सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 1,255.41 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ अर्जित किया है। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में उसका कुल राजस्व 28,579।27 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 21,294.03 करोड़ रुपये था। उसका मुनाफा 2022-23 की पहली तिमाही के मुकाबले चार गुना होकर 2023-24 की पहली तिमाही में 1,255.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (जीएनपीए) 30 जून को 70,899.34 करोड़ रुपये रही। यह 30 जून 2022 को 90,167.10 करोड़ रुपये थी। इसकी प्रकार शुद्ध एनपीए भी एक साल पहले के 31,744.31 करोड़ रुपये से घटकर 17,129.47 करोड़ रुपये रह गया।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान, पीएनबी ने बसल-III के अनुरूप टियर-II बांड जारी करके 3,090 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके अलावा, इसी अवधि के दौरान, बैंक ने परिपक्वता के कारण 500 करोड़ रुपये के बेसल-III अनुपालन टियर-II बांड भुनाए हैं। बैंक के पास कुल जमा इस साल 30 जून को 12,97,905.21 करोड़ रुपये था जबकि उसका ऋण पोर्टफोलियो 8,63,731.70 करोड़ रुपये था। वेतन संशोधन (1 नवंबर 2022 से देय) पर द्विपक्षीय समझौते के लंबित निपटान के लिए 30 जून 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान 283.84 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। इस संबंध में बैंक का कुल प्रावधान 30 जून 2023 तक 743.35 करोड़ रुपये है।
Published: undefined
ऑनलाइन फूड-डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी और प्राइवेट बैकों में से एक एचडीएफसी बैंक ने बुधवार को स्विगी-एचडीएफसी बैंक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की। स्विगी का पहला को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड मास्टरकार्ड के पेमेंट नेटवर्क पर होस्ट किया जाएगा। कंपनी के अनुसार, क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों को स्विगी समेत अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पुरस्कार और लाभ प्रदान करेगा। स्विगी के मुख्य वित्तीय अधिकारी राहुल बोथरा ने एक बयान में कहा, ''हम मानते हैं कि आधुनिक उपभोक्ता सक्रिय रूप से पुरस्कार, ऑफर और कैशबैक प्रोग्राम की तलाश करते हैं जो उनके खर्च में मूल्य जोड़ते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, हमने एचडीएफसी बैंक और मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी में कार्ड लॉन्च किया है, जो विभिन्न श्रेणियों में रोजमर्रा की खरीदारी को अधिक फायदेमंद और सुविधाजनक बनाता है।''
क्रेडिट कार्ड यूजर्स कई प्रकार के लाभों को अनलॉक करने में सक्षम होंगे, जिसमें स्विगी द्वारा फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स ग्रॉसरी डिलीवरी, बाहर खाने आदि के खर्च पर 10 प्रतिशत कैशबैक शामिल है। कंपनी ने कहा कि कार्डधारकों को कई प्लेटफार्मों पर खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा, जिसमें अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, नायका, ओला, उबर, फार्मईजी, नेटमेड्स, बुकमायशो और कई अन्य प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शामिल हैं। एचडीएफसी बैंक के भुगतान व्यवसाय, उपभोक्ता वित्त, प्रौद्योगिकी और डिजिटल बैंकिंग के कंट्री हेड पराग राव ने एक बयान में कहा, ''डाइनिंग और ग्रॉसरी कस्टमर की रोजमर्रा जरूरतों को देखते हुए हम सुविधाओं को बेहतरीन मूल्य के साथ प्रदान कर रहे हैं। कार्डधारक उत्पादों और सेवाओं की एक श्रृंखला पर खास डील का आनंद ले सकेंगे।''
Published: undefined
बजट एयरलाइंस गो फर्स्ट की सर्विस अब कभी भी दोबारा शुरू हो सकती है। कंपनी की टेस्ट फ्लाइट सक्सेसफुल रही है। गो फर्स्ट की सर्विस 3 मई से बंद है। कंपनी के लगभग दिवालिया होने के कगार पर पहुंचने के बाद गो फर्स्ट ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से राहत की मांग की थी, जिसके बाद एनसीएलटी ने कंपनी की बात मानते हुए उसे एक और मौका देना स्वीकार कर लिया। गो फर्स्ट ने एक ट्वीट में कहा, ‘ लंबे और उम्मीद भरे इंतजार के बाद, हम आकाश में शोर मचाने को G8 के साथ फिर तैयार हैं। हम काफी खुश हैं कि हमारी टेस्ट फ्लाइट सक्सेसफुल रही है। ये हमारे रनवे पर वापस लौटने का संकेत है।’
गो फर्स्ट की टेस्ट फ्लाइट से जुड़ी जानकारी ऐसे वक्त आई है, जब कंपनी ने अपनी सर्विस को 25 जुलाई तक बैन रखा था। कंपनी ने पैसेंजर्स को जानकारी दी थी कि ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से वह अपनी फ्लाइट सर्विस को बंद रखी है। अब कंपनी का कहना है कि वह फ्लाइट्स के लिए जल्द टिकट बुकिंग शुरू करेगी।
Published: undefined
मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 150 रुपये की तेजी के साथ 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी भी 300 रुपये उछलकर 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
बुधवार को डॉलर इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100.75 के लेवल पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि एफओएमसी की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे सोने की कीमतों में तेजी आई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined