पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पंजाब नेशनल बैंक 75वें स्वतंत्रता के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर की पेशकश कर रहा है। Punjab National Bank ने 30 सितंबर 2021 तक ग्राहकों से होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस और डॉक्युमेंटेशन चार्ज पूरी तरह माफ करने का फैसला लिया है। यानी कि आपको 30 सितंबर तक होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस और डॉक्युमेंटेशन चार्ज नहीं देने होंगे। PNB इससे पहले तक होम लोन का 0.50 फीसदी प्रोसेसिंग और डॉक्युमेंटेशन चार्ज के रूप में लेता था। लेकिन अब यह पूरी तरह फ्री रहेगी. बता दें कि PNB अपने ग्राहकों को 6.80% पर होम लोन दे रहा है। आपको बता दें कि जब कोई बैंक होम लोन देता है, तब ग्राहक को इसके लिए प्रोसेसिंग फीस देनी होती है और इसका भुगतान एक ही बार किया जाता है।
Published: undefined
घरेलू इक्विटी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की होल्डिंग्स का मूल्य जून तिमाही के अंत तक बढ़कर 592 अरब डॉलर पहुंच गया है। इसमें मार्च तिमाही के मुकाबले 7 प्रतिशत की बढ़त रही है। ये जानकारी मॉर्निंगस्टार की रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू शेयर बाजार के शानदार प्रदर्शन की वजह से ऐसा संभव हुआ है। मार्च तिमाही के अंत तक निवेश का कुल मूल्य 552 अरब डॉलर था। वहीं पिछले साल की जून तिमाही में घरेलू इक्विटी में एफपीआई निवेश 344 अरब डॉलर रहा।
Published: undefined
अरब अमीरात ने IndiGo की फ्लाइट्स का संचालन 24 अगस्त तक के लिए सस्पेंड कर दिया है। IndiGo ने भी इस खबर पर सहमति जताई है। सूत्रों ने सीएनबीसी टीवी-18 को बताया कि यूएई ने इंडिगो के परिचालन पर एक सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। सूत्रों ने कहा कि कई यात्रियों के एयरपोर्ट पर अनिवार्य आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरने के बाद लगाया गया है। इंडिगो ने कहा, “हमने अपने सभी यात्रियों को सूचित कर दिया है और एक बार परिचालन फिर से शुरू करने के बाद रिफंड या दूसरी फ्लाइट्स में उनकी सीट एडजस्ट की कोशिश करेंगे।” UAE सरकार के नए हेल्थ गाइडलाइंस के मुताबिक, प्लेन में बैठने से 6 घंटे पहले हर पैसेंजर के पास RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी है।
Published: undefined
टाटा समूह की इस्पात सहायक कंपनी टाटा स्टील अपने सभी यूनिट्स के कर्मचारियों को वार्षिक बोनस के रूप में कुल ₹270.28 करोड़ का भुगतान करेगी। PTI की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2020-2021 के लिए वार्षिक बोनस के भुगतान के लिए टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच बुधवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसके मुताबिक, 270.28 करोड़ रुपये बतौर बोनस कंपनी के कुल 23 हजार कर्मचारियों के बीच बांटे जायेंगे। इनमें जमशेदपुर प्लांट के साथ ट्यूब डिवीजन के 12,558 कर्मचारियों को 158.31 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसमें न्यूनतम और अधिकतम वार्षिक बोनस क्रमशः ₹34,920 और ₹3,59,029 होगा. वहीं, 111.97 करोड़ रुपये कलिंगानगर प्लांट, मार्केटिंग एंड सेल्स, नोवामुंडी, जामाडोबा, झरिया और बोकारो माइंस के 10,442 कर्मचारियों के खाते में जायेंगे।
Published: undefined
इंटेल इंडिया ने गुरुवार को देश में उद्योग 4.0 परिवर्तन को तेज करने पर ध्यान देने के साथ-साथ अपनी तरह का पहला उद्योग-प्रौद्योगिकी गठबंधन प्लगिन एलायंस लॉन्च किया है। एलायंस, सोसाइटी फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप, आईआईडी बॉम्बे के सहयोग से, बड़े उद्यमों, छोटे और मीयूडीम उद्यमों (एसएमई), प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाताओं, सिस्टम इंटीग्रेटर्स, स्टार्टअप्स, स्टार्टअप इकोसिस्टम का प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्यों को एक साथ लाने का लक्ष्य है। प्लगइन एलायंस का उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), मशीन विजन, संवर्धित वास्तविकता और आभासी वास्तविकता (एआर , वीआर), रोबोटिक्स, साइबर सुरक्षा, 5 जी और एज, उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली (एडीएएस) और गतिशीलता में फैले उभरते प्रौद्योगिकी समाधानों को आगे बढ़ाना है। और अन्य भविष्य की उभरती प्रौद्योगिकियां डिजिटल परिवर्तन में तेजी लाने में मदद करेगी। इंटेल इंडिया के कंट्री हेड निवृति राय और इंटेल फाउंड्री सर्विसेज के उपाध्यक्ष ने एक बयान में कहा, उद्योगों और व्यवसायों में डिजिटलीकरण केंद्र स्तर पर ले जाने के साथ, इंटेल डिजिटल परिवर्तन को चलाने के लिए भारत पारिस्थितिकी तंत्र के साथ साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्लगइन एलायंस पारिस्थितिकी तंत्र के प्रमुख घटकों को एक मंच पर एक साथ लाता है ताकि स्मार्ट औद्योगिक खोजने, नवाचार करने, निर्माण करने, अपनाने और स्केल करने के लिए एक मंच पर लाया जा सके।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined