आज भारतीय शेयर बाजार में चार दिन से जारी गिरावट पर विराम लग गया. सेंसेक्स 383.21 अंक की बढ़त के साथ 61350.26 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 143 अंकों की तेजी के साथ 18268.40 पर क्लोज हुआ। कल की रैली के बाद आज निफ्टी बैंक में 45 अंक की मामूली तेजी देखने को मिली। आज बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 20 शेयर में खरीदारी और 10 शेयर में बिकवाली देखने को मिली। जिसमें टाटा स्टील के शेयर 3.92%, टाइटन के शेयर 3.20% से ज्यादा, नेस्ले इंडिया के शेयर 2.91% चढ़कर बंद हुए। वहीं इंडसइंड बैंक के शेयर में 1.92% की गिरावट रही।
निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने मंगलवार को बताया कि सितंबर 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा लगभग सात प्रतिशत घटकर 2,032 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 2,184 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान कुल आय बढ़कर 8,408.87 करोड़ रुपये हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में यह 8,252.71 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय, वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही के 3,897 करोड़ रुपये से तीन प्रतिशत बढ़कर 4,021 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.45 प्रतिशत था। परिसंपत्ति के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्ति (या खराब ऋण या एनपीए) सितंबर 2021 तिमाही के अंत तक 3.19 प्रतिशत हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि के अंत तक 2.55 प्रतिशत थी।
धनतेरस से पहले सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 26 अक्टूबर 2021 को सोने के भाव मामूली कमी दर्ज की गई है, लेकिन ये अपनी रिकॉर्ड कीमत के मुकाबले 9 हजार रुपये से ज्यादा सस्ता मिल रहा है। चांदी के दामों में भी आज गिरावट दर्ज की गई है। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 47,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 64,740 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने के दाम में कमी आई, जबकि चांदी के दाम जस के तस रहे। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के दाम में 5 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली कमी दर्ज की गई। इससे राष्ट्रीय राजधानी में 99।9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव 47,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ। त्योहारी मौसम के बीच धनतेरस से पहले सर्राफा बाजार में सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 9,047 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है। दरअसल, अगस्त 2020 में गोल्ड ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्च स्तर छुआ था। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने की कीमतों में कमी दर्ज किया गया और ये 1,802 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं।
यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया "न्यू टु यू" टैब रोल आउट करना शुरू कर दिया है ताकि उपयोगकर्ता ऐसी सामग्री का पता लगा सकें जो होम फीड पर दिखाई देने वाली सामान्य अनुशंसाओं का हिस्सा नहीं है। नया टैब यूट्यूब होमपेज पर मोबाइल, डेस्कटॉप और टीवी डिवाइस पर उपलब्ध है। कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम 'न्यू टु यू' के बारे में अधिक विवरण साझा करने के लिए उत्साहित हैं। यह एक ऐसी सुविधा है जो आपको सामान्य रूप से देखे जाने वाले अनुशंसित वीडियो से परे नए रचनाकारों और ताजा सामग्री को खोजने में मदद करती है। 'न्यू टु यू' अब मोबाइल, डेस्कटॉप और टीवी डिवाइस के यूट्यूब होमपेज पर उपलब्ध है। यह सुविधा उन लोगों को लक्षित करके नए दर्शकों तक पहुंचने में रचनाकारों की मदद करने की उम्मीद है, जो उनकी सामग्री में सबसे अधिक रुचि रखते हैं, लेकिन इसे खोज नहीं सकते। कंपनी ने कहा, "आज ही 'न्यू टु यू' आजमाएं, अपने टॉपिक बार में बस 'न्यू टु यू' टैप करें, जो यूट्यूब होमपेज (मोबाइल पर) को रीफ्रेश करने पर भी आसानी से मिल जाता है।"
आईओएस 14 अपडेट के साथ उपयोगकर्ताओं को अधिक नियंत्रण दिया गया है कि उनके डेटा तक कौन पहुंच सकता है। जब खरीदारी की बात आती है तो भारत में एप्पल उपभोक्ताओं के बीच ईकॉमर्स ऐप पर भुगतान करने वाले उपयोगकर्ताओं की हिस्सेदारी 2021 में एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं की तुलना में थोड़ी अधिक हो गई है। मंगलवार को एक नई रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई। मोबाइल एट्रिब्यूशन और मार्केटिंग एनालिटिक्स प्रदाता, ऐप्सफ्लायर के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि अपने डिजिटल जीवन में डेटा गोपनीयता के बारे में चिंतित संपन्न उपयोगकर्ता अब एप्पल के साथ अपनी पहली ई-कॉमर्स खरीदारी करने में अधिक सहज हो सकते हैं "यह जानते हुए कि आईओएस अब उपभोक्ताओं को अधिक सख्त नियंत्रण देता है।" निष्कर्षो से पता चलता है, "कुल मिलाकर, 2021 में अधिकांश संभावित उपभोक्ता पहले ही भुगतान करने वाले उपयोगकर्ताओं में परिवर्तित हो चुके हैं।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined