केंद्र ने सोमवार को 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) योजना के तहत जमा पर 8.15 प्रतिशत ब्याज दर की मंजूरी दे दी। ईपीएफओ ने 28 मार्च को अपने छह करोड़ से अधिक ग्राहकों को 2022-23 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया था। परंपरा के अनुसार, श्रम मंत्रालय ब्याज दर की सिफारिशों को अनुसमर्थन के लिए वित्त मंत्रालय को भेजता है।
Published: undefined
एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो को पूरी तरह बदल दिया है। अब ट्विटर पर नीली चिड़िया की जगह X दिखाई दे रहा है। मस्क ने कल ही कहा था कि वह ट्विटर का लोगो बदलकर X करने जा रहे हैं। उन्होंने ट्विटर के हेडक्वॉर्टर पर नए लोगो की प्रोजेक्टेड तस्वीर वाली फोटो भी ट्विटर पर शेयर की है। एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने और चलाने के लिए जिस कंपनी का निर्माण किया था उसका नाम X होल्डिंग्स है। मस्क ने रविवार को ट्विटर के ऑडियो लाइवस्ट्रीम पर घोषणा की थी कि वह ट्विटर का लोगो बदलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि इसे बहुत पहले बदल दिया जाना चाहिए था और वह इस देरी के लिए के लिए माफी मांगते हैं। इसके कुछ देर बाद उन्होंने कंपनी के नए लोगो के बारे में बताते हुए ट्विटर के कर्मचारियों को एक ईमेल भी भेजा था।
Published: undefined
भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी लाल निशान पर बंद हुआ। लगातार दूसरे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 299.48 (0.45%) अंकों की गिरावट के साथ 66,384.78 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 72.65 (0.37%) अंक टूटकर 19,672.35 अंकों पर क्लोज हुआ। सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली दिखी। मेटल और बैंकिंग सेक्टर के शेयर भी कमजोरी के साथ बंद हुए।
Published: undefined
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,963 डॉलर प्रति औंस और 24.60 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे। गांधी ने कहा कि फेडरल रिजर्व की बुधवार को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक से पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से सोने की कीमतों में मामूली बदलाव के साथ उतार-चढ़ाव भरा कारोबार हुआ।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined