अर्थतंत्र

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी में भी गिरावट, लाखों करोड़ रुपए स्वाहा

सेंसेक्‍स ने आज सुबह कारोबार की शुरुआत 1,139 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ की और 53,070 पर खुला। इसी तरह, निफ्टी ने भी 323 अंकों के नुकसान के साथ 15,917 पर खुलकर कारोबार शुरू किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। शेयर बाजार आज सुबह खुलते ही औंधे मुंह गिर गया। जिसका नतीजा ये हुआ कि आज शेयर मार्केट खुलते ही निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूब गए। सेंसेक्‍स में 1,000 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट दिखी तो निफ्टी लुढ़ककर 16 हजार से नीचे पहुंच गया।

Published: undefined

सेंसेक्‍स ने आज सुबह कारोबार की शुरुआत 1,139 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ की और 53,070 पर खुला। इसी तरह, निफ्टी ने भी 323 अंकों के नुकसान के साथ 15,917 पर खुलकर कारोबार शुरू किया। एक ओर जहां बुधवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,55,77,445.81 करोड़ रुपये था, वो आज बाजार खुलने के साथ आई गिरावट के बाद कम होकर 2,50,96,555.12 करोड़ रुपये रह गया। यानी इसमें लगभग 4.80 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

Published: undefined

आज के कारोबार में निवेशकों ने Tata Steel, Tech M, Wipro, Bajaj twins, Infosys, SBI, HCL Tech और Axis Bank के शेयरों में जबरदस्‍त बिकवाली की और लगातार मुनाफावसूली की वजह से इन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स टॉप लूजर की सूची में चले गए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined