तेल की कीमतों में लगी आग जारी है। देश में आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 110.4 रुपये और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है।
Published: 02 Nov 2021, 8:32 AM IST
वहीं, मुंबई में पेट्रोल 115.85 रुपये और डीजल 106.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 110.66 रुपये और डीजल की कीमत 101.56 प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में 106.66 रुपये और डीजल 102.59 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
Published: 02 Nov 2021, 8:32 AM IST
ऐसे तय होती है तेल की कीमत:
हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत बदलती है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इसके आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। पेट्रोल और डीजल की कीमत हर रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
Published: 02 Nov 2021, 8:32 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Nov 2021, 8:32 AM IST