अर्थतंत्र

डॉलर की दहाड़ के आगे कांप रहा रुपया! कांग्रेस बोली- हानिकारक हैं मोदी जी, आपकी कृपा से देश ने स्वघोषित अमृतकाल को देखा

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कांफ्रेंस करके मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ, मोदी जी की कृपा से उनके स्वघोषित अमृतकाल में वो दिन भी देश ने देख ही लिया। भारत का रुपया अमरीकी डॉलर के मुक़ाबले 80 पार कर गया।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट जारी है। डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।

Published: undefined

मोदी जी की कृपा से उनके स्वघोषित अमृतकाल में वो दिन भी देश ने देख ही लिया

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कांफ्रेंस करके मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो देश को 2014 से पहले जो जुमले ने सुनाए गए थे, आज उसकी सच्चाई क्या है? जो इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ, मोदी जी की कृपा से उनके स्वघोषित अमृतकाल में वो दिन भी देश ने देख ही लिया। भारत का रुपया अमरीकी डॉलर के मुक़ाबले 80 पार कर गया। यह वही रुपया है जिससे प्रधानमंत्री की आबरू और प्रतिष्ठा जुड़े होने का दावा खुद मोदी जी करते थे। आज जिस तेज़ी से रुपया गिर रहा है - कहीं मोदी जी की यह मंशा तो नहीं है कि पेट्रोल की तरह इसको भी शतक लगवा दिया जाए?

उन्होंने आगे कहा कि 2014 के पहले रुपए की मजबूती के लिए मोदी जरूरी है, का दावा करने वाले प्रधानमंत्री तो हमारे रुपए के लिए बड़े हानिकारक साबित हुए। इन तथाकथित मज़बूत PM ने इतिहास में रुपए को सबसे कमजोर बना दिया। पिछले 6 महीने में रुपया 7% से ज़्यादा गिरा है। कभी कोरोना, कभी यूक्रेन-रुस की जंग के पीछे कब तक छिपते रहेंगे प्रधानमंत्री जी?

यह वही रुपया है जिसकी क़ीमत 2014 में 1 डॉलर के मुक़ाबले मात्र 58 थी और आज 80 के पार है - 8 साल में 1 डॉलर के मुक़ाबले 22 रुपए की गिरावट! प्रधानमंत्री जी अपनी उजड़ती आबरू और गिरती हुई साख की थोड़ी तो चिंता कीजिए। इस निरंतर गिरते हुए रुपए का जनता पर क्या फ़र्क़ पड़ रहा है? यह कमरतोड़ महंगाई को और बढ़ाएगा, ज़रूरी चीज़ों के दाम बढ़ेंगे, जैसे- पेट्रोल, डीज़ल और रसोई गैस।

उन्होंने कहा कि जनवरी से लेकर अभी तक RBI ने क़रीब $40 बिलियन खर्च करके रुपए को मज़बूत करने की कोशिश की है -तो आख़िर क्यों नहीं कर पा रहे हैं? क्योंकि निवेशकों को सरकार की नीतियों में रत्ती भर भी विश्वास नहीं है।

उन्होंने कहा कि एक बात साफ़ है, रुपए पर बड़ी बड़ी बातें करने वाले साहेब और उनकी चाटुकारों की फ़ौज अब जब रुपया 80 पार कर गया है - तो बिलकुल चुप हैं। पर इस सुई पटक सन्नाटे से तो काम नहीं बनेगा। यह स्वीकारना पड़ेगा कि कमजोर रुपए का सबसे बड़ा कारण एक ध्वस्त अर्थव्यवस्था-बेलगाम महंगाई है। सरकार हर बार की तरह दिशाहीन ही नज़र आती है। डर तो यह लगता है, कहीं 80, 90 पूरे सौ करने की मंशा तो नहीं है साहेब की?

उन्होंने कहा कि रूपए के लिए मोदी जी आप हानिकारक हैं। जिस रूपए को संभालना था उस रूपए को पहले आपने रिटायर किया 60 पार कराकर, फिर 75 पार कराकर मार्गदर्शक मंडल में डाला और अब 80 पार कराकर लगता है आप रूपए को शतक की तरफ बढ़ने को मजबूर कर रहे हैं

Published: undefined

कांग्रेस ने सिलसिलेवार कई ट्वीट किए

दूसरी ओर कांग्रेस ने रुपए के रिकॉर्डतोड़ गिरावट को लेकर एक बाद एक कई ट्वीट किए। कांंग्रेस ने एक ट्वीट में कहा मोदी हैं, तो मुमकिन है। तभी तो रुपए के बुरे दिन हैं। अगले ट्वीट में कहा कि जो पहले नामुमकिन था, वो मुमकिन हुआ है, रूपया अपने सबसे बुरे दौर में पहुंचा हुआ है। ये कैसा अमृतकाल है। जहां रुपया बदहाल है। रुपए पर जो पहले खूब बोलते थे, वो आजकल मौन है। लेकिन उनकी पुरानी बातों को भूला कौन है।

Published: undefined

भारतीय रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, यह चिंताजनक है: अर्थशास्त्री कौशिक बासु

अर्थशास्त्री कौशिक बासु ने कहा कि भारतीय रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर है। यह चिंताजनक है क्योंकि भारत की आधिकारिक मुद्रास्फीति अमेरिकी मुद्रास्फीति से काफी कम है। इसका मतलब है कि सामान्य परिस्थितियों में रुपये को कमजोर होने के बजाय मजबूत होना चाहिए था।

Published: undefined

गौरतलब है कि गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी रुपये में गिरावट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि रुपये का 80 पर पहुंचना अमृत काल है। उन्होंने रुपये की गिरावट पर ट्वीट करते हुए कहा था कि रुपया 40 पर: स्फूर्तिदायक, 50 पर: भारत संकट में, 70 पर: आत्मनिर्भर और 80 पर:अमृत काल।

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया था, 'अब रुपया मार्गदर्शक मंडल की उम्र को भी पार कर गया है। आगे यह और कितना गिरेगा। कब तक सरकार की विश्वसनीयता और कितनी गिरेगी। वाह मोदी जी।' बता दें कि मार्गदर्शक मंडल एक समूह का नाम है, जिसमें भाजपा के उम्रदराज नेताओं को शामिल किया जाता है।

Published: undefined

महंगी हो जाएंगी चीजें

रुपए की रिकॉर्ड गिरावट से आने वाले दिनों में आपके किचन में इस्तेमाल होने वाले सरसों और रिफाइंड तेल से लेकर गाड़ी डलने वाला पेट्रोल एवं मोबाइल और लैपटॉप सब महंगे हो जाएंगे। इसके अलावा जिन भी पैकेज्ड वस्तुओं में खाने के तेल का इस्तेमाल होता है, वो भी महंगी हो जाएंगी जैसे कि आलू के चिप्स, नमकीन वगैरह।

रुपये की कमजोरी से घर की महंगाई तो बढ़ेगी ही साथ ही भारत से जो बच्चे विदेश पढ़ने गए हैं उनके मां-बाप के लिए भी नया सिरदर्द बनेगी। विदेश में पढ़ाई कर रहे बच्चों को खर्च भी बढ़ेगा।

एक कमज़ोर रूपए का असर टीवी, फ़्रिज, मोबाइल फोन और बाक़ी तमाम इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर होगा, जिनके पुर्जे हम विदेशों से आयात करते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया