भारतीय शेयर बाजार अपने जीवनकाल के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि दूसरे उभरते बाजार अपने उच्चतम स्तर से 30 फीसदी दूर हैं। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने कहा, यह काफी हद तक मजबूत एफपीआई इक्विटी प्रवाह, एमएफ इक्विटी प्रवाह में तेजी, कच्चे तेल में नरमी, मानसून की तेज प्रगति, मांग में तेजी, ग्रामीण और पूंजीगत व्यय चक्र में सुधार और कॉर्पोरेट आय में संभावित वृद्धि का नतीजा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य उभरते बाजारों के विपरीत, भारत अपने जीवनकाल के उच्चतम स्तर पर है, जहां लगभग सभी क्षेत्रों के सूचकांक अपने पीक पर पहुंच गए हैं। वैश्विक इक्विटी के सापेक्ष भारत में औसत मूल्य से ऊपर और प्रीमियम स्तर पर व्यापार हो रहा है। मिड-कैप अब औसत प्रीमियम स्तर पर कारोबार कर रहे हैं, जिसे भारत में विशेष रूप से वित्तीय सेवाओं, औद्योगिक और ऑटो क्षेत्रों में एफपीआई इक्विटी प्रवाह में बढ़ोतरी से मदद मिली है।
Published: undefined
अमेजन इंडिया ने मंगलवार को फ्री सेल्फ-सर्व प्रोडक्ट कस्टमाइजेशन फीचर "कस्टमाइज योर प्रोडक्ट" पेश किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया फीचर अब 76 अलग-अलग कैटेगिरी के 10,000 से ज्यादा प्रोडक्ट के वाइड सेलेक्शन में उपलब्ध है।
यह एक "आसान" कस्टमाइजेशन एक्सपीरियंस प्रदान करता है, जो कस्टमर को प्रोडक्ट्स को निजीकृत करने के लिए विजुअल डिजाइन टूल प्रदान करता है, साथ ही रियल टाइम में फाइनल कस्टमाइज प्रोडक्ट को देखने के लिए प्रोडक्ट प्रीव्यू ऑप्शन भी प्रदान करता है। अमेजन इंडिया के कंज्यूमर बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर मनीष तिवारी ने कहा, "कस्टमर-ओब्सेस्सेड मार्केटप्लेस अलग-अलग इनोवेशन्स को शामिल कर कस्टमर शॉपिंग एक्सपीरियंस को समृद्ध करना है।"
Published: undefined
टमाटर की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने और जनता को राहत देने के लिए तमिलनाडु सरकार ने राशन की दुकानों पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया है। तमिलनाडु सरकार की इस नई प्रणाली के तहत 82 राशन की दुकानों पर टमाटर 60 रुपये प्रति किलो मिलेगा। राज्य भर में टमाटर की कीमत फिलहाल 120-140 रुपये प्रति किलो है।
राज्य के नागरिक आपूर्ति विभाग के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि बिक्री प्रति व्यक्ति एक किलोग्राम तक सीमित है। आईएएनएस ने पहले बताया था कि तमिलनाडु जल्द ही राशन की दुकानों के माध्यम से टमाटर बेचना शुरू कर देगा। तमिलनाडु के सहकारिता मंत्री एस. पेरियाकरुप्पन ने टमाटर की बिक्री के संबंध में राज्य सचिवालय में एक बैठक की अध्यक्षता की।
Published: undefined
जी-20 का स्टार्टअप20 शिखर सम्मेलन सोमवार को गुरुग्राम में शुरू हुआ। वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश, भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत और स्टार्टअप20 के अध्यक्ष चिंतन वैष्णव सहित प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे। प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 में स्टार्टअप इंडिया की पहल की थी। इसके कारण आज देश में नए स्टार्टअप बन रहे हैं और नए इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित हो रहे हैं।
प्रकाश ने कहा कि स्टार्टअप राष्ट्रीय संपत्ति हैं और आज के स्टार्टअप भविष्य की फॉर्च्यून 500 कंपनियां होंगी। अमिताभ कांत ने स्टार्टअप20 के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह इंगेजमेंट ग्रुप वैश्विक स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र की यात्रा में एक मील का पत्थर है। कांत ने यह भी कहा कि 75 से अधिक देश कोविड महामारी के दौरान 'ग्लोबल डेड क्राइसिस' का सामना कर रहे थे। उन्होंने कहा, "ऐसे में हमें पूरी दुनिया के साथ नई तकनीक साझा करके नए स्टार्टअप स्थापित करने होंगे। नए स्टार्टअप के जरिए ही हम नई नौकरियां पैदा कर सकते हैं।"
Published: undefined
आलू, टमाटर और प्याज जैसी सब्जियां अधिकांश भारतीय भोजन का हिस्सा हैं, लेकिन इन खाद्य पदार्थों की कीमतों में हालिया उछाल ने कई घरों के मासिक बजट में बड़ी गड़बड़ी पैदा कर दी है। 2016 में प्याज ने उपभोक्ताओं की आंखों में आंसू ला दिए और अब टमाटर की कीमत खराब हो गई है।
हालिया रिपोर्टों के अनुसार, देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में टमाटर की कीमत मई के पहले सप्ताह में 15 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर आश्चर्यजनक रूप से 120-150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। थोक विक्रेताओं का कहना है कि एक हफ्ते में सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं और उनकी बिक्री 40 फीसदी तक कम हो गई है।
दिल्ली और नोएडा में सब्जियों के थोक व्यापारी मनोज कुमार ने कहा, “मैं टमाटर 120 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेच रहा हूं, जबकि लौकी 60 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेची जा रही है। धनिया, जो हम आमतौर पर मुफ़्त देते थे, अब 300 प्रति किलो है। फूलगोभी 160 रुपये प्रति किलो है और अदरक 400 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।“
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined