अग्रणी इंश्योरटेक प्लेटफॉर्म पॉलिसी बाजार ने स्वीकार किया है कि पिछले हफ्ते साइबर सुरक्षा की घटना से वह प्रभावित हुआ था, लेकिन कोई महत्वपूर्ण ग्राहक डेटा उजागर नहीं हुआ। एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कई बीमा योग्य कवरेज बेचने वाले प्लेटफॉर्म ने कहा कि 19 जुलाई को पॉलिसी बाजार आईटी सिस्टम में कुछ कमजोरियों की पहचान की गई थी और वही 'अवैध और अनधिकृत पहुंच' के अधीन थे।
Published: undefined
90 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ने कहा कि पहचानी गई कमजोरियों को ठीक कर दिया गया है और सिस्टम का गहन ऑडिट शुरू कर दिया गया है।
कंपनी ने कहा, "इस मामले की सूचना सुरक्षा टीम द्वारा समीक्षा की जा रही है। हालांकि हम एक विस्तृत समीक्षा करने की प्रक्रिया में हैं, हमारी समीक्षा में पाया गया है कि कोई महत्वपूर्ण ग्राहक डेटा उजागर नहीं हुआ है।"
Published: undefined
पॉलिसी बाजार ने कहा कि वह उपयुक्त अधिकारियों तक पहुंच गया है और कानून के अनुसार उचित सहारा ले रहा है। कंपनी ने आगे कहा, "हम लागू कानूनों के अनुसार इस पर और अपडेट जारी करेंगे।"
जून 2008 में यशीश दहिया, आलोक बंसल और अवनीश निर्जर द्वारा स्थापित, पॉलिसीबाजार पीबी फिनटेक लिमिटेड की प्रमुख सहायक कंपनी है, जिसके पास क्रेडिट प्रोडक्ट एग्रीगेटर पैसाबाजार भी है।
Published: undefined
केंद्र सरकार ने हाल ही में इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-in) को शुरुआत की है, जिसमें साइबर अटैक से जुड़ी सभी जानकारी देना जरूरी किया गया है। इसके लिए एक गाइलाइन भी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि साइबर अटैक के छह घंटे के अंदर उसे जानकारी देना है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined