वैश्विक बाजारों की गिरावट के बीच उथल-पुथल भरे कारोबार में घरेलू शेयर सूचकांक शुक्रवार को लगभग बृहस्पतिवार के स्तर स्थिर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 12.78 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली तेजी के बाद 51,544.30 अंक के नये रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स में 543.96 अंक के दायरे में घट-बढ़ रही। हालांकि, एनएसई का निफ्टी 10 अंक यानी 0.07 प्रतिशत फिसलकर 15,163.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक में सर्वाधिक दो फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही। इसके साथ ही एक्सिस बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का स्थान रहा। दूसरी ओर, आईटीसी, ओएनजीसी, सन फार्मा, भारती एयरटेल और टाइटन के शेयर गिरावट में रहे। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स के अनुसार, जोखिम उठाने की ललक कम हुई है। इस बीच कई शहरों में नये सिरे से लॉकडाउन लगाये जाने के बाद शेयर सूचकांकों ने तेजी खो दी। एशिया में अधिकांश शेयर बाजार अवकाश को लेकर बंद रहे। यूरोप में मध्याह्न कारोगार में बाजार में गिरावट चल रही थी। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 60.70 डॉलर प्रति बैरल पर था।
Published: undefined
आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट से लेकर 14 कैरेट तक के सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली। वहीं चांदी के भाव में मामूली तेजी रही। आज यानी शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव गुरुवार के मुकाबले 440 रुपये सस्ता होकर 47528 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और 582 रुपये तक गिरकर 47386 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी 111 रुपये महंगी होकर 68377 रुपये प्रति किलो की दर से बंद हुई। आज 23 कैरेट सोने का रेट 47196 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 22 कैरेट सोने का भाव 43406 रुपये रहा। जबकि, 18 कैरेट सोना 35540 रुपये तो 14 कैरेट सोना 27721 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिका। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
Published: undefined
आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर को मुंबई की एक अदालत से शुक्रवार को जमानत मिल गई है। अदालत ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर को सशर्त जमानत देते हुए हिदायत दी कि वह उसकी अनुमति लिए बिना देश से बाहर नहीं जा सकती हैं। कोचर शुक्रवार को यहां आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन ऋण मामले में विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष पेश हुईं और अपने वकील विजय अग्रवाल के माध्यम से जमानत के लिए आवेदन किया। अदालत ने उन्हें पांच लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी। अग्रवाल ने आईएएनएस को बताया, "उनके खिलाफ ईडी के पास कोई सामग्री नहीं है। तकनीकी रूप से कहा जाए तो इस मामले में उन्हें आरोपी नहीं बनाया जा सकता है।" उन्होंने कहा, "इसके अलावा वह एक महिला हैं और उन्होंने जांच के दौरान सहयोग किया है, इसलिए वह पीएमएलए की धारा 45 के तहत प्रावधान से कवर्ड हैं।" यह मामला जून 2009 और अक्टूबर 2011 के बीच वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और वीडियोकॉन समूह से जुड़ी चार अन्य कंपनियों के 1,875 करोड़ रुपये के छह ऋणों को मंजूरी देने में कथित अनियमितताओं से संबंधित है।
Published: undefined
एचडीएफसी के शेयरों ने शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया। इससे उसका बाजार पूंजीकरण 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। बीएसई (बांबे स्टॉक एक्सचेंज) पर इसके शेयरों ने 2,808.75 रुपये का नया स्तर छुआ। दोपहर 1.10 बजे के आसपास, एचडीएफसी के शेयर 2,798 रुपये पर थे, जो पिछले सत्र के मुकाबले 39.35 रुपये या 1.43 प्रतिशत अधिक था। इसका बाजार पूंजीकरण 5.03 लाख करोड़ रुपये था। शुक्रवार को एक नियामक फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि निगम की आवंटन समिति ने आज की बैठक में विशिष्ट संख्या 1800195903 से 1801990399 के तहत 17,36,497 इक्विटी शेयरों में से प्रत्येक के 17,36,497 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी गई। इस आवंटन के बाद निगम की पेड-अप शेयर पूंजी 360.38 करोड़ रुपये से अधिक है, जिसमें प्रत्येक के 180.19 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल हैं।
Published: undefined
पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार कच्चे तेल के दाम में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 88 रुपये प्रति लीटर से ऊपर के भाव पर बिकने लगा है और देश के अन्य शहरों में रोज नई ऊंचाई को छू रहा है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 88.14 रुपये, 89.44 रुपये, 94.64 रुपये और 90.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बढ़कर क्रमश: 78.38 रुपये, 81.96 रुपये, 85.32 रुपये और 83.52 रुपये प्रति लीटर हो गई है। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल का भाव दिल्ली में 29 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 28 पैसे, और चेन्नई में 26 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 35 पैसे मुंबई में 38 पैसे और चेन्नई में 34 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी हो गई है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined