एक साल बाद कोरोना ने फिर से बाजार को डरा दिया है। बाजार बुधवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। चौतरफा बिकवाली ने पूरे दिन बाजार पर दबाव बनाए रखा। इस गिरावट में कारोबारियों के 3.2 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। सेंसेक्स 871 अंक टूटकर 49180 के लेवल पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी भी 265 अंकों की गिरावट के साथ 14549 के लेवल पर बंद हुआ है। आज बाजार पूरे दिन गिरावट के साथ ही कारोबार करता नजर आया, आखिरी घंटे में ये गिरावट और बढ़ गई।
Published: undefined
18 मार्च के बाद आज सेंसेक्स सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार पर नजर डालें तो सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 2 ही शेयर मजबूती के साथ बंद हुए हैं, जबकि बाकी 28 शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं, जबकि सिर्फ 3 शेयर ही बढ़त पर बंद होने में कामयाब हुए हैं।
Published: undefined
रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI Bank, HDFC, HDFC Bank और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट देखने को मिला। सेंसेक्स में सिर्फ पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स ही बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे। आज पूरे दिन की ट्रेडिंग में एक बार भी सेंसेक्स 50,000 के ऊपर नहीं गया। वहीं निफ्टी की बात करें तो बैंकिंग, ऑटो, मेटल, रियल्टी और मीडिया शेयर 2.5 परसेंट से ज्यादा टूटे हैं। FMCG और आईटी शेयरों में एक परसेंट से ज्यादा की कमजोरी रही है। तेल और गैस शेयरों में आज गिरावट का रुख रहा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined