अर्थतंत्र

विदेशी संकेतों से सोना और चांदी में आई तेजी, लेकिन घरेलू मांग सुस्त

28 दिसंबर को ‘घेरलू वायदा और हाजिर बाजार’ में सोना और चांदी की कीमतों में जोरदार इजाफा देखा गया। विदेशी बाजार में सोने और चांदी में आई तेजी की वजह से घेरलू सर्राफा बाजार में भी तेजी का रुख बना हुआ है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया सोना और चांदी के कारोबार में तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में आई जोरदार तेजी के बाद भारत में भी सोने और चांदी की चमक बढ़ गई है। 28 दिसंबर को घेरलू वायदा एवं हाजिर बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार इजाफा देखा गया। दोपहर में दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में सोने के हाजिर भाव में 150 से 175 रुपये प्रति दस ग्राम की मजबूती दर्ज की गई, तो चांदी में भी 300 से 400 रुपये की तेजी का कारोबार रहा। केडिया कमोडिटीज के विजय केडिया के मुताबिक, “डॉलर में आई गिरावट के चलते बुलियन में तेजी आई है। सोना को डॉलर में आई गिरावट का सपोर्ट मिल रहा है। विदेशी बाजार में सोने और चांदी में आई तेजी का ही असर है कि घेरलू सर्राफा बाजार में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है।"

हालांकि, बाजार के जानकारों का कहना है कि साल के अंत में आमतौर पर निवेशक अपने पोजीशन की रिसेट्टलिंग करते हैं। इसीलिए तेजी का सिलसिला देखा जा रहा है। इसके अलावा बुलियन को मध्यपूर्व में तनाव की स्थिति से भी सहारा मिला है।

मुंबई की ‘कामट्रेड्स रिसर्च’ के डायरेक्टर गणशेकर त्यागराजन भी मानते हैं कि घरेलू बाजार में सोने और चांदी में आयी तेजी विदेशी बाजार से ही प्रेरित है, क्योंकि घरेलू मांग अभी सुस्त है। उन्होंने कहा, "अमेरिकी सेंट्रल बैंक, फेडरल रिजर्व द्वारा पिछले दिनों ब्याज दर में बढ़ोतरी के बाद से विदेशी बाजार में सोने की कीमत में लगातार तेजी देखी जा रही है। घरेलू बाजार में भी तेजी विदेशी संकेतों से प्रेरित है, क्योंकि घरेलू मांग अभी सुस्त है। शादी-ब्याह का सीजन 15 जनवरी से शुरू होगा उसके बाद ही थोड़ी बहुत तेजी आएगी। शेयर बाजार में पिछले दिनों जबरदस्त तेजी रही है, जिससे सोने में निवेश के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी कम रही है।"

हालांकि, केडिया ने बताया कि आज घेरलू बाजार में भी रुपये में कमजोरी से एमसीएक्स पर सोने व चांदी में तेजी देखी जा रही है। उन्होंने कहा, "रुपये में आई गिरावट से बुलियन को सपोर्ट मिला है।"
बाजार के जानकारों के मुताबिक चीन में नये साल के मौके पर सोने की खरीदारी लोग ठीक वैसे ही करते हैं जैसे हमारे यहां दीपावली पर सोने और चांदी की खरीदारी होती है। लिहाजा, सोने और चांदी में इस साल के अंत में आई तेजी आगे भी बरकार रह सकती है। जिसका मतलब हुआ कि 2018 में भी सोने व चांदी में मजबूती कायम रहने की उम्मीद है।

भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी में समाप्त होने वाले सोने के सौदे में 28 दिसंबर को दोपहर बाद 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 29,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था। इससे पहले गुरुवार की सुबह 28,970 रुपये से मजबूत शुरुआत के साथ वायदे में 29,078 रुपये तक का उछाल आया। एमसीएक्स पर चांदी का मार्च वायदा भी मजबूती के साथ 38,756 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला और 38,928 तक उछला।

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स में सोना के फरवरी वायदे में गुरुवार को भारतीय समयानुसार 13.17 बजे 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 1,295.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था। सिंगापुर में सोने का हाजिर भाव 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 1,292.79 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के मार्च वायदे में 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 16.84 सेंट प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।

दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी गुरुवार को सोने का भाव पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 175 रुपये की तेजी के साथ 30,300 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा था। वहीं, चांदी का कारोबार भी 335 रुपये की उछाल के साथ 39,465 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा था। वहीं, मुंबई के हाजिर बाजार में सोना पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 145 रुपये की बढ़त के साथ 30,310 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा था। वहीं, चांदी में 310 रुपये की उछाल के साथ 39,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार चल रहा था। अहमदाबाद में सोने का भाव पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 150 रुपये की तेजी के साथ 30,255 रुपये प्रति दस ग्राम पर चल रहा था। वहीं, चांदी में 410 रुपये की उछाल के साथ 39,410 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार चल रहा था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया