अर्थतंत्र

बैंक पर भरोसा है तो जानकर सन्नाटे में आ जाएंगे, चाहे कितना भी पैसा जमा हो, बैंक डूबने पर मिलेंगे बस 1 लाख रुपये!

आरटीआई से पता चला है कि बैंकों के दिवालिया होने या डूब जाने की स्थिति में हर खाताधारक को अधिकतम एक लाख रुपए तक देने का प्रावधान तय है। खास बात ये है कि इसमें आपके सभी खाते आते हैं, चाहे फिक्सड डिपॉजिट हो, करेंट अकाउंट हो या किसी और तरह का बचत निवेश हो।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

देश में आए दिन मुंबई के पीएमसी जैसे बैंक फ्रॉड और पीएनबी जैसे बैंक घोटालों के सामने आने के बाद लोगों को बैंक में रखी अपनी गाढ़ी कमाई को लेकर चिंता होने लगी है और ये चिंता वाजिब भी है। क्योंकि एक आरटीआई में खुलासा हुआ है कि किसी भी वजह से बैंकों के दिवालिया या फिर डूबने की स्थिति में वहां के खाताधारकों को सिर्फ एक लाख रुपये ही मिलने का प्रावधान है, चाहे उसकी जमा रकम इससे कितनी भी ज्यादा क्यों ना हो। बैंकों के डूबने की स्थिति में ये प्रावधान तय किए गए हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक के स्वामित्व वाली डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (डीआईसीजीसी) ने आरटीआई के जवाब में कहा है कि आरटीआई जवाब में कहा गया है कि डीआईसीजीसी कानून की धारा 13(1) के तहत बैंकों के दिवालिया होने या डूब जाने की स्थिति में हर खाताधारक को अधिकतम एक लाख रुपए तक दिया जाएगा। यह रकम भी बीमा कवर के रूप में दी जाती है, जिसमें विभिन्न शाखाओं में खाताधारक की जमा मूल राशि और ब्याज दोनों शामिल हैं। खास बात ये है कि इसमें आपके सभी खाते आते हैं, चाहे फिक्सड डिपॉजिट हो, करेंट अकाउंट हो या किसी और तरह का बचत निवेश हो।

हाल में हुए पीएमसी बैंक फ्रॉड का जिक्र करते हुए पूछे गए सवाल कि क्या इसके बाद इस सीमा को बढ़ाने का कोई प्रस्ताव है तो डीआईसीजीसी ने ऐसे किसी प्रस्ताव की कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया। डीआईसीजीसी द्वारा आरटीआई के जवाब में दी गई यह जानकारी इसलिए काफी अहम हो जाती है, क्योंकि किसी बैंक के खस्ताहाल होने या डूबने पर उसका सीधा असर उस बैंक के खाताधारकों पर पड़ता है।

गौरतलब है कि पीएमसी बैंक फ्रॉड मामले में बैंक के दिवालिया होने पर भारतीय रिजर्व बैंक ने वहां के खाताधारकों द्वारा अपनी रकम की निकासी की सीमा तय कर दी थी, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसको लेकर खाताधारकों ने कई दिनो तक विरोध भी किया। दरअसल आरबीआई ने पीएमसी बैंक में वित्तीय अनियमितताओं को देखते हुए बैंक के परिचालन प्रक्रिया पर कुछ पाबंदियां लगाते हुए प्रशासक की नियुक्ती की थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया