अर्थतंत्र

आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को एक और झटका, अगस्त में औद्योगिक उत्पादन गिरकर 1.1 फीसदी हुई

अर्थव्यवस्था को लेकर अब एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है जो मोदी सरकार की परेशानी बढ़ा दी है। मैन्यूफैक्चरिंग, पावर और माइनिंगसेक्टर के खराब प्रदर्शन की वजह से अगस्त महीने में औद्योगिक उत्पादन में 1.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मोदी सरकार लगातार दावे करती आ रही है कि देश की आर्थिक मंदी नहीं है। लेकिन हाल ही में आर्थिक मोर्च पर मोदी सरकार को एक के बाद एक झटके लगे हैं। अब ताजे आंकड़े बता रहे हैं कि देश मंदी के दौर में दाखिल हो चुका है। आंकड़ों के मुताबिक, औद्योगिक उत्पादन में 1.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

Published: 11 Oct 2019, 7:53 PM IST

सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, आईआईपी में करीब 77 फीसदी का योगदान रखने वाले मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन अगस्त 2019 में 1.1 फीसदी गिर गया, जबकि अगस्त 2018 में इसमें 4.8 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई थी।

Published: 11 Oct 2019, 7:53 PM IST

अर्थव्यवस्था को सुस्ती से उबारने के लिए मोदी सरकार बीते दिनों कई ताबड़तोड़ फैसले लिए। लेकिन इसके बावजूद इंडस्ट्री की रफ्तार में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है। त्योहारी सीजन के बावजूद इंडस्ट्री खासकर ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में अभी तक खास डिमांड नहीं देखी गई है। यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में लगातार 11वें महीने गिरावट दर्ज की गई है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) ने सितंबर महीने की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। आकड़ों के मुताबिक, यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री सितंबर में 23.69 प्रतिशत से घटकर 2 लाख 23 हजार 317 यूनिट रह गई। पिछले साल इस महीने में 2 लाख 92 हजार 660 यात्री वाहन बिके थे।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार को एक और झटका, ऑटो सेक्टर में लगातार 11वें महीने गिरावट, सितंबर में 24% गिरी यात्री वाहनों की बिक्री

Published: 11 Oct 2019, 7:53 PM IST

आंकड़ों के अनुसार, सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री 22.41 प्रतिशत से घटकर 20 लाख 04 हजार 932 यूनिट रह गई। पिछले साल इसी महीने में 25 लाख 84 हजार 62 वाहन बिके थे।

हाल ही में मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज ने 2019-20 में भारत के जीडीपी की वृद्धि दर का अनुमान 6.20 फीसदी से घटाकर 5.80 फीसदी कर दिया। मूडीज का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था नरमी से काफी प्रभावित है और इसके कुछ कारक दीर्घकालिक असर वाले हैं।

इसे भी पढ़ें: भारी बेरोजगारी और गांवों की बदहाली के चलते मूडीज ने घटाया ग्रोथ का अनुमान, कहा- ऐसा ही रहा तो होंगे गंभीर नतीजे

Published: 11 Oct 2019, 7:53 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 11 Oct 2019, 7:53 PM IST