भारत की खुदरा मुद्रास्फीति, जिसे उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) द्वारा मापा जाता है, देश भर में खाद्य वस्तुओं की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के कारण जून में बढ़कर 4.81 प्रतिशत पर पहुंच गई। बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून में खाद्य मुद्रास्फीति 4.49 फीसदी रही, जो तीन महीने का उच्चतम स्तर है।
Published: undefined
इससे पहले मई में खुदरा महंगाई दर 4.31 फीसदी थी, जबकि खाद्य महंगाई दर 2.96 फीसदी थी। देश में अनाज, मांस और मछली, अंडे, दूध, हरी सब्जियों, दाल, मसाले, कपड़े और ईंधन समेत हर तरह की वस्तुओं की कीमतें मई की तुलना में जून में तेजी से बढ़ीं।
Published: undefined
पिछले साल जून 2022 में खुदरा महंगाई दर 7.01 फीसदी और खाद्य महंगाई दर 7.75 फीसदी पर थी। हालांकि, जून में खुदरा मुद्रास्फीति में वृद्धि के बावजूद, यह लगातार चौथा महीना था जब सीपीआई-आधारित मुद्रास्फीति आरबीआई के टारगेट से नीचे रही, जो 2 से 6 प्रतिशत के बीच है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined