अर्थव्यवस्था में तेजी लाने की कोशिशों में जुटी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार डोज देने में जुटी है। इसी के तहत आज उन्होंने छठी प्रेस कांफ्रेंस की और कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का ऐलान किया। इससे अर्थव्यवस्था को कितना फायदा होगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन इस फैसले से शेयर बाजारों में काफी उछाल देखने को मिला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1921.15 अंक या 5.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,014.62 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 569.40 अंक या 5.32 प्रतिशत उछलकर 11,274.20 अंक पर बंद हुआ।
Published: 20 Sep 2019, 4:29 PM IST
एक समय य़े आया था कि सेंसक्स 2260 अंक के उछाल के साथ 38,354 अंक पर था। वहीं एनएसई का निफ्टी 6.28 प्रतिशत तेजी के साथ 11,8100 अंक पर करोबार कर रहा था। जानकारों का कहना है कि सेंसेक्स में 2200 अंकों से अधिक की तेजी पिछले 10 सालों में एक दिन सबसे अधिक है। इससे पहले साल 2009 में देखने को मिला था। तब सेंसेक्स में एक दिन में सबसे अधिक 2110 अंकों का इजाफा हुआ था। बाजार में तेजी आने से घरेलू निवेशकों को 2.11 लाख करोड़ का फायदा हुआ। इससे बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 1,40,79,839.48 करोड़ रुपए हो गया।
Published: 20 Sep 2019, 4:29 PM IST
सेंसेक्स के 30 में से 25 और निफ्टी के 50 में से 44 शेयर फायदे में कारोबार किया। सेंसेक्स में हीरो मोटकॉर्प का शेयर 12% से ज्यादा बढ़ा। इसके बाद मारुति का शेयर 11%, इंडसइंड बैंक और एसबीआई का शेयर 10% से ज्यादा बढ़ा। दूसरी ओर, पॉवरग्रिड का शेयर 2.39% तक गिरा। इन्फोसिस, टीसीएस और एनटीपीसी के शेयरों में भी 2% तक की गिरावट देखने को मिली।
Published: 20 Sep 2019, 4:29 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 Sep 2019, 4:29 PM IST