दिवाली पर खास मुहूर्त ट्रेडिंग ओपेनिंग शनादार रही है। सेंसेक्स 400 अंक से ऊपर की बढ़त पर खुला, जबकि निफ्टी 12800 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलने पर सेंसेक्स में 370 अंकों की तेजी देखी गई और यह लाइफ टाइम हाई 43,830 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 105 अंक मजबूत होकर 12825 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया।
मुहूर्त ट्रेडिंग क्या होती है?
दिवाली के साथ हिन्दू नववर्ष की भी शुरुआत होती है। इस बार दिवाली के साथ संवत् 2077 शुरू होने जा रहा है। भारतीय परंपरा के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में दीपावली के साथ ही नए कारोबारी साल की शुरुआत होती है। शुभ मुहूर्त पर शेयर बाजार के कारोबारी स्पेशल शेयर ट्रेडिंग करते हैं। इसे मुहूर्त ट्रेडिंग भी कहा जाता है।
Published: undefined
विदेशी मुद्रा भंडार 568 बिलयन डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6 नवंबर को खत्म हफ्ते के दौरान 7.779 बिलियन डॉलर चढ़कर 568.494 बिलियन डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। उससे पिछले हफ्ते यानी 30 अक्टूबर को यह 1.83 करोड़ डॉलर मजबूत होकर 560.715 अरब डॉलर पर था। इस साल पांच जून को खत्म हफ्ते के दौरान देश के विदेशी मुद्रा भंडार ने पहली बार 500 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया था। आरबीआइ के अनुसार, 6 नवंबर को खत्म हफ्ते के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में बड़ी बढ़ोतरी का फायदा विदेशी मुद्रा भंडार पर दिखा, जिससे यह 568 बिलियन डॉलर के ऊपर पहुंचा। समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 6.403 बिलियन डॉलर चढ़कर 524.742 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई।
Published: undefined
जोमैटो ने 6 निवेशकों से 19.5 करोड़ डॉलर जुटाए
इन्फो एज की कंपनी जोमैटो ने लक्जर, कोरा और स्टीडव्यू समेत 6 निवेशकों से 19.5 करोड़ डॉलर यानी 1,455.4 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके हिसाब से जोमैटो का मूल्यांकन 3.6 अरब डॉलर बैठता है। इन्फो एज ने कहा, “जोमैटो ने छह विभिन्न निवेशकों से 19.5 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण पूरा कर लिया है। इस निवेश के बाद जोमैटो का मूल्यांकन 3.6 अरब डॉलर बैठता है।”
Published: undefined
प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक एसके मिश्रा का कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। सरकार ने आधिकारिक तौर पर मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने की पुष्टि की है। वित्त मंत्रालय के अधीन राजस्व विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि मिश्रा की नियुक्ति के लिए वर्ष 2018 में जारी आदेश में संशोधन किया गया है। इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक पद पर संजय कुमार मिश्रा की नियुक्ति के लिए 19 नवंबर 2018 को जारी आदेश में संशोधन को मंजूरी दे दी है।
60 साल के संजय कुमार मिश्रा 1984 बैच के आयकर कैडर में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं। 19 नवंबर 2018 को उन्हें ईडी का निदेशक नियुक्त किया गया था। ईडी निदेशक का निश्चित कार्यकाल 2 साल होने की वजह से उनका कार्यकाल अगले हफ्ते खत्म हो रहा था।
Published: undefined
भव्य शादी को लेकर टैक्स चुराने की जांच में शामिल हुए पाक कारोबारी
पाकिस्तान के फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (एफबीआर) ने एक व्यवसायी पर अपनी शुरूआती जांच पूरी कर ली है, जिसने पंजाब प्रांत में आयोजित अपनी बेटी की शादी में कथित तौर पर दो सौ करोड़ पाकिस्तानी रुपये खर्चे थे। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एफबीआई की तरफ से शुक्रवार को उस व्यवसायी को अपनी आय के स्त्रोत पर विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है और साथ ही उसके अब तक चुकाए गए और न चुकाए गए करों पर भी गौर फरमाया जाएगा और अगर कर चोरी का मामला सामने आता है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मास्टर टाइल्स के नाम पर यह शख्स टाइल्स का व्यापार करता है, जिसने लाहौर में बसे एक शानदार कंट्री क्लब में 1.5 करोड़ रुपये खर्चे हैं। शादी की तमाम रस्मों के लिए शख्स ने इसे 120 दिनों के लिए बुक किया था। रिपोर्ट में कहा गया कि इसके अलावा, शादी की तैयारियों के लिए एक इवेंट मैनेजमेंट को दो करोड़ रुपये दिए गए थे। साज-सजावट और फूलों में भी इतने ही पैसे लगाए गए थे। आतिशबाजियों में एक करोड़ और फोटोग्राफी में 95 लाख रुपये का बजट बना था।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined