किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने लीज पर लिए गए क्यू400 विमानों के लिए नॉर्डिक एविएशन कैपिटल (एनएसी) के साथ एक भुगतान समझौता किया है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। एयरलाइन ने दावा किया, यह समझौता एनएसी द्वारा स्पाइसजेट को लीज पर दिए गए क्यू400 विमानों के सभी बकाये का सेटलमेंट करता है। एयरलाइन के बेड़े में इस समय एनएसी के पांच क्यू400 विमान हैं।
Published: undefined
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि इसके अलावा कंपनी एनएसी से तीन अतिरिक्त क्यू400 विमान वापस अपने बेड़े में शामिल करेगी।
प्रवक्ता ने कहा, इन तीन विमानों को पट्टादाता द्वारा वापस ले लिया गया था। एयरलाइन द्वारा शुरू किए गए बेड़े के पुनरुद्धार और बहाली कार्यक्रम के अलावा तीन विमानों को शामिल करने से आने वाले सप्ताहों में स्पाइसजेट के बेड़े में विमानों में पर्याप्त वृद्धि होगी।
Published: undefined
विमान पट्टे पर देने वाली कंपनियों ने इस साल मई में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से विलमिंगटन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज, साबरमती एविएशन लीजिंग और फल्गु एविएशन लीजिंग के एक-एक विमान का पंजीकरण रद्द करने का अनुरोध किया था जो उस समय स्पाइसजेट के पास थे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined