अर्थतंत्र

बदहाल अर्थव्यवस्था पर सोनिया गांधी ने जताई चिंता, कहा- दिशाहीन सरकार में निवेशकों का विश्वास डगमगाया

कांग्रेसने अर्थव्यवस्था के मुश्किल हालात पर चिंता जताते हुए फैसला किया कि आर्थिक मंदी के खिलाफ अगले महीने पूरे देश में प्रदर्शन किया जाएगा। सोनिया गांधी ने कहा कि निवेशकों का विश्वास डगमगा गया है और सरकार अधिक से अधिक दिशाहीन और असंवेदनशील बन गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

एआईसीसी में कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी की अध्यक्षता में कांग्रेस महासचिवों, प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्षों और सीएलपी नेताओं की बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश में व्याप्त बेरोजगारी और गंभीर आर्थिक संकट पर चिंता व्यक्त की। ये जानकारी कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी।

Published: undefined

आरपीएन सिंह ने आगे कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी प्रदेश कांग्रेस समितियों को आर्थिक संकट, बेरोजगारी, किसानों की समस्या को लेकर व्यापक स्तर पर आंदोलन खड़ा करने के निर्देश दिए। इसी संदर्भ में 15 से 25 अक्टूबर तक कांग्रेस पार्टी देशव्यापी आंदोलन खड़ा करेगी।”

उन्होंने आगे कहा, “सोनिया गांधी ने आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की जरूरत पर जोर देते हुए कांग्रेस के नेताओं को अनिवार्य रूप से गांव-गरीब के बीच जाने और उनकी दिक्कतों को उठाने की बात कही। एक बात पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को सिर्फ सोशल मीडिय तक सीमित नहीं रहना होगा। बल्कि, देश के गांव-गरीब और जनता के बीच पहुँचने की जरूरत है।”

Published: undefined

आरपीएन सिंह ने बताया कि बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि निवेशकों का विश्वास डगमगा गया है और सरकार अधिक से अधिक दिशाहीन और असंवेदनशील बन गई है। सोनिया गांधी ने प्रतिशोध की राजनीति पर भी चिंता व्यक्त की। जो लोग सरकार की गलतियों पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है।”

आरपीएन सिंह ने बताया कि मनमोहन सिंह ने दो बातों पर विशेष जोर दिया। पहला रियल एस्टेट के क्षेत्र में देश के आठ बड़े शहरों में 4.50 लाख मकान बनकर बेकार पड़े हैं, उनको खरीदने वाला कोई नहीं है। इससे बेरोजगारी बढ़ रही है। दूसरा ये कि डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत रोज गिर रही है। जब रुपया गिरता है, तो इसका एक फायदा निर्यात में मिलता है। लेकिन, बीजेपी सरकार में रुपए के साथ-साथ निर्यात भी गिर रहा है। यह चिंता का विषय है।”

Published: undefined

उन्होंने बताया कि बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार सबसे पहले अर्थव्यवस्था में गड़बड़ी को स्वीकार करे। जब तक सरकार गड़बड़ी को नहीं मानेगी, तब तक सुधार नहीं होगा। जब तक आदमी अर्थव्यवस्था में जो दिक्कतें हैं, उसको नहीं मानेगा, तो सरकार कैसे उसके लिए ठीक काम कर सकती है?”

Published: undefined

उन्होंने बताया कि डॉ मनमोहन सिंह जी ने रियल एस्टेट की बात की कि सिर्फ 8 मेट्रोपोलिटन शहरों में, जो 8 बड़े शहर हैं, उनमें साढ़े चार लाख आवास बनकर तैयार हैं, पर ना उनको लेने वाला कोई है, ना उनको कोई खरीदने वाला है, तो जिस तरह के हालात रियल एस्टेट में है, उसकी वजह से कितनी दिक्कतें हैं और कितनी नौकरियां लोगों को खोनी पड़ रही हैं।

बैठक में सोनिया गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा पार्टी के कई महासचिव-प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता शामिल रहे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया