हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार के लिए सुपर फ्रायडे साबित हुआ। मजबूत खरीदारी के बाद सेंसेक्स बीएसई और एनएसई निफ्टी ऑल टाइम हाई पर बंद हुए। पहली बार सेंसेक्स 64 हजार के पार जाकर 64,718 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स में 800 अंकों की मजबूती आई। निफ्टी भी पहली बार 216 पॉइंट्स मजबूत होकर 19,189 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।
शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स ने जहां इंट्राडे में 64,768 का लेवल टच किया वहीं निफ्टी भी चौतरफा खरीदारी के बाद पहली बार 19,201 के लेवल पर पहुंचा। इस दौरान ऑटो, पीएसयू बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी दिखी। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान बीएसई सेंसेक्स में 1.26% जबकि एनएसई निफ्टी में 1.14% की तेजी दिखी। पिछले तीन दिनों में सेंसेक्स में 1800 अंकों की मजबूती आई है।
Published: undefined
अमेरिका स्थित फ्री स्ट्रीमिंग ऐप प्लेक्स ने कुल विज्ञापन राजस्व में गिरावट के कारण अपने लगभग 20 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। द वर्ज के मुताबिक, छंटनी से हर विभाग प्रभावित हुआ है और करीब 37 कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है। प्लेक्स के सीईओ कीथ वैलोरी के हवाले से कहा गया, "वैश्विक विज्ञापन बाजारों में गिरावट से प्लेक्स का विज्ञापन व्यवसाय 'काफी प्रभावित' हुआ है, और दुर्भाग्य से हम नहीं जान सकते कि विज्ञापन बाजार और मूल्य निर्धारण कब तक अस्थिर रहेगा।" उन्होंने कहा, "कंपनी ने अगले 18 महीनों में अपने बजट को कैश-फ्लो पॉजिटिव बनाने की कोशिश करने का फैसला किया है, लेकिन इन बाधाओं के तहत लाभप्रदता तक पहुंचने का एकमात्र तरीका खर्चों को काफी कम करना है।"
इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी चार मुख्य प्रोडक्ट एरिया और कुछ शेयर डिवाइस के तहत पुनर्गठन करेगी, साथ ही कुछ अतिरिक्त इंटरनल चेंज भी करेगी, जिसमें प्रोडक्ट रोड मैप को दोबारा प्राथमिकता देना और मार्केटिंग खर्च को कम करना शामिल है। एक पूर्व अकाउंट एग्जीक्यूटिव के लिंक्डइन पोस्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत में कंपनी ने छंटनी की थी। इस बीच, अमेरिका स्थित वेब एनालिटिक्स और सॉफ्टवेयर कंपनी न्यू रेलिक ने 200 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की। कंपनी लाभ हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सिक्योरिटीज और एक्सचेंज कमिश्नर (एसईसी) फाइलिंग में, कंपनी ने एक बड़ी "पुनर्गठन" प्रक्रिया के हिस्से के रूप में नौकरी में कटौती की घोषणा की।
Published: undefined
हर साल 2 जुलाई को मनाए जाने वाले 'अंतर्राष्ट्रीय बिरयानी दिवस' से पहले ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि भारतीयों ने पिछले 12 महीनों में 7.6 करोड़ बिरयानी ऑर्डर दिए हैं। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के ऑर्डर विश्लेषण से 2023 की पहली छमाही से कुछ दिलचस्प रुझानों का पता चला है। पिछले साढ़े पांच महीनों में 2022 की तुलना में बिरयानी ऑर्डर में 8.26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। देश भर में 2.6 लाख से अधिक रेस्तरां स्विगी के माध्यम से बिरयानी पेश करते हैं। वहीं 28,000 हजार से अधिक रेस्तरां पूरी तरह से बिरयानी बनाने में माहिर हैं। बेंगलुरु लगभग 24,000 बिरयानी परोसने वाले रेस्तरां के साथ अग्रणी स्थान पर है, इसके बाद 22,000 से अधिक रेस्तरां के साथ मुंबई और 20,000 से अधिक रेस्तरां के साथ दिल्ली है।
इस साल जून तक 7.2 मिलियन ऑर्डर के साथ हैदराबाद बिरयानी खपत में शीर्ष पर है। कंपनी ने बताया कि बेंगलुरु लगभग 5 मिलियन ऑर्डर के साथ दूसरे स्थान पर और चेन्नई लगभग 3 मिलियन ऑर्डर के साथ तीसरे स्थान पर रहा। चेन्नई के एक बिरयानी प्रेमी ने एक ऑर्डर पर 31,532 रुपये की रकम खर्च कर दी। लगभग 85 वेरिएंट और 6.2 मिलियन से अधिक ऑर्डर के साथ दम बिरयानी चैंपियन के रूप में उभरी है। बिरयानी चावल 3.5 मिलियन ऑर्डर के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि हैदराबादी बिरयानी को 2.8 मिलियन से अधिक ऑर्डर मिले। स्विगी के अनुसार देश भर में लोगों ने अपने पसंदीदा व्यंजन के लिए प्रति मिनट 219 ऑर्डर दिए, जिनमें खुशबूदार 'लखनवी बिरयानी' से लेकर मसालेदार 'हैदराबादी दम बिरयानी' और स्वादिष्ट 'कोलकाता बिरयानी' से लेकर सुगंधित 'मालाबार बिरयानी' तक शामिल हैं।
Published: undefined
गो फर्स्ट के लिए नियुकत रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (आरपी) की ओर से 28 जून 2023 को दिए गए रिवाइवल प्लान की प्रारंभिक समीक्षा के बाद डीजीसीए ने मुंबई और दिल्ली में गो फर्स्ट की सुविधाओं का विशेष ऑडिट करने की योजना बनाई है। डीजीसीए ने बताया है कि 4 से 6 जुलाई, 2023 तक आयोजित की जाने वाली विशेष ऑडिट सुरक्षा से संबंधित पहलुओं और एयर ऑपरेटर प्रमाणपत्र जारी करने के लिए जरूरी आवश्यकताओं से संबंधित होगी। यह ऑडिट नियमों के निरंतर अनुपालन के साथ-साथ उड़ान संचालन को फिर से शुरू करने के लिए की गई व्यवस्थाओं के भौतिक सत्यापन पर केंद्रित होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined