अर्थतंत्र

हिंडनबर्ग के भंवर में फंसे अडानी समूह को लगा बड़ा झटका! शेयरों में आई बड़ी गिरावट, हजारों करोड़ का नुकसान

बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 9.31 प्रतिशत टूट गया। अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस और अंबुजा सीमेंट्स...सभी के शेयर 5 प्रतिशत नीचे आ गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अडानी समूह की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। आज भी अडानी समूह के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। ग्रुप के सभी 10 लिस्टेड शेयरों में भारी गिरावट है। खबरों की मानें तो अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट से आज इन शेयरों में 40,000 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन का नुकसान देखा जा रहा है।

Published: undefined

बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 9.31 प्रतिशत टूट गया। अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस और अंबुजा सीमेंट्स...सभी के शेयर 5 प्रतिशत नीचे आ गए। अडानी ग्रीन एनर्जी 4.99 प्रतिशत, अडानी विल्मर 4.99 प्रतिशत और एनडीटीवी 4.45 प्रतिशत के नुकसान में है। अडानी पोर्ट्स का शेयर 4.38 प्रतिशत और एसीसी तीन प्रतिशत के नुकसान में कारोबार कर रहा था। सुबह के कारोबार में समूह की कई कंपनियों के शेयर अपने निचले सर्किट को छू गए।

Published: undefined

गौरतलब है कि अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की अडानी समूह के ऊपर रिपोर्ट के बाद से ही अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला शुरु हुआ। जो अभी भी जारी है। ये रिपोर्ट 25 जनवरी को सामने आई थी। तब से लेकर अब तक अडानी समूह की 10 कंपनियों का मार्केट कैप 11.5 लाख करोड़ रुपये से घटकर 7.69 लाख करोड़ रुपये तक घट चुका है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined