अर्थतंत्र

प्याज ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आगे भी राहत की उम्मीद नहीं, कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला

प्याज की कीमतों ने एक बार फिर से शतक जड़ दिया है। देश कई हिस्सों में प्याज की कीमत एक 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। वहीं अफगानिस्तान से आने वाले प्याज की क्वालिटी अच्छी नहीं है जिस वजह से व्यापारी इसे नहीं खरीद रहे हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

प्याज की कीमतों ने एक बार फिर से शतक जड़ दिया है। देश कई हिस्सों में प्याज की कीमत एक 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। वहीं अफगानिस्तान से आने वाले प्याज की क्वालिटी अच्छी नहीं है जिस वजह से व्यापारी इसे नहीं खरीद रहे हैं। ऐसे में आगे भी प्याज की कीमतों में कमी आने की उम्मीद नहीं है। फिलहाल राजधानी दिल्ली में हर दिन 1500-2000 टन प्याज की आवक हो रही है।

Published: 28 Nov 2019, 2:00 PM IST

प्याज की कीतमों पर मौसम के बदले मिजाज का भी असर पड़ा है। मंडियों में भी प्याज की कमी है। फिलहाल थोक बाजार में प्याज का भाव 35 रुपए से 60 रुपए प्रति किलो है। वहीं खुदरा बजार में प्याज ने भी से सैंकड़ा जड़ दिया है। खुदरा बाजार में 90 से 100 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। प्याज की कीमतों को काबू करने के लिए अफगानिस्तान से आयात किया जा रहा है, लेकिन क्वालिटी खराब होने की वजह से कारोबारी खरीदना नहीं चाहते। वहीं रही सही कसर खराब मौसम ने पूरी कर दी है। प्याज की खेप दिल्ली तक पहुंच नहीं रहा है।

Published: 28 Nov 2019, 2:00 PM IST

दिल्ली में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक से प्याज आता है। लेकिन अभी सिर्फ राजस्थान के अलवर से ही प्याज दिल्ली पहुंच रहा है। अनुमान के मुताबिक राजधानी में प्रति दिन 4 से 5 हजार टन प्याज आता है, लेकिन इन दिनों1500-2000 टन ही प्याज आ रहा है। अफगानिस्तान से 140 टन प्याज आया है, जो 35 रुपये प्रति किलो है, लेकिन इसकी क्वालिटी बेहद खराब है।

Published: 28 Nov 2019, 2:00 PM IST

प्याज के अलावा दूसरी सब्जियों के भाव भी आसमान पर है। बाजार में नए आलू आ गए हैं लेकिन कीमतों में अब भी कमी नहीं आई है। खुदरा बाजार में आलू 30 रुपये प्रति किलो तक मिल रहा है। इसी तरह अन्य सब्जियों की बात करें तो मटर 80 रुपये तो घीया और तोरी 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।। टमाटर के भाव कुछ कम हुए है लेकिन इसकी कीमत भी खुदरा बाजार में 40 रुपये प्रति किलो से कम नहीं है। परवल 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

Published: 28 Nov 2019, 2:00 PM IST

खुदरा बाजार में प्याज की आसमान छूती कीमतों पर कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि कमोडिटी मूल्य नियंत्रण मोदी सरकार के वश के बाहर हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद पी.एल. पुनिया ने आईएएनएस से कहा कि प्याज 120 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मिल रहा है, लेकिन सरकार इस अकल्पनीय मूल्य वृद्धि से पूरी तरह अनजान लग रही है।

कांग्रेस नेता पुनिया ने कहा, "वे (बीजेपी नेता) कॉर्पोरेट पर उपकार करने के लिए बाध्य हैं और उन्हें राहत पहुंचा रहे हैं। हालांकि उन्हें बाजार में इस मंहगाई से और आम आदमी की स्थिति से कोई परेशानी नहीं है।" पुनिया के अनुसार, अन्य कमोडिटी वस्तुओं की कीमतें भी पिछले कुछ सप्ताहों में बढ़ी हैं।

Published: 28 Nov 2019, 2:00 PM IST

पुनिया ने कहा, "ऐसी परिस्थिति में भी वित्तमंत्री ने यह स्वीकार नहीं किया है कि देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है। कोई निम्न और मध्यम वर्ग के लिए परेशानी खड़ी करने वाले ऐसे मुद्दों को नजरंदाज नहीं कर सकता।"

इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र पर राष्ट्रीय राजधानी में नियंत्रित कीमतों पर प्याज की आपूर्ति रोकने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली में नियंत्रित कीमतों पर प्याज की आपूर्ति बहाल करने के लिए केंद्र को पत्र लिखेंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: 28 Nov 2019, 2:00 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 28 Nov 2019, 2:00 PM IST