प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने शनिवार को इसके निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगाने की घोषणा की। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यह शुल्क तत्काल लागू हो गया है जो 31 दिसंबर 2023 तक प्रभावी रहेगा।
Published: undefined
पिछले कुछ सप्ताह में प्याज, आलू और टमाटर समेत कई सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।केंद्र सरकार ने नेफेड और एनसीसीएफ के आउटलेट्स में 20 अगस्त से टमाटर के भाव घटाकर 40 रुपये प्रति किलोग्राम करने के निर्णय लिया है।
Published: undefined
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने शुक्रवार को फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि 14 जुलाई से अब तक नेफेड और एनसीसीएफ द्वारा सस्ते दाम पर बेचने के लिए 15 लाख किलोग्राम से अधिक टमाटर खरीदे जा चुके हैं।
Published: undefined
पिछले एक महीने में दोनों एजेंसियों द्वारा देश भर में दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे स्थानों पर रियायती दरों पर टमाटर बेचे गए हैं। खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों के कारण जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति में भी बढ़ोतरी हुई थी और यह 7.44 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। खाद्य मुद्रास्फीति 11.51 प्रतिशत हो गई थी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined