अर्थतंत्र

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI पर पड़ सकती है NPA की मार, करीब 60 हजार करोड़ रुपये फंसने की आशंका

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के 60,000 करोड़ रुपए फंसने की आशंका है। दरअसल बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 में कुल 60,000 करोड़ रुपये के लोन फंसने और पुनर्गठन करने का अनुमान लगाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के 60,000 करोड़ रुपए फंसने की आशंका है। दरअसल बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 में कुल 60,000 करोड़ रुपये के लोन फंसने और पुनर्गठन करने का अनुमान लगाया है। यह रकम अगले वर्षों में एनपीए में बदल जाने की आशंका है। जनसत्ता की खबर के मुताबिक बैंक को पहले ही कोरोना पैकेज के तहत 6,495 करोड़ रुपये के कर्ज पुनर्गठन के आवेदन मिले हैं। इसके अलावा 2,500 करोड़ रुपये तक के रिटेल लोन की रिस्ट्रक्चरिंग के भी आवेदन मिले हैं। इसके अलावा एमएसएमई सेक्टर की ओर से भी बड़े पैमाने पर लोन रिस्ट्रक्चरिंग के आवेदन किए गए हैं। वहीं कॉरपोरेट सेक्टर की तरफ से भी 42 ग्राहकों ने करीब 4,000 करोड़ रुपये के कर्जों के पुनर्गठन की अर्जी दी है। बैंक को दिसंबर 2020 तक अतिरिक्त लोन रिस्ट्रक्चरिंग की उम्मीद है। इस तरह से कंपनी को कोरोना काल में कुल 19,495 करोड़ रुपये के लोन का पुनर्गठन करना होगा।

Published: undefined

बैंक ने खुद ही यह खुलासा किया है कि 2020-21 के मौजूदा वित्त वर्ष में उसका कर्ज मिलने में चूक और रीस्ट्रक्चरिंग का आंकड़ा मिलाकर 60,000 करोड़ रुपये का हो सकता है। गौरतलब है कि स्टेट बैंक ने बुधवार को ही सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। इसमें यह बताया गया है कि सितंबर तिमाही के एसबीआई के मुनाफे में करीब 52 फीसदी की जबरदस्त बढ़त हुई है।

Published: undefined

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैकों और कॉरपोरेट जगत को दिसंबर 2020 तक का समय दिया है कि वे दो साल तक के लिए लोन रीस्ट्रक्चर करने के लिए आपसी डील कर लें। जो लोन रीस्ट्रक्चरिंग के तहत वर्गीकृत किए जाएंगे, उनको एनपीए नहीं माना जाएगा। लेकिन बैंक ऐसे लोन के लिए अपने बहीखाते में प्रोविजनिंग कर सकते हैं।

Published: undefined

वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही में लोन स्लिपेज लगभग 6,393 करोड़ रुपये है। एसबीआई का कहना है कि इसके अलावा अतिरिक्त प्रोफार्मा स्लिपेज 2020-21 की दूसरी तिमाही में 14,388 करोड़ रुपये है। बैंक को उम्मीद है कि चालू वर्ष की दूसरी छमाही में 20,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त स्लिपेज होगी। कुल स्लिपेज 40,781 करोड़ रुपये आंकी गई है। बैंक का कहना है कि इस समय बड़ी चुनौती विस्तारित वर्किंग कैपिटल साइकल और उद्योग के लिए नकदी प्रवाह में गिरावट से उत्पन्न हुई है। हालांकि बैंक का क्रेडिट साल दर साल 6 फीसदी बढ़ा है। चेयरमैन खारा का कहना है कि रिटेल में क्रेडिट ग्रोथ कोविड-19 से पहले के ​​स्तर पर आ गई है। हमने होम और ऑटो लोन में अच्छा ट्रैक्शन देखा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया