अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: रोशनी नादर को मिली HCL की कमान और बचने के लिए विजय माल्या की नई चाल

रोशनी नादर एचसीएल टोक्नोलॉजीस कंपनी की नई चेयरमैन बन गई हैं। इस बात की जानकारी कंपनी ने शुक्रवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है और भगोड़े विजय माल्या ने कहा है कि वो भारतीय बैंकों का पैसा चुकाने को तैयार है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

HCL चेयरमैन शिव नादर के इस्तीफे के बाद बेटी रोशनी संभालेंगी जिम्मेदारी

रोशनी नादर एचसीएल टोक्नोलॉजीस कंपनी की नई चेयरमैन बन गई हैं। इस बात की जानकारी कंपनी ने शुक्रवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है। 38 साल की रोशनी अब अपने पिता शिव नादर की जगह ये पद संभालेंगी। इससे पहले वह एचसीएल एंटरप्राइज की सीईओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थीं। रोशनी एचसीएल के संस्थापक शिव नादर की अकेली संतान हैं। साल 2019 में रोशनी फोर्ब्स 100 मोस्ट पावरफुल वुमन की लिस्ट में 54वें स्थान पर थीं। वहीं IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट (2019) के अनुसार रोशनी नादर भारत की सबसे अमीर महिला हैं।

इसे भी पढ़ें- डीजल के दाम में फिर लगी 'आग' और मारुति सुजुकी वैगनआर-बलेनो के वाहनों को वापस मंगाएगी

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

सेटलमेंट के तहत भारतीय बैंकों के 13960 करोड़ रुपए चुकाने को तैयार माल्या

किंगफिशर के मालिक और भगोड़े विजय माल्या ने अब बचने का नया तरीका निकाला है। विजय माल्या ने कहा है कि वो भारतीय बैंकों का पैसा चुकाने को तैयार है। विजय माल्या सटलमेंट के तहत भारतीय बैंकों का 13960 करोड़ रुपए चुकाना चाहते हैं। माल्या ने कहा है कि वो वह बैंकों को पूरा पैसा तुकाना चाहता है। दरअसल विजय माल्या के पास अब बचने का कोई तरीका नहीं बचा है। ऐसे में अब वो पैसा चुकाकर सेटलमेंट करने की कोशिश में जुट गया है। लंदन में छुपकर बैठे माल्या के प्रत्यपर्ण की कोशिशें तेज हो गई है। ब्रिटेन की अदालत से मिले झटके के बाद अब उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा है। ऐसे में अब वो बैकों का हिसाब चुकाकर सटलमेंट करके बचने की कोशिश कर रहा है। अगर सरकार उसके इस ऑफर को मानती है तो ये माल्या की अंतिम कोशिश होगी।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

डीजल फिर हुआ महंगा, पेट्रोल की कीमत 18वें दिन स्थिर

डीजल के दाम में शुक्रवार को फिर इजाफा हो गया, लेकिन पेट्रोल की कीमत लगातार 18वें दिन स्थिर रही। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल का दाम फिर 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है। कोलकाता और मुंबई में डीजल के दाम में 16 पैसे जबकि चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन पहले गुरुवार को डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया था। डीजल की कीमत दिल्ली में पेट्रोल के मुकाबले 92 पैसे प्रति लीटर अधिक हो गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव लगातार 18वें दिन पूर्ववत क्रमश: 80.43 रुपये, 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर बना रहा। लेनिक चारों महानगरों में डीजल की कीमत शुक्रवार को बढ़कर क्रमश: 81.35 रुपये, 76.49 रुपये, 79.56 रुपये और 78.37 रुपये प्रति लीटर हो गई।

Published: undefined

तेल की कीमतों में राहत की संभावना नहीं

गूगल ने लॉन्च किया इंटरैक्टिव वीडियो शॉपिंग प्लेटफॉर्म शॉपलूप

गूगल ने शॉपलूप नामक एक इंटरैक्टिव वीडियो शॉपिंग प्लेटफॉर्म लान्च किया है, जिससे लोग बगैर किसी दुकान में जाए उन उत्पादों की जांच परख कर सकते हैं जिन्हें वे असल जिंदगी में खरीदना चाहते हैं। गुरुवार को कंपनी ने एक बयान में कहा, प्रायोगिक परियोजनाओं के लिए -एरिया 120- नाम गूगल के इन-हाउस लैब द्वारा इस ऐप को विकसित किया गया है, जो मोबाइल पर अब उपलब्ध है और इसके डेस्कटॉप वर्जन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस ऐप की मदद से आप उत्पादों की समीक्षा कर सकते हैं, उसे ट्राय कर सकते हैं, उसके बारे में दूसरों को बता सकते हैं या वीडियोज से सीधे तौर पर इन्हें खरीदने के लिए अन्य क्रेताओं की मदद भी कर सकते हैं। शॉपलूप के सभी वीडियोज की अवधि 90 सेकेंड से भी कम की है। यह एक मनोरंजक तरीके से नए-नए उत्पादों के बारे में जानने की दिशा में खरीददारों के लिए मददगार है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

सरकार ने जारी की 1377 फ्रॉड निर्यातकों की लिस्ट

भारत सरकार ने जोखिमपूर्ण निर्यातकों की एक सूची जारी की है जिन्होंने आईजीएसटी के दावों के माध्यम से राज्य के खजाने को नुकसान पहुंचाया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, 1377 निर्यातकों ने धोखाधड़ी के जरिए आईजीएसटी रिफंड के लिए 1,875 करोड़ रुपये का दावा किया है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक ऐसे निर्यातकों का व्यापार स्थान ट्रेस नहीं किया जा सका है। धोखाधड़ी करने वाले कुल 1377 निर्यातकों ने आईजीएसटी रिफंड के लिए 1,875 करोड़ रुपये का दावा किया है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक ऐसे निर्यातकों का व्यापार स्थान ट्रेस नहीं किया जा सका है। अब ये एक्सपोर्टर अपने व्यापारिक ठिकानों से लापता हो गए हैं । जोखिम भरे निर्यातकों में 7 निर्यातक ऐसे भी भी शामिल हैं जिन्हें 'स्टार निर्यातकों' के रूप में मान्यता मिली थी।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined