्तिकर्ताओं द्वारा अन्य दो मॉडलों के लिए एसएलपी अगस्त के अंत से भेजना शुरू किया जाएगा।

Published: undefined

ट्विटर हैकर लड़के ने 22.5 करोड़ के करीब बिटकॉइन कमाए

ट्विटर पर सबसे बड़े हैक को अंजाम देने वाले लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस शख्स ने 30 लाख डॉलर यानी लगभग 22.5 करोड़ रुपये के बराबर बिटकॉइन कमाए हैं। 17 वर्षीय ग्राहम ईवान क्लार्क फ्लोरिडा से है, जिसने अपने दो साथियों की मदद से पिछले महीने बराक ओबामा, जो बिडेन, बिल गेट्स, जेफ बेजोस, इलॉन मस्क सहित 130 नामी-गिरामी हस्तियों के ट्विटर प्रोफाइल को हैक कर सबको चौंका दिया था। अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा ग्राहम और उसके साथियों को दोषी करार दिया गया है।टाम्पा बे टाइम्स के मुताबिक, फ्लोरिडा के टाम्पा से ताल्लुक रखने वाले इन लड़कों को इस सप्ताहांत में पहली बार कोर्ट में पेश किया गया और अपने इस काम को अंजाम देने के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया।क्लार्क को एक छोटे से कोर्टरूम में वीडियो स्क्रीन पर काउंटी जज जोएल एन ओबर के सामने पेश किया गया।

Published: undefined

लावा ने 7,777 रुपये में लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन

घरेलू मोबाइल कंपनी लावा ने मंगलवार को अपनी जेड सीरीज में एक नया स्मार्टफोन जेड66 लॉन्च किया है जिसकी कीमत 7,777 रुपये रखी गई है। लावा जेड66 में 2.5डी कव्र्ड स्क्रीन और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.08 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। यह डिवाइस 1.6 गीगाहट्र्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 3जीबी रैम और 32जीबी (128 जीबी तक विस्तार योग्य) स्टोरेज क्षमता के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।कंपनी ने एक बयान में कहा, फिलहाल यह स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है जिसे जल्द ही अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लाया जाएगा। ये तीन रंगों मरीन ब्लू, बेरी रेड और मिडनाइट ब्लू में हैं।लावा इंटरनेशनल में प्रोडक्ट हेड तेजिंदर सिंह ने एक बयान में कहा, "इस खूबसूरत डिवाइस से आप न केवल बेहतरीन तस्वीरें ले सकेंगे बल्कि यह एक पावर-पैक ऑल-राउंड परफॉर्मेंस भी देगा।"स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13एमपी प्लस 5एमपी का एक डुअल कैमरा सेटअप है और इसमें स्क्रीन फ्लैश के साथ एक 13एमपी का सेल्फी कैमरा भी है।

Published: undefined

खाद्य तेल आयात कोटा पर 2 उद्योग संगठन आमने-सामने

कोरोना काल में खाद्य तेल की खपत घटने के बावजूद बीते दो महीने में खाने के तमाम तेलों के दाम बढ़ गए हैं। लेकिन घरेलू खाद्य तेल उद्योग संगठनों की माने तो तेल महंगा होगा तो तिलहन उत्पादन में किसानों की दिलचस्पी होगी और देश खाद्य तेल मामले में आत्मनिर्भर होगा। हालांकि आयात कम करने के तरीके पर इनमें एक राय नहीं है। खाद्य तेल आयात पर देश की निर्भरता कम करने और घरेलू उत्पादन बढ़ाने के हिमायती देश के दो बड़े खाद्य तेल उद्योग संगठन आयात कम करने के तरीकों को लेकर अलग-अलग राय रखते हैं।सोयाबीन प्रोसेर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी सोपा ने हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर सोयाबीन और सूर्यमुखी तेल आयात का कोटा तय करने का सुझाव दिया है, जिसपर उद्योग संगठन सॉल्वेंट एक्सटैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी एसईए ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि इससे सस्ता पाम तेल का आयात बढ़ जाएगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया