नकली सामान बेचने पर ई-कॉमर्स कंपनी पर एफआईआर
चीनी ई-कॉमर्स कंपनी क्लब फैक्ट्री, उसके निदेशकों जियालुन ली, गर्वित अग्रवाल और सीएफओ अश्विनी रस्तोगी पर प्रसिद्ध ब्रांड्स के नकली सामान बेचने पर आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत धोखाधड़ी करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। यह शिकायत लखनऊ निवासी आलोक कक्कड़ ने वजीराबाद पुलिस थाने में दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि क्लब फैक्ट्री ने लोकप्रिय ब्रांडों पर भारी छूट का विज्ञापन देकर एक आपराधिक षड्यंत्र के तहत ग्राहकों को नकली उत्पाद दिए हैं। शिकायतकर्ता ने क्लब फैक्ट्री से टाइटन घड़ी खरीदी थी, जिस पर 86 प्रतिशत की छूट थी, और रे-बन के दो सनग्लासेज ऑर्डर किए थे, जिस पर 90 प्रतिशत की छूट दी गई थी। उन्हें 25 नवंबर को ऑर्डर मिला, जिसे खोलने पर उन्हें पता चला कि ऑर्डर किए गए दोनों उत्पाद नकली हैं।
Published: undefined
बिकवाली के दबाव में गिरे प्रमुख शेयर सूचकांक, निफ्टी 12000 के नीचे
कमजोर आर्थिक आंकड़ों और विदेशी बाजार से मिलने वाले संकेतों से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत दरों में बदलाव नहीं करने के फैसले ने बाजार को चैंकाया जिसके बाद बिकवाली के दबाव में प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 348.66 अंकों यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 40,445.15 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह से 134.55 अंकों यानी 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 11,921.50 पर बंद हुआ।
Published: undefined
सोना 1 फीसदी टूटा, 1000 रुपये से ज्यादा लुढ़की चांदी
विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू वायदा बााजार में शुक्रवार को सोने में एक फीसदी जबकि चांदी में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। चांदी 1,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा लुढ़की। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के फरवरी 2020 वायदा अनुबंध में रात करीब 9.30 बजे पिछले सत्र से 379 रुपये यानी एक फीसदी की गिरावट के साथ 37,706 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव कारोबार के दौरान 37,680 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़का। वहीं, चांदी के मार्च 2020 अनुबंध में 959 रुपये यानी 2.15 फीसदी की गिरावट के साथ 43,651 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि कारोबार के दौरान चांदी का भाव 43,470 रुपये प्रति किलो तक लुढ़का।
Published: undefined
क्रिएटर्स को चलाने के लिए 2020 में क्षेत्रीय भाषाएं : यूट्यूब भारत
क्रिएटर्स की ग्रोथ को चलाने के लिए यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म पर क्षेत्रीय भाषाओं पर ध्यान केंद्रित करेगा। कंपनी के एक शीर्ष एक्जीक्यूटिव ने यह जानकारी दी। गूगल के स्वामित्व वाली यूट्यूब के भारत में26.5 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। यूट्यूब इंडिया के कंटेंट पार्टनरशिप डायरेक्टर सत्य राघवन के अनुसार, कंपनी का भारतीय भाषाओं पर ध्यान जारी रहेगा और यह अगले वर्ष में वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर सफलता प्राप्त करने के लिए और अधिक क्रिएटर्स (रचनाकारों) को प्रोत्साहित किया जाएगा।
Published: undefined
एडोब ने ओकुलस मीडियम खरीदने की घोषणा की
दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी एडोब ने घोषणा की है कि वह अपनी वीआर रणनीति को मजबूत करने के लिए फेसबुक के ओकुलस डिवीजन से पैदा हुए एक आभासी रियलिटी ओथरिंग (वास्तविकता संलेखन) टूल ओकुलस मीडियम को खरीद रही है। वर्तमान में मीडियम का उपयोग गेम डेवलपर्स, इंडी वीआर डेवलपर्स, फीचर फिल्म कॉन्सेप्ट कलाकारों, वीएफएक्स कलाकारों, निर्माताओं आदि की ओर से किया जा रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined