दिवाली के एक दिन बाद यूपी वालों को महंगाई का झटका लगा है। वहीं दिल्ली-मुंबई जैसे देश के महानगरों में तेल के दाम स्थिर हैं।
दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
Published: undefined
दूसरी ओर यूपी में तेल के दाम बढ़ गए हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने आज यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 31 पैसे बढ़ाकर 97 रुपये और डीजल 28 पैसे बढ़ाकर 90.14 रुपये प्रति लीटर कर दिया। गाजियाबाद में पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 96.58 रुपये और डीजल 33 पैसे चढ़कर 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में भी पेट्रोल के रेट 8 पैसे चढ़कर 96.44 और डीजल भी 8 पैसे बढ़कर 89.64 रुपये लीटर हो गया है।
Published: undefined
इन शहरों में बदल गए रेट
नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
वाराणसी में पेट्रोल 97.50 और डीजल 90.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
आगरा में पेट्रोल 96.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर है।
मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर है।
Published: undefined
गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर रोज सुबह में बदलती हैं। दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined