शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन बेहद ही बुरा रहा। निवेशकों के लिए फ्राइडे वाकई में ब्लैक डे साबित हुआ। एक ही दिन में निवेशकों के लगभग 5 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए। आज के सत्र में ही एनएसई में 2.91 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई तो बीएसई सेंसेक्स में 2.87 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई। फार्मा के अवाला सभी सेक्टर के शेयर लाल रंग बर बंद हुए। BSE सेंसेक्स 1687.94 अंकों की गिरावट के साथ 57,107.15 पर बंद हुआ तो NSE सूचकांक 509.80 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 17026.50 पर बंद हुआ। कहा जा रहै है कि कोरोना के नए वेरिएंट के डर से बाजार का ये हाल हुआ है।
Published: undefined
इस साल अक्टूबर मे बीएसई सेंसेक्स अपने उच्चतम स्तर को छुआ था, तो पहीं निफ्टी भी अपने शिखर पर पहुंचा था। 19 अक्टूबर को सेंसेक्स 62,245 अंको के शिखर पर पहुंचा था, वहीं निफ्टी ऑल टाइम हाई 18,604 अंक पर बंद हुआ था। लेकिन इसके बाद से बाजार की चाल बिगड़ गई है। बाजार अब तक लगभग 8 प्रतिशत गिर चुका है। इस बड़ी गिरावट में निवेशकों के लगभग 16 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं।
Published: undefined
भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में कोरोना का नया प्रकोप बढ़ता दिख रहा है। ऐसे में निवेशक सहमे हुए हैं और सोच-समझकर निवेश कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय संकेतो का असर शुक्रवार को शेयर बाजार में दिखा, बाजार में जोखिम की आशंका बढ़ने की वजह से निवेशक सुरक्षित निवेश तलाश रहे हैं और इस वजह से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने जबरदस्त निकासी की। वहीं बाजार में मुनाफावसूली का भी दौर चला, जिससे सेंसेक्स एवं निफ्टी दोनों ही रिकार्ड स्तर पर टूटकर बंद हुए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined