हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock Market) गिरावट के साथ बंद हुआ। दिन भर कारोबार में चले उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 59.04 अंक या 0.10 फीसदी टूटकर 57,832.97 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 33.90 अंक या 0.20 प्रतिशत फिसलकर 17,270.70 के स्तर पर बंद हुआ। ONGC, Divis Labs, UltraTech Cement, Cipla और Shree Cements निफ्टी के टॉप लूजर रहें। वहीं Coal India, SBI Life Insurance, HDFC, Bajaj Auto और Larsen and Toubro टॉप गेनर रहे। लास्ट ट्रेंडिंग सेशन में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर लाल पर ट्रेड करते नजर आए. इनमें अल्ट्रा सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, पावरग्रिड, भारती एयरटेल आदि में गिरावट रही। वहीं तेजी वाले शेयर की बात की जाए तो HDFC, LT, एक्सिस बैंक, SBIN, कोटक बैंक, डॉक्टर रेड्डी, HCL टेक, TCS, HDFC बैंक, सनफार्मा, टाटा स्टील, मारुति और हिंदुस्तान लीवर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए।
Published: undefined
केरल में तिरुवनंतपुरम अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे के विस्तार के लिए अडानी समूह ने पास की एक इमारत के अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है। अडानी समूह ने गत साल अक्टूबर में तिरुवनंतपुरम अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे का नियंत्रण अपने हाथ में लिया था। कंपनी का लक्ष्य इसे विश्व स्तरीय बनाना है। इसी मकसद से उसने हवाईअड्डे के पास की एक इमारत को खरीदने का निर्णय लिया। सूत्रों के मुताबिक सौदे की बातचीत अंतिम चरण में है और जल्द ही यह सौदा पूरा हो जायेगा। अडानी समूह साथ ही हवाईअड्डे से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विजिनजम बंदरगाह को भी विकसित कर रहा है। कंपनी का इरादा हवाईअड्डे तक पहुंचने में जलमार्ग का भी विकल्प देना है। कुछ दिनों पहले हवाईअड्डे में नया आलीशान लाउंज भी खोला गया है। इसके अलावा कंपनी कई अंतराष्ट्रीय विमानन कंपनियों से बातचीत कर रही है ताकि जल्द ही वहां से उनकी उड़ानें शुरू की जा सकें। कंपनी ने उम्मीद जतायी है कि आस्ट्रेलिया की विमानन कंपनी जल्द ही इस हवाईअड्डे से भी विमानों का संचालन कर सकती है।
Published: undefined
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव में उछाल देखने को मिल रहा है। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के दाम में 77 रुपये की तेजी दर्ज की गई. वहीं, चांदी की कीमतों में आज 379 रुपये की उछाल दर्ज हुई। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के दाम 77 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 50,037 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 49,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 379 रुपये की तेजी के बाद 63,869 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 63,490 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
Published: undefined
जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माण कंपनी फॉक्सवैगन चीन की हुआवेई कंपनी की सेल्फ ड्राइविंग इकाई (ऑटोनोमस ड्राइविंग यूनिट) के अधिग्रहण के लिए बातचीत कर रही है। फॉक्सवैगन और हुआवेई के बीच यह समझौता कई अरब डॉलर का हो सकता है। जर्मनी की बिजनेस पत्रिका मैनेजर मैग्जीन के मुताबिक दोनों कंपनियों के बीच चीन में फिलहाल बातचीत जारी है। हुआवेई और फॉक्सवैगन ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं की है। हुआवेई का लक्ष्य वर्ष 2025 तक ड्राइवरलेस कार प्रौद्योगिकी विकसित करना है। फॉक्सवैगन चीन के बाजार के लिए गैर पारंपरिक सॉल्यूशन उतारना चाहती है और उसका मानना है कि हुआवेई की इस यूनिट को खरीदने से उसे इसमें मदद मिलेगी।
Published: undefined
फोल्डेबल फोन की शिपमेंट 2025 में 27.6 मिलियन यूनिट तक पहुंचने की संभावना है, जिसमें 69.9 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) है। एक नई रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) का अनुमान है कि फोल्डेबल फोन 2025 में 29 बिलियन डॉलर के बाजार मूल्य तक पहुंच जाएंगे। फोल्डेबल फोन की दुनिया भर में शिपमेंट, दोनों फ्लिप और फोल्ड फॉर्म फैक्टर सहित, 2021 में कुल 7.1 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई जो 2020 में शिप किए गए 1.9 मिलियन यूनिट्स की तुलना में 264.3 प्रतिशत की वृद्धि है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में वृद्धि को काफी हद तक सैमसंग की हालिया सफलता के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, क्योंकि कोरियाई दिग्गज ने अपने लेटेस्ट फोल्डेबल फ्लैगशिप के लिए बाजार में लहरें बनाई हैं। आईडीसी के वल्र्डवाइड क्वार्टरली मोबाइल फोन ट्रैकर के शोध प्रबंधक एंथनी स्कार्सेला ने कहा, "सैमसंग के फोल्डेबल डिवाइसों की हालिया सफलता ने श्रेणी को नया जीवन दिया है क्योंकि प्रतिस्पर्धी बाजार में प्रवेश करने के लिए दौड़ रहे हैं।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined