अर्थतंत्र

अर्थजगत की खबरें: माल लदान में पूर्व मध्य रेल ने कीर्तिमान किया स्थापित और शेयर बाजारों में लगातार 5वें दिन गिरावट

पूर्व मध्य रेल ने माल लदान के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 के जनवरी माह तक रिकॉर्ड 135.35 मिलियन टन माल ढुलाई की है और शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में भी जारी रहा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

50,000 के पार सोना, चांदी 64500 के ऊपर कर रही है कारोबार

सर्राफा बाजार में सोना एक बार फिर 50 हजार और चांदी 64 हजार के पार कारोबार कर रहा है। 10 ग्राम सोने का भाव 50,000 रुपये से ऊपर चल रहा है। सोना आज 458 रुपये चढ़कर 50547 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी 64,656 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 50,547 रुपये पर खुला। कल सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 50,089 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 458 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,345 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46301 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 37,910 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,570 रुपये रहा। सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 64,656 रुपये रहा। चांदी का रेट कल 63,661 रुपये रहा। चांदी में 995 रुपये की तेजी आई।

रूस-यूक्रेन तनाव बढ़ने के बीच शेयर बाजारों में लगातार पांचवें दिन गिरावट

शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 383 अंक नुकसान में रहा। रूस-यूक्रेन के बीच गतिरोध बढ़ने के साथ वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट से घरेलू बाजार नीचे आया। शुरुआती कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स करीब 1,300 अंक लुढ़क गया था। बाद में इसमें तेजी से सुधार आया। इसके बावजूद यह अंत में 382.91 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,300.68 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 114.45 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,092.20 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 3.64 प्रतिशत की गिरावट आयी। टीसीएस (3.59 प्रतिशत) और एसबीआई (2.67 प्रतिशत) भी भारी नुकसान में रहे। इसके अलावा, डॉ. रेड्डीज (2 प्रतिशत), आईटीसी (1.44 प्रतिशत), भारती एयरटेल (1.39 प्रतिशत) अैर इंडसइंड बैंक (1.39 प्रतिशत) में भी गिरावट रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, विप्रो, एचयूएल, एलएंडटी और अल्ट्राटेक सीमेंट भी नुकसान में रहे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 नुकसान में रहे।

2025 तक टल सकता है एप्पल का फोल्डेबल आईफोन

टेक दिग्गज एप्पल अपने फोल्डेबल आईफोन को 2025 तक टाल सकती है, क्योंकि कंपनी ने कथित तौर पर फोल्डेबल मैकबुक पर अपना ध्यान केंद्रित कर लिया है। गिज्मोचाइना के अनुसार, एप्पल ने अभी तक एक फोल्डेबल आईफोन लॉन्च नहीं किया है, लेकिन इस तरह के डिवाइस के जल्द ही लॉन्च होने की खबरें थीं। हालाँकि, एक नई रिपोर्ट बताती है कि फोल्डेबल आईफोन में देरी हुई है। डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स (डीएससीसी) के विश्लेषक रॉस यंग की एक नई रिपोर्ट बताती है कि एप्पल के फोल्डेबल आईफोन में 2025 तक की देरी है। इसका कारण यह है कि कंपनी ऑल-स्क्रीन फोल्डेबल मैकबुक तलाश रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोल्डेबल आईफोन के लॉन्च में देरी काफी लंबी है अगर यह 2025 तक आधिकारिक नहीं हो रहा है। इससे पहले, बाजार में प्रतिस्पर्धा को पकड़ने के लिए डिवाइस को 2023 या 2024 में लॉन्च किए जाने की अफवाह थी। लेकिन लॉन्च में देरी से संकेत मिलता है कि टेक दिग्गज फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में प्रवेश करने की जल्दी में नहीं है। कंपनी अब मैकबुक पर ध्यान केंद्रित कर रही है और कथित तौर पर एक ऑल-स्क्रीन फोल्डेबल नोटबुक पेश करने की संभावना तलाश रही है। कंपनी फिलहाल करीब 20 इंच की फोल्डेबल स्क्रीन के लिए सप्लायर्स से बातचीत कर रही है। हालांकि, फोल्डेबल मैकबुक के लिए लॉन्च टाइमलाइन 2025 के बाद होने की संभावना है और लॉन्च 2026 या 2027 में होने की संभावना है।

माल लदान में पूर्व मध्य रेल ने किया कीर्तिमान स्थापित, जनवरी तक रिकॉर्ड 135.35 मिलियन टन माल ढुलाई

पूर्व मध्य रेल ने माल लदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 के जनवरी माह तक रिकॉर्ड 135.35 मिलियन टन माल ढुलाई की है। यह ढुलाई पूर्व मध्य रेल द्वारा अब तक किसी भी वर्ष में जनवरी माह तक की गयी माल ढुलाई की तुलना में सर्वाधिक है तथा रेलवे बोर्ड द्वारा जनवरी माह तक दिये गये लक्ष्य 133.93 मिलियन टन को पीछे छोड़ दिया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि पूर्व मध्य रेल द्वारा रिकार्ड कायम करते हुए चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के अप्रैल से जनवरी, 2022 तक 135.35 मिलियन टन माल का लदान किया गया है, जबकि पिछले वर्ष (वित्तीय वर्ष 2020-21) के इसी अवधि में 112.64 मिलियन टन माल का लदान किया गया था। इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक किया गया माल लदान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 20.59 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि सिर्फ इस वर्ष जनवरी में कुल 15.92 मीलियन टन का रिकॉर्ड माल लदान किया गया जो पूर्व मध्य रेल के अब तक के जनवरी माह में किये गये माल लदान की तुलना में सर्वाधिक है। यह लदान जनवरी, 2021 में किए गए 12.67 मिलियन टन से 25.65 प्रतिशत एवं लक्ष्य से 5.57 प्रतिशत अधिक है।

उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 149.49 मिलियन टन की माल ढुलाई की गयी थी। इसके अगले वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोविड-19 के बावजूद 140.17 मिलियन टन माल की ढुलाई की गयी थी जो वित्तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में 9 मिलियन टन कम था। वर्ष 2012-13 में 102.53 मिलियन टन माल ढुलाई करते हुए पूर्व मध्य रेल 100 मिलियन टन या उससे अधिक माल ढुलाई का लक्ष्य हासिल करने वाले क्षेत्रीय रेलों के विशिष्ट क्लब का 5वां सदस्य बन गया था। इसके पश्चात पूर्व मध्य रेल लगातार 100 मिलियन टन से ज्यादा माल लदान करता आ रहा है।

व्हाट्सएप ने ऑनलाइन सुरक्षा के लिए 'सेफ्टी इन इंडिया' रिसोर्स हब किया लॉन्च

मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने मंगलवार को एक समर्पित 'सेफ्टी इन इंडिया' रिसोर्स हब लॉन्च किया, जिसमें लोगों को ऑनलाइन सुरक्षित रहने में मदद करने के लिए कई सुरक्षा उपायों पर प्रकाश डाला गया। इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए व्हाट्सएप के सप्ताह भर चलने वाले अभियान हैशटैग टैक चार्ज के बाद रिसोर्स हब का शुभारंभ हुआ। भारत में व्हाट्सएप के प्रमुख, अभिजीत बोस ने एक बयान में कहा, "हमारे यूजर्स की सुरक्षा व्हाट्सएप पर हम जो कुछ भी करते हैं उसके मूल में है और एक समर्पित 'सेफ्टी इन इंडिया' रिसोर्स हब लॉन्च करना यूजर्स को उनकी ऑनलाइन सुरक्षा को नियंत्रित करने के लिए शिक्षित और सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का एक तरीका है।" बोस ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में हमने उपयोगकर्ता सुरक्षा और गोपनीयता बढ़ाने में मदद के लिए महत्वपूर्ण उत्पाद परिवर्तन किए हैं। निरंतर उत्पाद नवाचारों के अलावा, हमने लगातार अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धि, डेटा वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में भी निवेश किया है ताकि उपयोगकर्ता सुरक्षा का समर्थन करें।"

रिसोर्स हब ऑनलाइन सुरक्षा, गोपनीयता और सुरक्षा के आसपास कई महत्वपूर्ण विषयों की खोज करता है, आम मिथकों को दूर करता है, इसके अलावा जागरूकता पैदा करता है कि यूजर आज की डिजिटल रूप से जुड़ी दुनिया में संभावित साइबर घोटालों से कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। 'सेफ्टी इन इंडिया' हब के माध्यम से, व्हाट्सएप का लक्ष्य विभिन्न सुरक्षा उपायों और इन-बिल्ट उत्पाद सुविधाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है जो यूजर्स को सेवा का उपयोग करते समय अपनी सुरक्षा को नियंत्रित करने के लिए सशक्त बनाता है। रिसोर्स हब उन्नत तकनीक पर भी प्रकाश डालता है जिसे व्हाट्सएप भारत-विशिष्ट प्रक्रियाओं के साथ तैनात करता है जो गलत सूचना के प्रसार और प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रकार के दुरुपयोग को रोकने में मदद करता है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया