भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटर वाहन विनिर्माण कंपनी टाटा मोटर्स ने मार्क लिस्टोसेला को कंपनी का नया सीईओ और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। मार्क लिस्टोसेला टाटा मोटर्स के वर्तमान सीईओ गुइंटर बटशेक की जगह लेंगे, जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों से अनुबंध के अंत में जर्मनी में स्थानांतरित होने की इच्छा व्यक्त की थी। नई नियुक्ति 1 जुलाई 2021 से प्रभावी होगी। बता दें कि टाटा मोटर्स ने 12 फरवरी को ऐलान किया था कि वह कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में मार्क लिस्टोसेला की नियुक्ति करने जा रही है। टाटा मोटर्स के सीईओ के रूप में नियुक्त होने से पहले लिस्टोसेला ईनराइड के निदेशक मंडल में शामिल थे। साल 2015-18 के बीच में मित्सुबिशी फुसो ट्रक और बस निगम के सीईओ भी रहे और साल 2008-14 के बीच में वह डेमलर ट्रक्स एशिया के हेड भी रहे। उन्हें अग्रणी व्यवसाय और बिक्री, मार्केटिंग और नेटवर्क प्रबंधन के साथ-साथ रणनीतिक योजना बनाने का व्यापक अनुभव है। उन्होंने कोलोन विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की और आज वह एक कुशल ऑटोमोटिव कार्यकारी हैं।
Published: undefined
शनिवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल देखा गया। जनता उम्मीद कर रही थी कि सरकार दाम कम करने के लिए कोई ठोस कदम उठाएगी, लेकिन पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पहले ही संसद को बता दिया कि पेट्रोल-डीजल के दाम से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है। ये अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर ही निर्भर रहते हैं। ग्लोबल लेबल पर क्रूड ऑयल के दाम 62 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गए हैं। जिस वजह से भारत में पांचवें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ। राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां पर डीजल के दाम में 36 पैसे और पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। जिस वजह से पेट्रोल 88.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.74 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा। देश के अन्य हिस्सों में भी पेट्रोल की कीमतों में 25-30 पैसे और डीजल में 30-40 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
Published: undefined
अमेजन इंडिया नवीनतम आईफोन 12 मिनी, आईफोन 11 प्रो सीरीज और आईफोन 7 के साथ ही अन्य डिवाइस पर शानदार ऑफर्स की पेशकश कर रही है। कंपनी अपनी 'ऐप्पल डेज' सेल्स के तहत ग्राहकों के लिए नए ऑफर पेश कर रही है, जो कि 17 फरवरी तक चलेगी। अमेजन ने शनिवार को कहा कि ग्राहकों को 5,410 रुपये की छूट के साथ 64,490 रुपये की कीमत पर आईफोन 12 मिनी मिल सकता है। इसके अलावा आईफोन 11 प्रो 82,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। कंपनी वेलेंटाइन-डे के लिए भी विशेष ऑफर लेकर आई है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 9,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दे रहा है, जो कि 14 फरवरी तक मान्य होगा। अमेजन ने कहा, "एप्पल डेज के दौरान, ग्राहक आईपेड मिनी पर 6,000 रुपये तक की बचत करके नवीनतम ऐप्पल उत्पादों पर आकर्षक डील्स का आनंद ले सकते हैं और एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं।" कंपनी ने बताया कि चाजिर्ंग केस वाले एयरपॉड्स 2,000 रुपये की छूट के साथ 12,490 रुपये में भी उपलब्ध होंगे।
Published: undefined
फूल सर्विस कैरियर विस्तारा 3 मार्च से मालदीव की राजधानी माले और मुंबई के बीच विशेष नॉन-स्टॉप उड़ानें संचालित करेगा। मालदीव के साथ भारत के ट्रैवल बबल एग्रीमेंट के तहत माले के लिए एयरलाइन सप्ताह में तीन बार उड़ान भरेगी। विस्तारा अपने एयरबस ए 320 ओनो विमान को मार्ग पर तीन श्रेणी के केबिन विन्यास के साथ तैनात करेगा। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "विस्तारा सभी योग्य ग्राहकों को दोनों देशों में वीजा या प्रवेश आवश्यकताओं को स्वीकार करेगा, जैसा कि संबंधित सरकारी निकायों द्वारा निर्दिष्ट किया गया है।"
Published: undefined
भारत में रियलमी उत्पादों का आधा 2021 में 5 जी होगा : सीईओ
हालांकि 5 जी नेटवर्क की अपलब्धता अभी भी दूर है, स्मार्टफोन वेंडर्स ने भारत में 5 जी-रेडी डिवाइस लॉन्च करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार को रियलमी ने कहा कि यह भारत में जनता के लिए आगामी प्रौद्योगिकी का लोकतांत्रीकरण करेगा। रियलमी इंडिया एंड यूरोप के वाइस प्रेसिडेंट और सीईओ माधव शेठ के अनुसार, भारत में लॉन्च होने वाले रियलमी उत्पादों का आधा हिस्सा 5 जी-रेडी होगा। शेठ ने आईएएनएस को बताया, "20,000 रुपये से अधिक के सभी वास्तविक उत्पाद 5 जी उत्पाद होंगे। हम नवीनतम 5 जी प्रोसेसर को सब-रुपए 20,000 सेगमेंट में उत्पादों तक लाना जारी रखेंगे, ताकि ग्राहक नवीनतम प्रौद्योगिकी का बहुमुखी मूल्य बिंदुओं पर अनुभव कर सकें।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined